संगठन ने पाकिस्तान पर की कड़ी कार्रवाई की मांग
दमोह।
धर्म सम्राट परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन
में कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद घटना को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन
शाखा जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने दमोह कलेक्टर महोदय को महामहिम
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें पाकिस्तान के ऊपर कड़ी से
कड़ी कार्रवाई की मांग की है.. भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर
देश को संगठन के कार्यकर्ताओं की जरूरत पड़े तो लाखों लाख भगवती मानव
कल्याण संगठन ,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता परमहंस योगीराज
श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के शिष्य एकजुट होकर देश की रक्षा के लिए हमेशा
तत्पर है यह विशाल ज्ञापन बाइक रैली व
पदयात्रा के माध्यम से कलेक्टर महोदय को राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन
सौंपा गया है जिसमें भारी संख्या में नारीशक्ति,भगवती मानव कल्याण संगठन,
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी व अवैध नशा मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी
कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
भगवान परशुराम प्रकटोत्सव की तैयारियां पूर्ण.. दमोह
भगवान परशुराम प्रकटोत्सव 30 अप्रेल को मनाया जाएगा। सुबह परशुराम टेकरी
मंदिर में हवन, पूजन होगा, शाम को शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। परशुराम
प्रकटोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। सबसे
पहले बैठक का शुभारंभ आमचौपरा से हुआ, इसके बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में
बैठकों के बाद समारोह को भव्यता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस बार
कर्मकांडी ब्राह्मण भी अपनी टोली के साथ सहभागिता निभाएंगे जिनकी भी एक अहम
बैठक हुई।
भगवान परशुराम
प्रकटोत्सव शोभायात्रा का पहला शुभारंभ जबलपुर नाका माता मंदिर से होगा।
यहां से ब्राह्मण समाज की महिलाएं, युवा, पुरुष सिविल वार्ड के शिव पार्वती
मंदिर पहुंचेंगे। जहां से भव्य शोभायात्रा निकलेगी जिसमें समस्त दमोह के
ब्राह्मण समाज की भागीदारी होगी। इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक जबलपुरनाका
स्थित माता मंदिर में रखी गई। जिसमें वैशाली नगर, श्रीवास्तव कॉलोनी,
आमचौपरा के विप्र बंधुओं में मोहन लाल सरैया, गिरीश मिश्र, राघवेंद्र दुबे,
मनोज चौबे, मनीष तिवारी, राघवेंद्र दुबे, अभिलाष पांडे, जमना चौबे, रामजी
चौबे, गनेश मिश्रा, अनुराग मिश्रा, जमना चौबे, शिवेंद्र तिवारी, पप्पू
तिवारी, देवदत्त उपाध्याय की उपस्थिति रही।
यहां निर्णय लिया गया कि सुबह
परशुराम टेकरी पर हवन पूजन में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे माता मंदिर से
शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस बैठक के अलावा इंदिरा कॉलोनी की बैठक श्रवण
पाठक के नेतृत्व में शिवाजी स्कूल हनुमान मंदिर में रखी गई। वहीं फुटेरा
मोहल्ला में बृजेंद्र तिवारी के द्वारा बैठक रखी गई। धर्मपुरा में नितिन
कुरेरिया की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई है। इस
बार की परशुराम शोभायात्रा में भगवान परशुराम की 11 फुट ऊंची प्रतिमा
मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा में डे्रस कोड रहेगा जिसमें
पुरुष पायजामा कुर्ता पहनकर माथे पर तिलक धारण करेंगे। वहीं मातृ शक्ति के
सिर पर पगड़ी होगी। यह भव्य शोभयात्रा शाम को शहर के मुख्य मार्गों से
निकाली जाएगी।
आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला का नवीन सत्र शुरू.. दमोह।
नगर के पारसनाथ दिगंबर जैन सिंघई मंदिर में आज आचार्य श्री विद्यासागर
पाठशाला के नवीन सत्र का शुभारंभ अत्यंत भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न
हुआ। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष सुधीर सिंघई, मुख्य अतिथि आनंद जैन, विशिष्ट अतिथि प्रदीप जैन, संजीव शाकाहारी, समाज के गणमान्य
नागरिकों एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम
का शुभारंभ प्रातःकाल बच्चों द्वारा अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन से हुआ।
वहीं सायंकालीन सत्र में भक्तामर स्तोत्र का पाठ एवं 48 दीपकों से भगवान की
महाआरती कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। विशेष अवसर पर प्रमाणिक समूह
द्वारा तैयार की गई शिशुशाला एवं कुमारशाला की नवीन पाठ्यपुस्तकों का
लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। पाठशाला के मेधावी छात्रों का सम्मान
किया गया।पूर्व छात्रों एवं नवीन प्रवेशित छात्रों का भी विशेष सम्मान कर
उनका उत्साहवर्धन किया गया। संचालन अनिमेष सिंघई ने किया।
आयोजन में पाठशाला संचालन समिति के सदस्यों कविता सेठ, अंतिम सराफ, शिवा
जैन, एलिश सराफ, वसुधा सराफ, आस्था जैन शरणम् जैन एवं गुनगुन जैन का भी
विशेष सम्मान किया गया।पाठशाला के नवीन भवन का
उद्घाटन पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज की प्रेरणा से दमोह नगर के
प्रथम जैन पाठशाला भवन का आज विधिवत उद्घाटन हुआ। दीप प्रज्वलन एवं नवकार
मंत्र के मंगल उच्चारण के साथ शिशुशाला एवं कुमारशाला हेतु निर्मित नए
कक्षों को विद्यार्थियों के लिए समर्पित किया गया। इस आल्सो पर समाज के
वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह निषेध अभियान वार्ता.. दमोह।
सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था संकल्प समाज सेवी संस्था
और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बाल विवाह मुक्त दमोह जिला बनाने के
उद्देश्य से ये संस्थान काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं अक्षय तृतीया का
पर्व आने वाला है इस दिन बड़ी संख्या में विवाह होते हैं कई सामूहिक विवाह
समारोह होते हैं और कई आयोजन भी होते हैं जिसमें संभावना रहती है कि बाल
विवाह बड़ी संख्या में हो सकते हैं यही वजह है कि अक्षय तृतीया बाल विवाह
निषेध अभियान चलाया जाए उसी क्रम में आज पत्रकारों के माध्यम से आम लोगों
को जागरूक करने का प्रयास संकल्प समाज से भी संस्था दमोह और महिला एवं बाल
विकास विभाग दमोह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया..
संकल्प समाजसेवी संस्था
के देवेंद्र दुबे ने बताया कि वे लंबे समय से इस अभियान से जुड़े हैं बीते वर्ष उन्होंने करीब
300 बाल विवाह संकल्प पत्र के माध्यम से रोके थे. इस वर्ष में अभी तक 400
बाल विवाह संकल्प पत्र के माध्यम से रोक चुके हैं और अक्षय तृतीया पर भी एक
बड़ा अभियान चलाने वाले हैं खासतौर पर धर्म गुरुओं के साथ समंजस्य स्थापित
कर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि कि वे बाल विवाह में
शामिल न हो और हो रहे हैं तो उन्हें रोक सके। वरिष्ठ समाज सेवी
खुशबू तिवारी ने बताया कि जागरूकता के साथ-साथ लोगों को
खुद आगे आकर इस तरह की कदम उठाने पड़ेंगे की बाल विवाह पर विराम लग सके। पत्रकार वार्ता के दौरान संस्था के सहयोगी सुजात खान, एकता विश्वकर्मा
यूनिसेफ से वीरेंद्र जैन, सहयोगी रितु विश्वकर्मा, प्रतिमा सिंह, ऋषभ
राठौर की मौजूदगी रही। संस्था के सदस्य ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित
करते हुए बाल विवाह मुक्त जिला बनाने में सहयोग करने की बात कही।
प्रभारी मंत्री की नियुक्ति हेतु जिलाध्यक्ष के माध्यम से भेजा पत्र.. दमोह।
विदित हो पिछले कई माहो से दमोह जिले में प्रभारी मंत्री का पद रिक्त है।
जिसकी पूर्ति के लिये वरिष्ठ भाजपा नेत्री जिला योजना समिति की निर्वाचित
सदस्य नगर पालिका परिषद दमोह की पार्षद श्रीमती कविता राय ने भाजपा दमोह के
जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधित पत्र
सौपकर शीद्य्र ही जिले में प्रभारी मंत्री की नियुक्ति की जाने की मांग की
है। उक्त मांग का पत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन
महामंत्री हितानंद शर्मा सहित दमोह जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी
भेजा गया है। भाजपा पार्षद श्रीमती कविता राय ने कहा है कि प्रभारी
मंत्री जल्द नियुक्त होने से जिले के विकास उन्मुखी कार्यो सहित जिला योजना
समिति की बैठयों को गति मिलेगी।
0 Comments