Header Ads Widget

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने बैठक.. परशुराम जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा.. पेंशनर्सों को फिर छला गया, वरिष्ठ शिक्षक को विदाई.. वैश्य महा सम्मेलन मिलन समारोह.. बेसहारा का महाकाल मित्र मंडली ने किया अंतिम संस्कार

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने बैठक.. दमोह। स्थानीय जिला पंचायत के सभा कक्ष में संकल्प समाज सेवी संस्था दमोह एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सन्निकट अक्षय तृतीया के अलावा अन्य अवसरों एवं दिवसों पर होने वाले बाल विवाह को रोकने काजी, धर्म गुरुओं एवं विभिन्न समाज प्रमुखों की एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह मुक्त जिला दमोह बनाने सामूहिक शपथ भी कार्यक्रम मे ली गई।

इस मौके पर संकल्प समाजसेवी संस्थान के सचिव संदेश बंसल, महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक संजीव मिश्रा एवं संस्था के जिला समन्वयक देवेन्द्र दुबे द्वारा उपस्थितजनों को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही कि कहा कि बाल विवाह से विशेष कर नाबालिग बच्चियों का शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं विकास प्रभावित होता है। और वे राष्ट्र की मुख्य धारा से लगभग पृथक दिखाई देते है। बाल विवाह पर बैठक में उपस्थित अनेक वक्ताओं ने अपनी बात रखी एवं आवश्यक सुझाव भी दिए।

कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थितजनों ने बाल विवाह मुक्त दमोह जिला बनाने सामूहिक शपथ भी ली। इस मौके पर शालिनी दिवाकर, सुजात खान, संगीता श्रीधर, नर्मदा सिंह एकता, एकता विश्वकर्मा, जितेन्द्र जैन, बीरेन्द्र जैन, दिनेश पाठक, अजय गर्ग, काजी शाहिद अली, प्रतिभा सिंह, रितु विश्वकर्मा, प्रहलाद रैकवार, ऋषभ राठौर सहित बडी़ संख्या में विभिन्न समाजों के प्रमुख, काजी एवं धर्म गुरू उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार प्रदर्शन सुजात खान व्दारा किया गया।

परशुराम जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा.. दमोह प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव आज अक्षय तृतीया पर धूमधाम से मनाया जाएगा, प्रवक्ता बीएम दुबे ने बताया कि आज प्रातः 8 बजे पॉलिटेक्निक के पास परशुराम टेकरी पर भगवान परशुराम का पूजन, अर्चन, हवन एवं प्रसाद वितरण होगा। प्रातः 10 बजे से सिविल वार्ड नं. 4 में स्थित शिव पार्वती मंदिर में सुंदरकांड प्रारंभ होगा एवं शाम 5 बजे यहीं से एक भव्य शोभा यात्रा प्रस्थान करेगी जो कोऑपरेटिव बैंक चौराहा, बस स्टैंड, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर, अस्पताल चौराहा, कोऑपरेटिव बैंक चौराहा होते हुए शिव पार्वती मंदिर पर समापन होगा तथा यहां पर शाम 7.30 बजे विशाल भंडारे का आयोजन होगा। सर्व ब्राह्मण समाज ने सभी विद्वतजनों से इस शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

पेंशनर्सों को फिर छला गया.. दमोहम.प्र.शासकीय लिपिकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश संरक्षक राकेश सिंह हजारी द्वारा म.प्र.शासन् अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों का लंबित मंहगाई भत्ता जो 3 प्रतिशत एवं जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत देने एवं लंबित एरियर्स की राशि किश्तों के रूप में दिये जाने की घोषणा गई, जिसका प्रदेश का कर्मचारी म.प्र.शासन को धन्यवाद देता है, और आपेक्षा करता है कि जैसे ही केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता स्वीकृत करता है, मध्यप्रदेश शासन् उसी माह अपने कर्मचारियों को दिये जाने का प्रावधान रखें साथ ही म.प्र. के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये मंहगाई भत्ता की घोषणा नहीं होने से प्रदेश का पेंशनर्स अपने आपको छला महसूस कर रहा है, सेवानिवृत्त पेंशनर्सों को छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति का रोना बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है, लंबित तिथि से भी मंहगाई भत्ता स्वीकृत नहीं करना भी पेंशनर्सों के साथ घोखा दिया जाना स्वमेव प्रमाणित है, पेंशनर्सों का जीवन यापत का एक मात्र आसरा मंहगाई भत्ता पर ही निर्भर रहते है, और इस अवस्था में उन्हें आर्थिक स्थिति से किस प्रकार अपना जीवन व्यतीत कर रहें है. इसका अंदाज म.प्र.शासन को नहीं हो रहा है, मध्यप्रदेश का विलय छत्तीसगढ़ के रूप में दिनांक 01 नवम्बर 2000 को हुआ आज विगत 25 वर्ष हो जाने के बाद भी पेंशनर्सों के लिये मंहगाई भत्ता की सहमत्ति का रोना रो रही है, यह पेंशनर्सों के साथ धोखा नही तो क्या है, अतएव म.प्र. शासन् को चाहिये कि सेवा में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता की जब घोषणा की जाती है, उसी समय पेंशनर्सों को भी मंहगाई भत्ता की घोषणा की जावें एवं लंबित माहों का भी एरियर्स का भुगतान किये जाने का प्रावधान रखा जायें। अतएव म.प्र.शासन् से आपेक्षा की जाती है कि मध्यप्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों एवं पेंशनर्सों में भेदभाव ना हो सकें। 

वरिष्ठ शिक्षक को रिटायरमेंट पर भावभीनी विदाई दी गई.. दमोह।  शासकीय मा.ल. बा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक एम. के. खरे की सेवानिवृत्ति पर भावुक विदाई दी। एम. के. खरे जो कि अंग्रेजी भाषा के विद्वान् होने के साथ कुशल संचालक, नेतृत्व की क्षमता से ओत प्रोत मेहनती कार्यकर्ता और उम्दा शिक्षक रहे हैं। जिन्होंने सदैव छात्रहित में कार्य किया है । विभागीय कार्य मूल्यांकन, शिविर, प्रशिक्षण आदि के माध्यम से वह हमेशा अपनी छाप छोड़ते आए हैं। उनकी विदाई में आज संपूर्ण शाला परिवार भावुक था। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस समारोह के अध्यक्ष डॉ. अनिल चौधरी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेंद्र दुबे सारस्वत अतिथि रहे। विद्यालय के पूर्व प्रा. एस. एल. अहिरवार, पूर्व प्रा. अर्चना जैन, आर एस. राजपूत एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रा. रमेश व्यास जी, डी. के. मिश्रा, दिनेश असाटी जी, प्रा. पी. आर. अहिरवार, APC मोहन राय,  प्रा. प्रा. पारस जैन मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की ओर से महेंद्र जैन प्रयास संस्था से आई. सी. जैन,एम. एल. जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। 
विद्यालय में आते ही नई ऊर्जा का संचार करने वाले डॉ सोनवलकर ने स्वागत वचन एवं विद्यालय परिवार ने सभी का तिलक माल्यार्पण से सभी का स्वागत किया। इसी पल में विद्यालय परिवार को श्री खरे ने 11 हजार की राशि प्रदान की। आगंतुकों,  रिश्तेदारों एवं साथी शिक्षकों ने अपनी भावनाओं एवं उपहारों से विदाई दी एवं विद्यालय परिवार की शिक्षिकाओं ने मंगल गीत गाकर उनको विदाई दी । कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन डॉ प्रदीप जैन एवं श्रुति राजपूत ने किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर. वी. सींग ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया । अंत में स्वल्पाहार एवं मधुर वार्तालाप व विदाई के साथ एम के. खरे जी को पुनः विद्यालय आने का न्योता दिया गया।

वैश्य महा सम्मेलन बैठक व पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न.. दमोह जिले में वैश्य महा सम्मेलन के बैनर तले वैश्य समाज के द्वारा प्रत्येक माह मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है जिसमें पारिवारिक मिलन समारोह भी आयोजित किया जाता है इसी क्रम में छठवीं मासिक बैठक पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन वैश्य भवन में किया गया जिसमें सभी ने पंक्चुअलिटी गेम सहित अन्य प्रश्नोत्तरी गेम खेलकर गेम का आनंद लिया सर्वप्रथम कार्यक्रम में माता लक्ष्मी का पूजन अर्चन किया गया  सभी ने गेम का आनंद लिया वहीं चाट चौपाटी का आनंद उठाया..

बैठक में सर्व सहमति से राहुल जैन ट्रांसपोर्ट को वैश्य युवा इकाई का प्रभारी घोषित किया गया जहां सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी.. बैठक में मुख्य रूप से संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल  संभागीय महामंत्री सुशील गुप्ता महिला संभागीय अध्यक्ष रितु अग्रवाल जिला प्रभारी पदम इटोरिया जिला अध्यक्ष के सी अग्रवाल  महिला प्रभारी विद्या असाटी अध्यक्ष सुनीता गुप्ता युवा अध्यक्ष विकास अग्रवाल नगर महिला अध्यक्ष अनीता अग्रवाल नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश असाटी युवा नगर अध्यक्ष राजू नामदेव सुमन अग्रवाल कंचन असाटी रमा अशोक अग्रवाल निशा अग्रवाल राजेंद्र असाटी दिनेश गुप्ता ज्योति स्वप्नेशअग्रवाल सीमा अनिल अग्रवाल नीलू राजेंद्र अग्रवाल शिखा संतोष अग्रवाल सविता मनीष जैन संगीता सुशील अग्रवाल निर्मला गुप्ता बरखा बंटी गुप्ता नंदा मुकेश असाटी मालती असाटी विष्णु गुप्ता गिरजा साहू रश्मि ललित असाटी हेमा नामदेव रश्मि संदीप नामदेव सरोजिनी राजकुमार नामदेव सरिता अनिल नेमा मोना वीरेंद्र असाटी अनामिका सचिन असाटी लकी सोनी मंजू अनिल अग्रवाल रजनी गुड्डा साहू  लक्ष्मी अग्रवाल साधना विनोद गुप्ता कमला भगवान दास साह निवेदिता अनुराग साहू ज्योति प्रदीप गुप्ता माया राजेश गुप्ता मनीषा गिरधारी गुप्ता माधुरी सोनू गुप्ता नूतन राजेश साहू वीणा किशोरी लाल अग्रवाल संगीता मनीष नायक कल्पना प्रभु पोद्दार शोभा राजकुमार असाटी सुषमा विश्वकर्मा छाया राजेश साहू बबीता महेंद्र साहू अमित विकल्प जैन नीलिमा वीरेंद्र अग्रवाल तुलसा बृजेश नामदेव निक्की रेणु गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य बन्धुओं की उपस्थिति रही। 

बेसहारा महिला का महाकाल मित्र मंडली ने किया अंतिम संस्कार.. दमोह। नगर के बजरिया वार्ड नंबर 04 में रहने वाली बेसहारा महिला जो वार्ड में अकेले ही रहती थी ना उसके रिश्तेदार थे। सोमवार की रात्रि में फूलबाई रैकवार का निधन हो गया जब वार्ड के स्थानीय लोगों को बेसहारा महिला के निधन की खबर लगी तब स्थानीय युवाओं ने महाकाल मित्र मंडल के साहिल विरमानी को फोन पर सूचना दी कि उक्त महिला फूलबाई रैकवार का परिजन नहीं है। तो तत्काल ही महाकाल मित्र मंडल के साहिल विरमानी, जेपी मिश्रा, कल्लू चौबे, प्रकाश गोस्वामी,करीम खान, इजराइल खान बेसहारा महिला के घर पर पहुंचे जिसका विधि-विधान से हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम शव यात्रा निकाली और जटाशंकर मुक्ति धाम में महाकाल मित्र मंडल के सदस्यों के द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।
महाकाल मित्र मंडल के साहिल विरमानी ने बताया कि इस तरह के कार्य करने से मन को संतुष्टि मिलती है जिसका कोई नहीं है उसकी मदद करने में मन को संतुष्टि प्राप्त होती है। हमारे महाकाल मित्र मंडल के सभी नौजवान सदस्य दमोह जिले में निरंतर सेवा कार्य कर रहे हैं। महाकाल मित्र मंडल के सदस्य जेपी मिश्रा ने बताया कि हमारी संस्था का कार्य बिल्कुल गैर राजनीतिक रहता है। जब भी कभी यदि ऐसी सूचना मिलती है। तो हमारे सदस्य उस व्यक्ति को अपना परिवार का सदस्य मानकर सेवा करते हैं। अभी हमारी महाकाल मित्र मंडली ने 2 दर्जन से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है।

Post a Comment

0 Comments