भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी जयंती पर भव्य शोभायात्रा.. दमोह।
साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी की 1009वीं जयंती
धूमधाम से मनाई गईं. सुबह 9बजे माँ कर्मा देवी की 1009 वीं जयंती पर साहू
धर्मशाला बड़ापुल से पूजा अर्चना हवन किया गया. उसके बाद ढ़ोल धमाको ड़ी जे
की धुन पर युवाओं और मातृशक्तिओं ने भक्तिभाव में झूमते गाते भव्य
शोभायात्रा निकाली जो धगट चौराहा घंटाघर, बकोली, पुराने थाने, महाकाली
चौराहा होते हुए बापिस साहू धर्मशाला बड़ेपुल पर पहुंची. शोभायात्रा का जगह
स्वागत वैश्य महासंगठन ने कैलाश लाज पर, घंटाघर पर विशाल खटीक द्वारा,
बकोली पर साईं मंदिर कमेटी ने, पुराना थाना, सिटी नल, महाकाली चौराहा एवं
अशोक साहू परिवार की ओर से फल वितरण कर स्वागत किया गया. माँ कर्मा एवं
श्री कृष्ण के स्वरूप बग्गी पर सवार होकर शोभायमान थे. घोड़े पर सवार तलवार
लेकर बालिकाओं का प्रदर्शन हुआ..
शोभायात्रा में पूर्व वित्त मंत्री दमोह
विधायक जयंत मलैया, राष्ट्रीय संयोजक जनगणना प्रकोष्ठ साहू समाज के
सत्येंद्र साहू,, साहू समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष कमलेश साहू, जिलाध्यक्ष
संतोष साहू गुड्डा साहू,बी एल साहू नगर अध्यक्ष कल्पित साहू,श्रीमती गिरजा
साहू पूर्व पार्षद, श्रीमती अनीता साहू,, रजनी साहू, निशा साहू, सपना
साहू,रितेश साहू, विक्रम साहू, महेश साहू, गयाप्रसाद साहू, माखन साहू,
अनमोल साहू,रामकुमार साहू रिंकेश साहू अनुराग साहू सौरभ साहू दिनेश साहू
सजल साहू सुरेश साहू अभिषेक साहू धर्मेंद्र साहू लकी साहू नवल साहू अंशुल
साहू रितेश साहू सोनू साहू कृष्णा साहू सहित हजारों स्वजातीय बन्धुओ ओर
मातृशक्तिओ ने शहर भृमण किया.आयोजन समिति, एवं महिला मंडल ने ने सभी
स्वजातीय बन्धुओ आ आभार माना सत्येंद्र साहू ने बताया कि माँ कर्मा की
1010वीं जयंती सम्पूर्ण जिले की ओर से भव्य जयंती मनाई जाएगी जिसमें पूरे
जिले से साहू राठौर समाज की उपस्थिति रहेगी.समाज के मेधावी छात्र छात्राओं
को पुरस्कार वितरित किये गए.कार्यक्रम के उपरांत माँ कर्मा देवी को भोग
लगाकर खिचड़ी प्रसाद वितरण एवं भंडारा सम्पन्न हुआ..
भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय प्रमुख सचिव का आगमन.. दमोह। जिले
के तहसील की ग्राम सिमरी जालम सिंह में जिला स्तरीय चालीसा पाठ का भव्य
समापन हुआ जिसमें पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम से भगवती मानव
कल्याण संगठन के प्रमुख सचिव आशीष शुक्ला जी का आगमन हुआ.. यह कार्यक्रम
पहलाद सिंह शिक्षक की सुपुत्री रजनी के शुभ विवाह के अवसर पर संपन्न हुआ
हजारों की संख्या में मां भक्तों की उपस्थिति रही आशीष शुक्ला जी ने सभी को
संबोधित करते हुए कहा कि हमें अनीति अधर्म भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई
को और तेज करने की आवश्यकता है आज दमोह जिले में संगठन के नशा मुक्ति के
प्रयासों का ही प्रभाव है की आबकारी ठेकेदार ठेके लेने से
कतरा रहे हैं दमोह जिले से नशा मुक्ति की वह चिंगारी उठ रही है जो आने वाले
समय में पूरे मध्य प्रदेश को नशा मुक्त करेगी।
पथरिया मंडी गार्ड करवा रहे अनाज की नीलामी कर्मचारी ऑफिस में बैठकर कर रहे आराम.. पथरिया
कृषि उपज मंडी में लगातार अवस्था है लेकिन अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कृषि
उपज मंडी का निरीक्षण नहीं किया जा रहा और ना ही कर्मचारियों पर कार्यवाही
से लेकर कोई व्यवस्थाएं शुद्धीकरण कराई जा रही है यहां तक की गेहूं की डाक
में सुरक्षा व्यवस्था को लगाए गए गार्ड अब अनाज की बोली नीलामी करवा रहे
हैं जिससे किसानों को सही रेट नहीं मिल रहा किसान मुन्ना यादव हरि सिंह
ठाकुर ने बताया कि हम लोग गेहूं लेकर आए हैं लेकिन सही तरीके से बोली नहीं
लगाई जा रही यहां कोई भी शासकीय कर्मचारी दिखाई नहीं दे रहा.. मंडी का कोई भी
कर्मचारी यह डाक की नीलामी नहीं करवा जानकारी लेने पर मालूम चला कि यह
सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गार्ड बोली लगवा रहे हैं और कर्मचारी ऑफिस
में बैठकर आराम कर रहे हैं लगातार पथरिया कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए
किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन ना तो राजनीतिक लोगों
द्वारा मंडी का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारी जा रही है और ना ही कोई वरिष्ठ
अधिकारी मंडी का निरीक्षण कर रहे कहने को किसान संघ भी है लेकिन किसान
संघ के पदाधिकारी भी कृषि उपज मंडी में नहीं आ रहे.. स्टेशन चौराहा का स्व प्रेरणा से किया गया रंग रोगन.. दमोह। स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में हरीश पटेल और ओम शिव शक्ति फिल्म्स इंटरनेशनल की टीम ने मिलकर दमोह का स्टेशन चौराहा रंग रोगन किया। इस दौरान मनोज गुप्ता देवेश चौबे मोहित ठक्कर किशन ठाकुर राहुल टंडन दीपक दुबे सहित अन्य साथियों ने सहभागिता निभाई।हरीश पटेल ने बताया स्टेशन चौराहे का रंग रोगन किया गया। अब इस पर नई पेंटिंग बनेगी और यह चौराहा भी अलग दिखेगा इस पर जो पुरानी पेंटिंग थी वह कई जगह से खराब हो चुकी थी इसलिए इस पर अब नई पेंटिंग बनेगी। उन्होंने आमजनों से आग्रह करते हुए कहा यहां कचरा ना करें आगे से चौराहे को अपना घर आंगन जैसा समझकर इसका ध्यान रखें इस चौराहे पर किसी को भी पोस्टर और बैनर ना लगाने दें और लोगों को भी कचरा ना करने के लिए कहे।
दीवार लेखन कर पालकों को प्रेरित कर रहे शिक्षक.. कलेक्टर
श्री सुधीर कुमार कोचर द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने और सभी पात्र
बच्चों का विद्यालय में करवाने हेतु प्रसारित दिशा निर्देशों के परिपालन
में 01 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे नवीन शैक्षिक सत्र में विद्यार्थियों के
शत प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
विकासखंड बटियागढ़
के एकीकृत माध्यमिक शाला भिलौनी के शिक्षकों मोहन यादव, माधव पटेल, कैलाश
पटेल, हरीश पटेल, दुर्गा पटेल, नीलम खटोल, रामकुमार सेन, गीता
काछी, प्रधानाध्यापक मनीष दीक्षित, जनशिक्षक बखत सिंह और शाला प्रबंधन समिति
के सदस्यों द्वारा गांव की दीवारों पर शाला प्रवेश संबंधी नारों का लेखन
करने के साथ साथ नवीन प्रवेश हेतु चिन्हांकित सभी विद्यार्थियों के
अभिभावकों से डोर टू डोर संपर्क कर बच्चों के विद्यालय में प्रवेश हेतु
आग्रह किया जा रहा है।
0 Comments