Header Ads Widget

राजस्थान से पहुचे भक्तों ने किया अभिषेक, पूजन, बड़े बाबा महामंडल विधान.. महावीर जयंती कार्यक्रम श्रृंखला तहत व्यंजन मेला लगाया गया.. महिला जैन मिलन नगर शाखा का शपथ ग्रहण संपन्न..

 किशनगढ़ से कुंडलपुर पहुचे भक्तों ने किया अभिषेक, पूजन

दमोह। विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में विद्या शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस के पावन अवसर पर मदनगंज किशनगढ़ राजस्थान से 400 से अधिक यात्रियों के समूह ने कुंडलपुर आकर सर्वप्रथम छहघरिया की सीढ़ियों से चढ़कर पहाड़ी पर स्थित सभी जिन मंदिरों की भक्ति पूर्वक वंदना की।
रविवार को प्रातः बड़े बाबा मंदिर पहुंचकर भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़ेबाबा का अभिषेक, रिद्धि कलश, शांतिधारा में भाग लिया ।बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं ने पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक कर अपने को धन्य माना ।इस अवसर पर प्रथम अभिषेक ,रिद्धि कलश शांतिधारा ,पार्श्व शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रेष्ठी विमल कुमार महेंद्रकुमार समर्थ पाटनी परिवार मदनगंज किशनगढ़, पियूष प्रभात दिव्य विनय हेमंत सांवला इंदौर ,महेंद्र मयूर माहिर पाटनी मदनगंज किशनगढ़, राजकुमार पवन पंकज बड़जात्या मदनगंज किशनगढ़ ,दिनेश नन्हेलाल जैन नागपुर, संजय राकेश चौधरी गुना ने प्राप्त किया। 
दोपहर में बड़े बाबा मंदिर परिसर में संगीत की मधुर स्वर लहरियों के साथ पूज्य बड़े बाबा महामंडल विधान में अत्यंत भक्तिभाव पूर्वक झूम नाचकर प्रत्येक अर्घ समर्पित किया। सांयकाल भजन संध्या के भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर सुप्रसिद्ध भजन गायक रामकुमार जैन भोपाल एवं आस्था जैन टीकमगढ़ के द्वारा की गई सुमधुर भजन गीतों की प्रस्तुति पर झूम नाच कर भरपूर आनंद उठाया। 
महावीर जयंती कार्यक्रम श्रृंखला तहत व्यंजन मेला लगाया गया.. दमोह। महावीर जयंती के आगमन के पूर्व आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत जैन धर्मशाला में महिला मंडल के द्वारा व्यंजन मेला आयोजित किया गया जिसमें बहुत स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर महिलाओं ने अपने स्टाल लगाए इस मौके पर पूर्व विधायक अजय टंडन मुख्य अतिथि के रूप में एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे एवं राजेंद्र चौरसिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
महावीर जन्मोत्सव समिति के संयोजक महेश दिगंबर अरुण कोर्ट आनंद बीएसएनल सुधीर डब्बू संजीव शाकाहारी सचिइंद्र जैन सुनील वेजीटेरियन आदि उपस्थित रहे व्यंजन मेला में अरविंद इटोरिया कविता नायक एवं नेहा बजाज निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे व्यंजन मेला में प्रथम श्रद्धा जैन द्वितीय श्वेता जैन तृतीय विमल जैन को स्थान प्राप्त हुए सभी ने प्रतियोगिता में स्थान पाने वालों को बधाई दी अतिथियों के द्वारा स्वादिष्ट भोजन की प्रशंसा की गई..
आज होगा भोजन वितरण- महावीर जन्मोत्सव समिति उपलक्ष्य में 6 दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत आयोजित हो रहे विभिन्न आयोजनों में आज आचार्य विद्यासागर वृती आहार शाला के द्वारा घंटा घर पर दोपहर 12:00 से भोजन वितरण किया जाएगा आहारशाला के  अध्यक्ष रूपचंद जैन एवं मीडिया प्रभारी सुनील वेजीटेरियन ने बताया कि आहार शाला निरंतर शुद्ध भोजन की व्यवस्था अनेक वर्षों से निरंतर कर रही है।
जैन मिलन संस्थाओं का आज होगा महामिलन.. महावीर जन्मोत्सव समिति के द्वारा आयोजित 6  दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत दिगंबर जैन धर्मशाला में रात्रि 8:00 बजे से जैन मिलन की विभिन्न शाखों का महा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा तथा तीर्थ रक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
महिला जैन मिलन नगर शाखा का शपथ ग्रहण संपन्न.. दमोह। महिला जैन मिलन नगर शाखा का 2025 26 का नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वीरांगना कविता ऋषभ जैन रहे। अति वीर ललित सराफ अति वीर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलेश चौधरी अति वीर lc जैन अति वीर ऋषभ जैन वीर सुधीर जैन डब्लू भैया वीरांगना अर्चना इंद्र श्री वीरांगना मधु बजाज वीरांगना रश्मि जैन वीरांगना वंदना सराफ आदि अतिथियों ने पधार कर शाखा को गौरवान्वित किया।
इसके पूर्व प्रारंभ में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों को मंच पर मंचासीन किया। उसके बाद सभी ने महावीर प्रार्थना की। प्यारी बिटिया बेदी जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। संचालन पूजा जैन एवं वर्षा जैन ने किया। शपथ ग्रहण के मंच की शोभा बढ़ाने वाले सभी अतिथियों का सम्मान नारियल रोली अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह से शाखा के प्रत्येक सदस्य ने किया। एवं सभी सम्माननीय सदस्यों का स्वागत बंदन और अभिनंदन किया गया। वीरांगना कविता ऋषभ जैन जी ने एवं वीर  दिनेश भैया जी ने एवं  L C जैन जी ने भारतीय जैन मिलन के महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। शपथ ग्रहण समारोह में नए अध्यक्ष वीरांगना समीक्षा बजाज ने शपथ ग्रहण किया। पूर्व अध्यक्ष वीरांगना सुप्रिया जैन ने अपना ताज समीक्षा बजाज को पहनाकर अपना पद सौंप दिया। मंत्री पद के लिए वीरांगना ऋतु जैन ने भी शपथ ग्रहण की एवं पूर्व मंत्री संगीता जैन ने भी अपना पद सौंप दिया। कोषाध्यक्ष  पद पर वीरांगना श्वेता नायक को नियुक्त किया गया। नए अध्यक्ष समीक्षा बजाज ने सभी के सहयोग एवं शाखा को उच्च स्थान पर पहुंचने की शपथ ली। कविता जैन ने शाखा के सभी सदस्यों को शपथ दिलवाई कि वह भारतीय जैन मिलन के लिए सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक सभी कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करें।
शाखा ने पूर्व अध्यक्ष के कार्य को भी सराहनीय कहा एवं उनके लिए एक सम्मान सूचक के लिए एक गिफ्ट प्रदान किया। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नए अध्यक्ष समीक्षा बजाज ने किया गया। जिसमें शाखा की सभी सदस्यों की उपस्थिति रही जिसमें राष्ट्रीय संयोजिका वंदना सराफ पूर्व अध्यक्ष सुप्रिया जैन मंत्री संगीता जैन श्वेता नायक बबीता नायक मुक्ता बजाज रिंकी जैन नीतू सराफ पूजा जैन वर्षा जैन सुरभि जैन मोनी जैन आयुषी जैन रूबी जैन दीपांशी जैन आरजू जैन सभी सदस्यों ने  आए हुए सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।  शाखा की सभी सदस्यों ने भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र पुरस्कार मिला एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष क्षेत्रीय मंत्री को श्रेष्ठ क्षेत्र अध्यक्ष और श्रेष्ठ मंत्री के पुरस्कार मिला इसके लिए सभी ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। जैन मिलन ने अभी शिवनगर पंचकल्याणक में अपना पूर्ण सहयोग देकर एवं घाटी यात्रा में व्यवस्थित एक सी वेशभूषा कलश को इतनी सुंदर घट यात्रा बनाई कि आज तक ऐसी घट यात्रा नहीं हुई है। इसका पूर्णश्रेय जैन मिलन परिवार को ही जाता है इस पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments