Header Ads Widget

भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय मुख्य सचिव का पटेरा मे स्वागत.. बटियागढ़ मे वैश्य महा सम्मेलन मिलन समारोह.. तेंदूखेड़ा SDM से सचिव की शिकायत.. चंपत पिपरिया वेयरहाउस में गेहूं खरीदी शुरूआत पर स्वागत..

केंद्रीय मुख्य सचिव का पटेरा मे भव्य स्वागत

दमोह। जिले के पटेरा नगर में जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य समापन हुआ जिसमें मां गुरुवर के जयकारों के साथ गूजा पूरा पटेरा नगर इसी कड़ी में मां गुरुवर की दिव्याता की आरती हुई आरती में सैकड़ो मां के भक्तों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प कार्यक्रम में पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम से भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रमुख सचिव आशीष शुक्ला जी ने श्री दुर्गा चालीसा पाठ मे हजारों की संख्या में मां भक्तों की उपस्थिति मे चिंतन मे दिये।
कहा कि हमें अनीति अधर्म भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करने की आवश्यकता है आज दमोह जिले में संगठन के नशा मुक्ति के प्रयासों का ही प्रभाव है की हजारों लोग नशा मुक्त हो चुके है दमोह जिले से नशा मुक्ति की वह चिंगारी उठ रही है जो आने वाले समय में पूरे मध्य प्रदेश को नशा मुक्त करेगी। समापन की बेला में दुरदरार से आए हुए समस्त मां के भक्तों का एवं अधिकारियों का राजनेताओं का उपेंद्र व्यास ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक उपेन्द्र प्यासी, मोहन पटेल, प्रद्युम्न मिश्रा, सुनील दुबे, लकी दुबे रहे।
समापन में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पथरिया विधान सभा पशुपालन मंत्री लखन पटेल के सुपुत् रलकी पटेल, पटेरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि दुलीचन्द अहिरवार, नगर परिषद उपाध्यक्ष छुट्टू ताम्रकार, सीएमओ सुंदरलाल सोनी, पार्षद प्रतिनिधि डुम्मान चौरसिया, समाज सेवी मुन्ना लाल अवधिया, कमलेश नामदेव, नितेश चौरसिया, नितेश शुक्ला, पूर्व पटेरा जनपद अध्यक्ष बद्री पटेल, पटेरा जनपद उपाध्यक्ष राजेश लंबरदार, समाज सेवी लक्ष्मीकांत पटेल, मुकेश गुजरे एवं कुम्हारी क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी रामसागर तिवारी, राकेश पांडे, सरपंच प्रतिनिधि पवन राय संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं संगठन के समस्त  कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के बीच कार्यक्रम का समापन हुआ।
श्री दुर्गा चालीसा पाठ के आयोज
पत्रकार पंडित उपेंद्र प्यासी, मोहन पटेल, प्रदुम मिश्रा, सुनील दुबे, लकी दुबे द्वारा मंच से घोषणा भी की गई कि जिनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति बहुत ही गड़बड़ है और वह उनको पढ़ना चाहते हैं या किसी रोजगार मेले की ट्रेनिंग में जाना है एवं अन्य कार्य के लिए उनके लिए हम लोग सहायता राशि देंगे ताकि वह है अच्छे से पढ़ लिख सके और कुछ रोजगार में लगकर आगे बढ़े इसी कड़ी में मां गुरुवर की जयकारों के साथ प्रसाद शक्ति जल का वितरण हुआ और महाप्रसाद का भी वितरण किया गया वहीं से सिद्धाश्रम धाम रतन आशीष शुक्ला जी का दैनिक भास्कर कार्यालय पटेरा में शुभ आगमन हुआ वहीं पर पत्रकारों से कुछ विशेष चर्चा की इसी कड़ी में चलते पटेरा रुक्मणी मां के दर्शन कर पूजा अर्चना की और वहीं से फिर आगे बढ़े तो ग्राम रमगढ़ा मोहन पटेल पत्रकार के निवास पर सिद्धाश्रम रत्न आशीष शुक्ला का  स्वागत हुआ  और वहीं पर ग्राम के लोगों ने विशेष चर्चा कर मुलाकात कीवहीं पर सिद्धाश्रम रत्न आशीष शुक्ला जी का सभी पत्रकारों ने नारियल कंबल देकर साप्रेम भेंट की वहीं से फिर सिद्धाश्रम इआशीष शुक्ला जी का प्रस्थान सिद्धाश्रम धाम के लिए हुआ
वैश्य महा सम्मेलन का आजीवन सदस्य सम्मेलन संपन्न.. दमोह। आज बटियागढ़ नगर में वैश्य महासम्मेलन का वार्षिक होली मिलन व आजीवन सदस्य सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री सुरेश सोनी कटनी,संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला प्रभारी पदम इटोरिया, सम्भाग प्रभारी सुशील गुप्ता, जिलाध्यक्ष केसी अग्रवाल, युवा संभाग प्रभारी जुगल अग्रवाल युवा जिलाध्यक्ष विकास अग्रवाल, बकस्वाहा से श्री मनीष जैन पत्रकार (पार्षद), बक्सवाहा महिला तहसील अध्यक्ष श्रीमती मिली फट्टा जी,महिला जिला प्रभारी श्रीमती विद्या असाटी एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
 सबसे पहले भव्य वाहन रैली निकाली गई, उसके बाद माँ हरसिद्धि मंदिर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, कार्यक्रम  में माँ लक्ष्मी जी का पूजन, अतिथियों का स्वागत तदुपरांत उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम के अंत में वैश्य समाज के वरिष्ठों का शाल श्रीफल से सम्मान हुआ, फिर सभी का भोजन हुआ। बटियागढ़ ब्लॉक् के खड़ेरी, फुटेरा, मगरोंन, फतेहपुर, बकायन सहित अन्य ग्रामों से भी वैश्य बधुओं की उपस्थिति रही।  बटियागढ़ वैश्य महासम्मेलन इकाई के अध्यक्ष बसंत गुप्ता, युवा इकाई अध्यक्ष प्रशांत जैन, महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती सरला गुप्ता, बाबूलाल जैन तहसील प्रभारी, संदीप सिंघई, मुकेश राय, संतोष साहू, सुरेंद्र सोनी, रविशंकर असाटी, विमल जैन, अमन सिंघई, अजय जैन,भरत चौरसिया,संजय चौरसिया सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
 तेंदूखेड़ा SDM के नाम सचिव की शिकायत.. दमोह। तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बमनौदा में लगातार शासन की योजनाओं का दुरूपयोग ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किया जा रहा है, जिससे जन सामान्य को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसा शिकायती आवेदन  में कहना ग्राम के ग्राम वासियों का है इसी संबंध में एक शिकायती आवेदन तहसील पहुंचकर एसडीएम के नाम दिया गया है जिसमें ग्राम के लोगों ने उल्लेख किया गया है कि ग्राम टेड़ महगुवां में सी. सी. नाली की राशि आहरित की जा चुकी है, और धरातल पर कोई कार्य नहीं किया गया है।
आहरितं राशि लगभग 2  लाख रूपये जो दिनांक 14 फरवरी 2023 को आहरित की गई है, ग्राम सातापैरी में पुलिया निर्माण की राशि लगभग 3 लाख रूपये आहरित की जा चुकी है, जिसका कार्य ० प्रतिशत है, ग्राम बमनौदा में किसानों के कुंआ का खनन हुआ ही नहीं है, और समस्त प्रकार की राशि आहरित की जा चुकी है, ग्राम सातापैरी में परकुलेशन टेंच फर्जी तरीके से किया गया है, ग्राम बमनौदा में शौचालय निर्माण फर्जी तरीके से किया जा रहा है, जो जायज है उसका कोई भुगतान नहीं किया गया है।  उक्त संबंध में हम लोगों द्वारा पूर्व में दिनांक 23 दिसंबर 2024 को श एस डी एम महोदय एवं  मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय तेन्दूखेड़ा को शिकायत की गई थी, किन्तु आज दिनांक तक कोई जांच एवं कार्यवाही नहीं की गई है। जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की दया करें ताकि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन सामान्य को प्राप्त हो सकें। शिकायती आवेदन देने वालों में विनीत धुर्वे, इमरत गुड्डा,सतोष सिह, बहादुर, गोविंद सिंह आदि सम्मिलित हैं
.. 
चंपत पिपरिया वेयरहाउस में गेहूं खरीदी की शुरूआत पर स्वागत.. दमोह। भाजपा सरकार की मनसा अनुसार आज चंपत पिपरिया वेयर हाउस व श्री केशव जी वेयरहाउस पिपरिया दिगंबर गेहूं खरीदी केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की शुरूआत की गई। इस अवसर पर भगवान बलराम, अन्न पूर्णा देवी व धर्म-कांटों का पूजन किया गयातत्पश्चात  किसान भाइयों का फूल-माला पहनकर सभी के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एड-हरिश्चंद्र पटेल गुड्डू, मंडल अध्यक्ष दिनेश पटेल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल पांडे, बिहारी पटेल किसान संघ के जिलाध्यक्ष श्री राम पटेल व अन्य भाजपा के जेस्ट-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही साथ ही सभी पदाधिकारी ने खरीदी केंद्र के प्रभारीअन्य कर्मचारी सर्वेयरों व कंप्यूटर ऑपरेटर को समझाइश देते हुए चर्चा की गई खरीदी केंद्र पर सभी किसानों को शासन द्वारा निर्धारित सुविधा दी जाएं

Post a Comment

0 Comments