Header Ads Widget

कलेक्टर की पहल पर लघु व्यापारी संघ ने दी ब्यूटी पार्लर किट.. शहीद दिवस पर भारत माता की आरती.. कलचुरी महिला मिलन समारोह आयोजित.. माँ कर्मा देवी जयंती शोभायात्रा आज.. संगठन मुख्य सचिव आगमन आज.. ग्रामीणों को दिलाई जल संरक्षण की शपथ

कलेक्टर की पहल पर लघु व्यापारी संघ ने दी ब्यूटी पार्लर किट..  दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा यूं तो कई कार्य किये जा रहे हैं जिसकी लोग आए दिन प्रसंशा करते दिखाई देते हैं और सभी की जुबां पर एक ही नाम रहता है कि हमारे दमोह कलेक्टर साहब बहुत ही जिम्मेदारी के साथ जन समस्याओं को सुनते हैं और उन समस्याओं के निराकरण में जुट जाते हैं इनके द्वारा समाज के लिए कुछ ऐसे कार्य भी किए गए हैं जो अभी तक दमोह में आए किसी भी कलेक्टर द्वारा नहीं किए गए क्योंकि अभी तक जितने कलेक्टर दमोह में आए उन्होंने महज कलेक्टेड से ही सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया कोई भी कलेक्टर समाज सेवा के कार्य में इतना बढ़ चढ़कर कार्य करते नहीं दिखाई दिए जितना दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जिले में कर रहे हैं उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर कई समाज सेवी संगठन भी इन दिनों सक्रीयता से समाज सेवा करते दिखाई दे रहे हैं मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ  होली मिलन कार्यक्रम मे दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को आमंत्रित करने पहुंचे तब चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा पत्रकार संघ प्रदेश संगठन मन्त्री तनुज पाराशर ने बताया कि हम लोग होली मिलन कार्यक्रम के माध्यम से पहले फिजूल खर्ची करते हुए बहुत सा पैसा बर्बाद कर देते थे जिससे किसी की मदद नहीं हो पाती थी और पैसा व्यर्थ चला जाता था लेकिन हमारे संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर यह फैसला किया कि फिजूल खर्ची को रोका जाए और जरूरतमंद बच्चों के साथ मिलकर होली मनाई जाए जिस पर सभी ने एकजुटता का परिचय दिया और पिछले आठ सालों से हम लोग होली मिलन कार्यक्रम के दौरान रंग गुलाल पिचकारी फेस मास्क जैसे कई सामान जरूरतमंद बच्चों को देते हैं जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठते हैं बच्चों के खिले हुए चेहरे देखकर हमारी खुशियां भी बढ़ जाती है और हमारा त्यौहार भी मन जाता है और ऐसे ही हम लोग हर साल होली मिलन कार्यक्रम करते हैं
जिस पर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने इस बात की प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा व जन सहयोग से कचरे से कबाड़ा बीनने का काम करने वाली बच्चियों को ब्यूटी पार्लर व सिलाई कढ़ाई का कार्य सिखाया जा रहा है ताकि बच्चियां आत्मनिर्भर हो और अपना जीवन यापन अच्छे से चला सके और आगे आने वाले भविष्य में इनकी पीढ़ी को यह कार्य न करना पड़े जो यह बच्चियाँ अभी कर रही थी जिससे यह बच्चियां भी समाज की मुख्य धारा में वापस आ पाए और अपने पूरे परिवार को गरीबी की दलदल से बाहर निकाले और समाज में अपना नाम कमाएं जिसे देखकर और भी बच्चियाँ प्रेरणा लेकर ऐसे कार्यों में लग जाए और हुनर सीखे ताकि अपने हुनर से गरीबी को हराया जा सके दमोह कलेक्टर के मार्गदर्शन से मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर प्रदेश युवा पत्रकार कल्याण संघ अध्यक्ष उमर ख़ैय्याम ,महामंत्री शैलेंद्र जैन जिलाध्यक्ष पंकज सोनी युवा पत्रकार संघ से जाफ़िर ख़ान ,उमेश महाराज देवी ठाकुर ने आज दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को ब्यूटी पार्लर किट सौपी जिससे जरूरतमंद बच्चियां ब्यूटी पार्लर का कोर्स सीख पाए और अपने हुनर से अपनी अलग पहचान बनाकर भारी मुकाम हासिल करें जिसे देखकर इनसे प्रेरणा लेकरऔर भी बच्चीयां इस कार्य से जुड़े ताकि अगर पढ़ाई लिखाई नहीं भी की गई हो और काम करने का हुनर रहे तो सभी गरीबी की दलदल से बाहर आ सकते हैं
शहीद दिवस पर युवाओं ने की भारत माता की आरती
दमोह देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक समाजसेवी धार्मिक संस्थाओं के युवाओं द्वारा स्थानीय घंटाघर पर भारत माता की आरती का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अभिषेक सोनी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अनेकों देशभक्तों ने अपने प्राण न्यौछावर किए है, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु ने युवा अवस्था में ही मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। स्वतंत्रता संग्राम में एक एक नवीन ऊर्जा दी। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।  आयोजन में अभिषेक सोनी, विक्रम साहू, बंधन रजक, तरुण कोरी, अखिलेश सिंह ठाकुर श्रवण पाठक, राम मिश्रा, अमित सैनी, देवल कोरी, शुभम नामदेव, सत्यम रजक,  विधान पारासर, सत्यम सिकरवार, रिंकू गोस्वामी, अनुराग यादव सहित विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारत रक्षा मंच, जागरूक युवा संघ, हिंदू जागरण मंच के सदस्य उपस्थित रहें।
कलचुरी महिला मिलन समारोह आयोजित.. दमोह।  कलचुरी महिला समिति दमोह द्वारा कलचुरी मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय सचिव डॉक्टर सोनम राय उपाध्यक्ष श्रीमती दीपा राय मीडिया प्रभारी आराधना राय कल्पना राय किरण राय प्रमिला राय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू राय श्रीमती कविता राय गायत्री राय शीला राय सीमा राय सुनीता राय भावना शिवहरे सरिता राय अंशु राय रीता राय मंजूषा राय बबीता राय सरला राय मंजुला राय रश्मि राय श्रद्धा राय रंजन चौक से अर्चना राय नीलू राय विनीत राय मानसी राय सपना राय
सुरभि राय संगीता राय निधि राय प्रभा राय पूजा राय साधना राय कल्पना राय मोनिका राय लता राय अनसूया राय मेघ राय दीप्ति राय सोनी राय नेहा शिवहरे प्रियंका शिवहरे अनुष्का राय शक्ति राय प्रीति आनंद राय प्रीति प्रदीप राय पूनम मखारिया शैली राय रूकमणि राय अनसूया राय कल्पना राय हटा पूजा राय हटा सभी के सहयोग से रंगारंग कार्यक्रम हुआ न्यू बृजवासी रेस्टोरेंट दमोह में कार्यक्रम का आभार श्रीमती आराधना राय ने दिया।
माँ कर्मा देवी जयंती पर भव्य शोभायात्रा आज.. दमोह 25 मार्च मंगलवार को साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी की 1009वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. साहू समाज के नगर अध्यक्ष कल्पेश चीकू साहू ने बताया कि 25 मार्च मंगलवार को सुबह 9 बजे माँ कर्मा देवी की 1009 वीं जयंती पर साहू धर्मशाला बड़ापुल से पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो घंटाघर, बकोली, पुराने थाने, महाकाली चौराहा होते हुए बापिस साहू धर्मशाला बड़ेपुल पर समापन होंगी..
जहाँ पर मंचीय कार्यक्रम में पूर्व वित्त मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया, राष्ट्रीय संयोजक जनगणना प्रकोष्ठ साहू समाज के सत्येंद्र साहू, साहू समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष कमलेश साहू, सुवेदार अभिनव साहू, जिलाध्यक्ष संतोष साहू अतिथि रहेंगे. हवन पूजन के उपरांत सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे. कल्पेश साहू, रितेश साहू, विक्रम साहू रिंकेश साहू अनुराग साहू सौरभ साहू धर्मेंद्र साहू लकी साहू सहित आयोजन समिति, एवं महिला मंडल ने ने सभी स्वजातीय बन्धुओ को सपरिवार आने की अपील की है. कार्यक्रम के उपरांत माँ कर्मा देवी को भोग लगाकर खिचड़ी प्रसाद  वितरण एवं भंडारा होगा..
भगवती मानव कल्याण संगठन मुख्य सचिव का आगमन आज.. दमोह भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में एवं माताआदि शक्ति जगत जननी जगदंबा की कृपा श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की दिशा निर्देशन में जबेरा के ग्राम सिमरी जालम एवं पटेरा नगर में जिला स्तरीय दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम के समापन पर भगवती मानव कल्याण संगठन के मुख्य सचिव सिद्धाश्रम रत्न आशीष शुक्ला जी एवं राजू भैया जी की गरिमामय उपस्थित रहेगी..
कार्यक्रम में हजारों लोग पहुंचने की आशंका जताई जा रही है वही कार्यक्रम में सैकड़ों लोग नशामुक्ति का संकल्प भी लेंगे केंद्रीय मुख्यसचिव दमोह के दो दिवसीय दौरे पर होंगे जिसमें जबेरा जनपद की सिमरी जालम सिंह मैं सोमवार 24 मार्च से चल रहे दुर्गा चालीसा पाठ की समापन मंगलवार 25 मार्च को 4 बजे चालीसा पाठ का समापन होगा वहीं पटेरा नगर में मंगलवार  25 मार्च से प्रारंभ होकर बुधवार 26 मार्च को सुबह 11:00 बजे दुर्गा चालीसा पाठ का समापन होगा समापन में हजारों लोगों को केंद्रीय मुख्य सचिव संबोधित करेंगे..
विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी, ग्रामीणों को दिलाई जल संरक्षण की शपथ.. दमोह।  विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला दमोह से संबद्ध नवांकुर संस्था छात्र सर्व कल्याण समिति सेक्टर सदगुवां विकासखंड पथरिया द्वारा वैचारिक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन ग्राम खोजाखेड़ी में किया गया साथ ही उपस्थित ग्रामीण जनों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान संस्था द्वारा सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें अनेक ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो के पदाधिकारियो की उपस्थिति रही सभी ने सामूहिक रूप से रूपरेखा तैयार की है कि 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत अपने-अपने ग्रामों के प्राचीन तालाब, कुआं, बावड़ी की सफाई जन समुदाय के सहयोग से करेंगे ।
इस अवसर पर जिले के यूथ अचीवर्स एवं नवांकुर संस्था अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि जल ही जीवन है इसे व्यर्थ ना बहाए के सूत्र को चरितार्थ करते हुए ग्रामीण जनों में जल संरक्षण का भाव लाना बहुत आवश्यक है। इस दौरान विशेष रूप से सरपंच प्रतिनिधि आशीष पटेल,जिले के यूथ अचीवर्स नवांकुर संस्था अध्यक्ष कृष्णा पटेल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्याम पटेल, सचिव रामकृष्ण पटेल सहित अनेक ग्राम विकास पशुपालन समिति के पदाधिकारी सदस्यों एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही ।

Post a Comment

0 Comments