प्रधान जिला न्यायाधीश ने छात्राओं से किया संवाद
दमोह। शहर के सभी प्रमुख स्कूलों में विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में न्यायाधीशगणों के साथ प्रधान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने बच्चों के साथ स्वच्छता सुरक्षा एवं कैरियर निर्माण पर विद्यालय की छात्राओं के साथ बात की।
जनसुनवाई में 185 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह। जिले भर से आये नागरिकों ने आज जनसुनवाई में अपनी समस्याएं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष रखी। इस दौरान 16 पुनरावृत्ति आवेदन और सामान्य जनसुवाई में 185 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान 30 आधार कार्ड 03 आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन प्राप्त हुए एवं 142 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह ठाकुर और लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
हिरदेपुर ग्राम से निकलकर युवक पंहुचा अमेरिका.. दमोह। हिरदेपुर जैसे छोटे ग्राम से कैरियर के लिए एक युवक अमेरिका के न्यूयार्क शहर तक पहुंच गया। हम चर्चा कर रहे है युवक आदित्य तिवारी की जिसने अपनी स्कूली शिक्षा हिन्दी माध्यम से दमोह के सरस्वती शिशु मंदिर हिन्दी माध्यम से पूर्ण की एवं इंजीनियरिंग कम्प्यूटर साइंस से ट्रवा (ज्तनइं) कॉलेज भोपाल से की। इंजीनियरिंग करते हुए ही उसका केम्पस सिलेक्सन टी.सी. एस. कंपनी में हुआ..
उसके बाद इंफोसिस, विप्रो आदि मल्टीनेशनल कम्पनियों में साफ्टवेयर इंजीनियरिंग पद पर अपनी सेवाए देते हुए वर्तमान में एटॉस सिंटल लिमिटेड (।जवे ैलदजमस स्कज) में टेक्नोलॉजी कंसलटेंड के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा है आदित्य तिवारी एक साधारण परिवार से है उसके पिता पं० रमन तिवारी स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक है एवं माता श्रीमति रमा तिवारी एक गृहणी है यह युवक अपनी मेहनत और लगन से एक उच्च पद पर अमेरिका जैसे देश में पहुंचा निश्चित ही परिवार ग्राम और हमारे जिले के लिए गर्व की बात है हम आदित्व तिवारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।जैन महिला परिषद का तीर्थ वंदना कार्यक्रम संपन्न दमोह। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद प्रियकारिणी संभाग नसिया शाखा दमोह ने सामूहिक तीर्थ वंदना का कार्यक्रम किया। जिसमें सर्वप्रथम रहली पटनागंज की वंदना एवं बड़ी देवरी में विराजमान निर्यापक मुनि योगसागर जी महाराज ससंघ के दर्शन किए उसके बाद बीना बारह की वंदना एवं अतिशय क्षेत्र विद वास में चंदा प्रभु जिनालय के दर्शन किए ।अंत में अतिशय क्षेत्र पटेरिया जी में सायं कालीन आरती की । बीना बारह में सामूहिक स्नेह भोज कर पिकनिक मनाई।
इसके बाद प्रांतीय चेयरपर्सन श्रीमती कविता जैन के प्रोजेक्ट सामाजिक कार्य के तहत जरूरतमंदों को नए पुराने एवं गर्म कपड़े वितरित किए कार्यक्रम में प्रांतीय विशिष्ट अधिकारी एवं केंद्रीय संरक्षिका श्रीमती रोहिणी जैन, प्रांतीय संरक्षिका श्रीमती चंद्रप्रभा जैन, चेयरपर्सन श्रीमती रोशनी जैन, चेयरपर्सन श्रीमती कविता जैन, शाखा अध्यक्ष चंपा जैन, सचिव सीमा जैन स्टूडियो शाखा संरक्षिका चंदन वाला जैन के साथ पदमा जैन, सीमा दिगंबर, सुषमा जैन,महिमा जैन, मीना बमोरिया,आशा जैन बरतन, समीक्षा बजाज,नीता जैन एवं स्मृति जैन की उपस्थिति रही।पेंशनर्स समाज द्वारा घर जाके किया गया सम्मान दमोह। पेंशनर्स समाज द्वारा विगत सम्मेलन में 80 वर्ष एवं 90 वर्ष उम्र प्राप्त पेंशनर्स समाज के सदस्यों का मानस भवन में सम्मान किया गया था जिसमें अस्वस्थता या अन्य कारणों से न आ पाने वाले पेंशनरों का पूर्व वर्षों की तरह उनके घर जाके सम्मान करने की परंपरा स्थापित की गई थी।
उक्त परंपरा का पालन करते हुए एमएम व्यास पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक पेंशनर्स समाज, श्रीमती प्रभा गौतम, एनबी खरे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, बद्री प्रसाद खरे सेवा निवृत पटवारी, श्रीमती माया त्रिपाठी पूर्व शिक्षिका, एवं गोविंद मिश्रा, पूर्व प्राचार्य आदि वयोवृद्ध पेंशनर्स साथियों का उनके घर जाके सम्मान करते हुए आरके मिश्रा अध्यक्ष, एमएल सरैया कार्यवाहक अध्यक्ष एवं ललित चौबे महामंत्री द्वारा आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया गया। सभी ने पेंशनर्स समाज संघटन का आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments