Header Ads Widget

क्रिकेट में पुलिस 11 एवं एनपीके रही विजेता.. बुंदेली दमोह महोत्सव परिसर का भूमिपूजन.. जैन श्वेतांबर मुनि सुधाकर जी का आगमन आज.. महाराजा अग्रसेन की महाआरती.. सिद्धबाबा धाम में आज से अखंड कीर्तन.. टीवी मुक्त भारत अभियान जारी..

पहले मैच में पुलिस 11 एवं दूसरे में एनपीके विजेता
दमोह। बुदेलखंड एन.पी.के. तत्वधान में क्रीड़ा भारतीय के सहयोग से पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी बाजपेयी जी की स्मृति में स्व.नर्मदा प्रसाद करोसिया जी याद में राज्य स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता में जो दिनाक 5 जनवरी से प्रारंभ हुआ। आज 08.1.2025 को पुलिस 11 बनाम राजा 11 में पुलिस 11 विजेता रही। अतिथि श्रीमान पवन तिवारी, पं.श्याम दुबे नगर उपाध्यक्ष बी.जे.पी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा। दूसरा मैच में एन.पी.के. एवं जटाशंकर के बीच हुआ। जिसमें एन.पी.के. 113 रनो से विजेता रहा।

जिसके मुख्य अतिथि पं. पवन तिवारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा कपिल सोनी, अनुराग यादव, बबलू भटट, राजू नामदेव, सतीश दुबे पुलिस, संजीव खधिला, डी.के. रोहित, बकील नितेन्द्र, हाई कोर्ट अधिवक्ता, कार्यक्रम संयोजक अमित बजाज गोलू, सह-संयोजक, पं. श्याम दुबे, कोषाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, आयोजक मण्डल कमल कुमार करोसिया, आशीष कुर्मी, अर्जुन, ंसंदीप शर्मा, राकेश सींग, करन पटैल, आकाश सप्रे, सुजीत राजा मंयक, सकील, पराग, रोहित पटेल, अभिषेक जैन, मैन ऑफ द मैच रमन सेन, टीप एन.पी.के. रहें। संचालक श्याम दुबे ने किया आभार कमल करौसिया ने माना।

बुंदेली दमोह महोत्सव परिसर का हुआ भूमिपूजन.. दमोह बुंदेली गौरव न्यास दमोह के सचिव प्रभात सेठ ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन 18 जनवरी से 31 जनवरी किया जायेगा। आज प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की आराधना पूजन के साथ महोत्सव परिसर का भूमिपूजन किया गया और विधिवत महोत्सव परिसर को व्यवस्थित बनाने और आकर्षक साज सज्जा का कार्य शुरू हो गया है।

दमोह के सबसे बड़े महोत्सव में आप सभी दमोह वासी अपने संबंधियों, परिवार और मित्रों के साथ सादर आमंत्रित हैं। आईयेगा और महोत्सव का आनंद उठाये। भूमिपूजन के समय घनश्याम पाठक, मोहित संगतानी, संतोष रोहित, राजू नामदेव, मोंटी रैकवार सहित महोत्सव समिति सदस्यों की उपस्थिति रही।

महिला महासभा ने की महाराजा अग्रसेन की महाआरती दमोह अग्रवाल समाज के द्वारा प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को महाराजा अग्रसेन की महाआरती का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में अग्रसेन चौक स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में उन्तालीसवी महाआरती का आयोजन किया गया आरती इस माह महिला महासभा द्वारा की गई पंडित बृजेश पाठक के सानिध्य में सर्वप्रथम भगवान गणेश माता लक्ष्मी महाराजा अग्रसेन का पूजन अर्चन कराया गया जिसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया, प्रसाद वितरण किया गया
आरती में मुख्य रूप से अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश महामंत्री रमा अशोक अग्रवाल समाज अध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल ट्रस्ट अध्यक्ष जीवनलाल अग्रवाल वरिष्ठ द्वारका प्रसाद अग्रवाल रमेश अग्रवाल प्रभुणारायण अग्रवाल अधिवक्ता विनोद अग्रवाल केदार अग्रवाल राजबहादुर अग्रवाल देवेन्द्र अग्रवाल स्वप्नेश अग्रवाल अनमोल अग्रवाल राजेश अग्रवाल नंदकिशोर अग्रवाल दीपक अग्रवाल अनिल अग्रवाल विजय अग्रवाल अनिमेष अग्रवाल वैभव अग्रवाल अंश अग्रवाल विशेष अग्रवाल आदित्य अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं में संभागीय उपाध्यक्ष अनुलेखा अग्रवाल सहिसचिव बंदना मीडिया प्रभारी निशा समेत मंजू अग्रवाल दीप्ति सेल अर्चना मंजुला ज्योति बबीता नीतू रचना प्रमिला कुसुम गायत्री रोशनी रेखा राधा आभा सुनीता निशा स्वस्ति समृद्धि कविता पीहू रोशनी सहित बच्चों की उपस्थिति रही। अगली महाआरती 4 फरवरी को आयोजित की जाएगी। 
मानसिक तनाव वर्तमान युग की जटिल समस्या- मुनि सुधाकर जी.. दमोह आचार्य श्री महाश्रमण जी के शिष्य मुनि श्री सुधाकर जी छत्तीसगढ़ से पदयात्रा करते हुए दमोह की ओर प्रस्थान कर रहे हैं मुनिश्री शुक्रवार को सुबह दमोह पहुंचेंगे इस क्षेत्र में जैन श्वेतांबर मुनियों का प्रवास बहुत लंबे समय के बाद हो रहा है मुनि सुधाकर ने कहा मानसिक तनाव की समस्या वर्तमान युग की प्रमुख और जटिल समस्या है उससे छुटकारा पाने के लिए हमें अध्यात्म का सहारा लेना चाहिए आध्यात्मिक नियमों से तनाव प्रबंधन संभव है मुनि सुधाकर जी ने तनाव प्रबंधन के पांच सूत्रों की चर्चा करते हुए कहा अपने में खुश रहो दूसरों से अपनी तुलना मत करो आगे की फिक्र एवं पीछे का जिक्र मत करो स्वयं पर नियंत्रण रखो..
परिस्थिति से अधिक मन स्थिति पर ध्यान दो परिस्थितियों बदलती रहती है मनस्थिति न बदले हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहें सोच को सकारात्मक रखें एवं इच्छाओं का परिष्कार करें वह अपनी सीमाओं को समझते हुए फल के आग्रह का चिंतन न करें लंबे समय के बाद हो रहा है मुनिश्री ने सागा जैन मंदिर में प्रवचन करते हुए कहा मानसिक तनाव वर्तमान युग की जटिल समस्या है अध्यात्म के द्वारा इस मानसिक तनाव का समाधान संभव है जो लोग मानसिक एवं शारीरिक तनाव को मिटाने के लिए नशे का प्रयोग करते हैं वह और अधिक तनाव के जाल में उलझ जाते हैं मानसिक तनाव से बचने के लिए हमें प्रसन्नता के रसायन का सेवन करना चाहिए
सिद्धबाबा धाम में आज से अखंड कीर्तन शुरू 15 को होगा विशाल भंडारा.. दमोह। प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी अखंड कीर्तन एवम विशाल भंडारा सिद्धबाबा धाम गुंजावन आश्रम में आयोजित किया जा रहा है। सतीश जैन कल्लन ने बताया कि दिनांक 9/01/ 2025 से 15 /01/ 2025 तक गुंजावन आश्रम सिद्ध बाबा धाम हथना में अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है
जिसमे पहुंचने वाले भक्तों के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था भी है उन्होंने बताया की यँहा पर प्रत्येक वर्ष अखंड कीर्तन  और अंतिम दिन विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है यँहा पर एक दिवशीय मेला भी लगता है जंहा दूर दूर से दर्शनार्थी सिद्ध बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं मान्यता है कि यँहा पर हर मनोकामना पूर्ण होती है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग यँहा पहुंचते हैं दिनांक 15 जनवरी को यँहा पर हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमे सभी भक्त पधारकर धर्म लाभ उठावें।

 जन जन का रखें ध्यान, टीवी मुक्त भारत अभियान.. दमोह माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन के बाद से देश से टीवी (छह) के मरीजों को ठीक करने एवं देश से टीवी की बीमारी को 2025 तक मुक्त करने के उद्देश्य से आज बुधवार 08/01/2025 को चंडी माता बीड़ी गृह उद्योग में लगाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर विक्रांत सिंह चौहान जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ गौरव जैन जिला छह रोग अधिकारी, डॉ मनीष संगतानी, देवेंद्र चौबे जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ, संदीप सोनवानी मैनेजर बिडि ग्रह उद्योग के निर्देशन में कैंप का शुभारंभ हुआ

सभी मजदूर वर्ग के लोगों का पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से एक्स-रे भी किया गया जिसमें निशुल्क दवा निशुल्क उपचार किया गया। चेतन अग्रवाल ट्रीटमेंट पर्यवेक्षक, भूषण पटेल पर्यवेक्षक विनोद अहिरवार, लॉरेंस राय, राहुल कश्यप एक्स-रे विशेषज्ञ विशेष सहयोग रहा भारी संख्या में बीड़ी कामगारों का निशुल्क उपचार निशुल्क दवा, शिविरके माध्यम से दिया गया।

Post a Comment

0 Comments