Header Ads Widget

महावीर जयंती कार्यक्रम श्रृंखला तहत भोजन वितरण, आज लगेगा स्वास्थ्य शिविर निकलेगी अहिंसा वाहन रैली.. पीएटी परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ, जल चौपाल का आयोजन किया.. काली पट्टी बांधकर किया स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन..

 महावीर जयंती कार्यक्रम श्रृंखला तहत भोजन वितरण

दमोह। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के 7 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज आचार्य विद्यासागर वृती आहार शाला के द्वारा नगर के हृदय स्थल घंटाघर पर भोजन वितरण किया गया भोजन वितरण के पूर्व भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार मोहित जैन एवं कुंडलपुर कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अभय बनगांव जन्म कल्याण महोत्सव समिति के संयोजक महेश दिगंबर तथा आहार शाला के अध्यक्ष रूपचंद जैन ने ज्ञान ज्योति का प्रज्वलन किया
इसके पश्चात अपने हाथों से भोजन के पैकेट सामान्य लोगों को वितरित किए गए भोजन के पैकेट ग्रहण करने बालों ने बहुत प्रसन्नता के साथ पैकेट को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया इस मौके पर दिगंबर जैन पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज जैन मीनू नरेंद्र बजाज प्रदीप बजाज सोनू नेता अमित पार्षद मुकेश जैन रिंकू घाट पिपरिया महेश बड़कुल चंद्र कुमार न्यू किरण ऋषभ जैन नवीन निराला सुनील वेजीटेरियन दिलेश चौधरी सुधीर डब्लू सवन सिल्वर महेंद्र करुणा  शैलेंद्र रिंकू डॉ आरके जैन राजेश जैन आदि की उपस्थित रही
आज निकलेगी अहिंसा रैली..  महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के अंतर्गत सात दिवसीय कार्यक्रम में आज 8 अप्रैल को साइ काल 4:00 अहिंसा रैली का आयोजन किया जाएगा अहिंसा रैली उमा मिस्त्री की तलैया से प्रारंभ होकर दमोह के विभिन्न मार्गो से होती हुई जन-जन में अहिंसा का संदेश देगी अहिंसा रैली का नेतृत्व समाज के युवा वर्ग करेंगे इसमें स्वयंसेवक समिति एवं जैन सेवा दल की मुख्य भूमिका होगी। अहिंसा रैली के प्रारंभ में दोपहर 3:00 से उमा मिस्त्री की तलैया में एक बड़े वाटर कूलर की स्थापना जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर के कर कमल से की जाएगी। उपरोक्त जानकारी भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति के संयोजक महेश दिगंबर के साथ मीडिया प्रभारी सुनील वेजीटेरियन ने प्रदान करते हुए  सभी से कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने की अपील की है।
जैन धर्मार्थ औषधालय समिति का चिकित्सा शिविर आज.. भगवान महावीर जयंती के शुभ अवसर पर श्री दिगंबर जैन धर्मार्थ औषधालय समिति दमोह के द्वारा हृदय और डायबिटीज (शुगर) रोगियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का नगर के वरिष्ट चिकित्सक डॉ संजीव सिंघई, डॉ देवेन्द्र जैन, डॉ गौरव नायक, डॉ आभाष जैन, डॉ अमित जैन, डॉ अजय  जैन के द्वारा परीक्षण और निःशुल्क जांच कराई जाएगी। दिनांक : 8 अप्रैल 2025 मंगलवार, समय: सुबह 9: 30 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्थान: जैन औषधालय भवन में आयोजित किया गया है। नोट: कृपया मरीज अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट साथ में लाए, आवश्यकता अनुसार मरीजों की बी पी, शुगर, ईसीजी की जांच निःशुल्क की जाएगी, निवेदक: दिगंबर जैन पंचायत एवं सकल जैन समाज दमोह। धर्मार्थ औषधालय समिति के अध्यक्ष मनोज जैन मीनू, मंत्री सोनू जैन नेता, कोषाध्यक्ष मनोज जैन मंटू , प्रचार मंत्री महेन्द्र जैन सोमखेड़ा, चिकित्सा शिविर सह प्रभारी रोहित जैन रिंकू ने सभी से स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है। 
पीएटी परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ दमोह।आज कृषि विभाग दमोह द्वारा कलेक्टर दमोह के मार्गदर्शन में PAT परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ एक्सीलेंस स्कूल के एग्रीकल्चर विभाग परिसर में भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे, श्री गौरव पटेल प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा एड.हरिश्चंद्र पटेल गुड्डू व किसान संगठनों के पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया
जिसमें एग्रीकल्चर से पढ़ने वाले विद्यार्थियों बालक-बालिकाओं मैं निशुल्क फ्री एग्रीकल्चर टेस्ट कोचिंग सेंटर खुलने पर उत्साह देखा गया इस अवसर पर किसान संघ के प्रांत मंत्री आरसी पटेल, किसान संघ के जिलाध्यक्ष श्री राम पटेल ,कृषि वैज्ञानिकों, कृषि विभाग उपसंचालक अन्य अधिकारी कर्मचारीयों की उपस्थिति रही। 
जल चौपाल का आयोजन किया गया.. दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मप्र जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था छात्र सर्व कल्याण समिति सेक्टर सदगुवां विकासखंड पथरिया द्वारा चयनित आदर्श ग्राम भौंरासा में ‘‘जल चौपाल’’ का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों और मातृशक्ति की उपस्थिति रही सभी ने जल संरक्षण, संवर्धन के साथ-साथ अपने प्राचीन कुआं और तालाबों के संरक्षण का संकल्प लिया तो वहीं सभी ने यह संकल्प भी दोहराया कि हम सब मिलकर अपने गांव को स्वच्छ सुंदर और आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेंगे।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था अध्यक्ष एवं जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस प्रकार के जल चौपाल करने की आवश्यकता क्यों पड़ी है यह विचार करने की आवश्यकता हम सभी को जल संरक्षण करने की बहुत आवश्यकता है।  इस दौरान बजरंग धाम के महंत पं. पतिराम दास महाराज,  सरपंच भारत पटेल, उप सरपंच हरिराम याद,  ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष आशीष पटेल, सदस्य रामकृष्ण पटेल, अमित पटेल ब्रजकिशोर पटेल, अरविंद पटेल, हेमराज पटेल, रंजीत रजक, पुष्पेन्द्र अहिरवार, विकाश पटेल, रोहित पटेल, सौरभ पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों और मातृशक्ति की उपस्थिति रही। 
काली पट्टी बांधकर किया स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन.. दमोह। पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्त संविदा कर्मियों द्वारा काली पट्टी बांधकर काम करते नजर आए काली पट्टी बांधकर वह सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष रत्नेश दुबे ने बताया कि  संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी संविदा नीति 2025 के विरोध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया के समस्त संविदा कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर उक्त नीति का विरोध प्रदर्शन किया साथ ही तत्कालीन मुख्य मंत्री मान्नीय शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा वर्ष 2023 जो नीति संविदा कर्मचारियों के हितों की बनाकर लागू कराई गईं थीं उन नीतियों को लागू करने हेतु संविदा कर्मचारियों द्वारा शासन प्रशासन से अनुरोध किया गया है। 
जिस हेतु चरण बद्ध आंदोलन करने हेतु बात कही गई है। दिनांक 07.04.2025 से 15.04.2025 तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जावेगा। तदोपरांत दिनांक 16.04.2025 को जिले स्तर पर रैली निकालकर कलेक्टर महादेय के माध्यम से मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया जावेगा। मांगो के न मानने पर दिनांक 22.04.2025 से प्रदेश के समस्त 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल करेगे जिसकी सम्पूर्ण जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी।  विरोध प्रदर्शन में रत्नेष दुबे बीसीएम, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष, लखन गोयल बीपीएम, पुष्पेन्द्र बरदिया डीईओ, डॉ अनामिका खरे, श्रीमति भारती सैनी, प्रदीप सेन, ओमकार पटेल, श्रीमति ललिता नामदेव, श्रीमति कलप्ना जोषी, दयाराम अलावे के साथ-साथ अन्य संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments