हाऊसिंग बोर्ड द्वारा 100 साल से रह रहे हितग्राहियों से मकान खाली करने कहा
दमोह। हितग्राही
भीकम सींग द्वारा दमोह कलेक्टर के नाम एक आवेदन सौंपा जिसमें बताया कि वे
भड़वारी कुलुवा उर्फ मारूताल के निवासी हैं तथा दमयंती नगर के सामने निवासरत
हैं। यह कि हाऊसिंग बोर्ड द्वारा करीब 10 दिन पहले नाप करवाया, उनके
अधिकारियों द्वारा कहा गया कि ये जमीन शासन से हाऊसिंग बोर्ड को दे दी गई
है इसलिए ये जगह आपलोग खाली कर देवे। यह कि हमलोगों ने कहा कि करीब 100
सालों से हमारे बाप दादा निवास करते आ रहे हैं..
.jpeg)
तथा हमलोगों के पक्के आवास
बने हैं तथा कुछ हितग्राहियों को शासन से प्रधानमंत्री आवास योजना के
अंतर्गत बनाये गये हैं जिन्हें आवास स्वीकृति हुई है, जो निम्न हैं संजय
यादव, सरमन यादव, कपूरचंद राय, सेवक यादव, लखनयादव, ज्ञानबाई यादव,
गुलाबरानी यादव, मुकेश यादव, बैरे आदिवासी, मुन्ना यादव, रणवीर यादव, गढ़बर
यादव, प्रहलाद यादव, भटले यादव, मेघराज यादव, अस्स मुड़ा, मोहन यादव,
गंगाबाई गुड़ा इन 18 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास
मिले, इनके पक्के कच्चे मकान बने हैं। यह कि शहर में जटाशंकर कालोनी,
शोभा नगर कालोनी, सुभाष कालोनी, इंदिरा कालोनी, मुकेश कालोनी, जबलपुर नाका,
गधागंज, भैरोबिहर इन 8 स्थानों पर सभी लोग शासकीय भूमि पर मकान बनाकर रह
रहे हैं। यहाँ के लोगों को क्यों कहीं क्यों नहीं हटाया जा रहा है है सिर्फ
कुलुवा उर्फ मारूताल के यहाँ रहनेवाले हम गरीब हितग्राहियों को ही हाऊसिंग
बोर्ड द्वारा हटाने को क्यों कहा जा रहा है। यह कि हमलोगों को बेघर किया
जा रहा है जबकि शासन से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का कहना है कि जो
गरीब व्यक्ति जहाँ शासकीय भूमि पर रह रहा है उसे किसी भी कीमत पर शासन की
किसी भी योजना के तहत हटाया नहीं जा सकता। फिर हम हितग्राहियों के साथ इतना
अत्याचार हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है, क्यों
हटाने की धमकी दी जा रही है। हमलोगों पर दया दृष्टि कर यथावत रहने की, न
हटाये जाने की कार्यवाही करने की दया करें क्योकि गरीबों के 120 मकान व
झोपड़ी बने हुए हैं। यह कि मैंने पूर्व में श्रीमान् कलेक्टर महोदय को
दिनांक 28.08.2024 को कलेक्ट्रेट जाकर सभी लोगों ने मिलकर आवेदन दिया था और
उसी दिन हम लोगों ने माननीय सांसद महोदय जी को भी आवेदन दिया था और उसी दिन जयंत कुमार मलैया जी को भी आवेदन दिया था और दिनांक 18. 07.2024 में
सभी लोग मिलकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी म. प्र. शासन को भी भोपाल जाकर
आवेदन दिया था और हम सभी लोग तहसील कार्यालय जाकर एस.डी.ओ. महोदय को भी
आवेदन प्रस्तुत किया था। हमलोग करीब 2 वर्षों से हाऊसिंग बोर्ड के कर्मचारी
से परेशान हैं। हमलोगों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के निर्देशों पर
मकान बनाये हैं। मुख्यमंत्री जी ने वचन पत्र में कहा था कि अगर मेरी सरकार
बनेगी तो मैं गरीबों को मकान बनाने के लिए पट्टा जरूर दूंगा। जो कि मैंने
टी. व्ही. में भी देखा और पेपर में भी पढ़ा है इसलिए मुझे सरकार पर पूर्ण
विश्वास था कि गरीबों के साथ सरकार कभी धोखा नहीं करेगी।
.jpeg)
अब मुख्यमंत्री
अपने वचन पत्र से क्यों मुकरते हैं और यहाँ के सांसद एवं विधायक उस वचन
पत्र से क्यों मुकरते हैं। शासन को खजाने में ऐसी कौन सी कमी पड़ गई जो कि
गरीबों को बेघर कर हाऊसिंग बोर्ड को जमीन बेची जा रही है। हाऊसिंग बोर्ड ने
कभी वहाँ पर न कभी बोर्ड लगाया है और बार-बार परेशान करता है। मांग है कि
माननीय शासन प्रशासन से नम्र निवेदन है कि गरीबों को परेशान न करें जहाँ पर
गरीबों के मकान बने हैं वहाँ यथावत रहने दें। यही नम्र निवेदन है कि अगर
गरीबों के साथ ऐसा धोखाधड़ी किया तो गरीबों की बद्दुआ मिलेगी कि शासन ऊपर से
नीचे आ सकता है इसलिए शासन प्रशासन से जम्र निवेदन है कि हमलोगों को जहाँ
रहते हैं वहीं रहने दें। यही नम्र निवेदन करता हूँ। साथ ही उक्त विषय में
विधायक श्री जयंत मलैया को भी आवेदन सौंपा गया।अर्धनग्न अवस्था में दंड भरते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान.. दमोह।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ज़ब प्रदेश में मूंग खरीदी पर रोक लगाने की बात
कही गई है तब से ही प्रदेश भर में किसानों का गुस्सा देखने को मिल रहा है.
आज दमोह में चिलचिलाती धूप में दमोह के किसान दंड भरते हुए अर्धनग्न अवस्था
में ’मूंग खरीदी चालू करो’ का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला
पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह लोधी ने बताया की आज किसानों द्वारा बिना किसी
संगठन, बिना किसी राजनैतिक दल के बैनर तले ये प्रदर्शन किया।

जिसका
उद्देश्य भाजपा सरकार को समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग मानने पर
मजबूर करना है। किसानों ने बताया कि अगर सरकार जल्द ही मूंग खरीदी की घोषणा
नहीं करती तो दमोह में किसान अनिश्चित कालीन अमरण अनशन पर बैठेंगे। इस
ज्ञापन में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा, पूर्व सेवादल अध्यक्ष
वीरेंद्र ठाकुर, भीष्म नारायण पटेल, तुलसी लोधी, देवेंद्र अहिरवार,
एड. नरेंद्र प्रताप, नीलेश ठाकुर, दीनदयाल पटेल, सरदार सिंह, अंकित राय,
जीतेन्द्र पटेल, कमलेश चोरसिया, नत्थू सिंह, गुड्डू प्यासी सत्ती
खिरिया,धमेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह घोघरा, राजू सिंह,
गोविंद सिंह केरवना, देवी सिंह गूगरा, सुनिल सिंह हिगवानी सहित बड़ी संख्या
में किसान मौजूद रहे। पथरिया हटा जबेरा तेंदूखेड़ा में युवा संगम रोजगार मेला 12 से 14 जून तक.. दमोह।
जिले में क्वेस कार्पो अहमदाबाद द्वारा जिला दमोह में टाटा मोटर्स
अहमदाबाद पुणे के लिए आईण्टीण्आईए बारहवीं तथा स्नातक उर्त्तीण तथा आयु
वर्ग 18.23 वर्ष के आवेदको के लिए अप्रेंटिस सीधी भर्ती का आयोजन सभी जगह सुबह 11 से किया जा रहा है। 11 जून को माधवराव
सप्रे शासकीय स्नातक महाविद्यालय पथरिया में, 12 जून को आजीविका मिशन भवन हटा में, 13 जून को शासकीय स्नातक महाविद्यालय
जबेरा में 14 जून को अमर
वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय स्नातक महाविद्यालय तेंदूखेड़ा में
कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा। अपर कलेक्टर ने इच्छुक आवेदकों से कहा है
अंकसूची आधार कार्ड पासबुकए समग्र आईण्डी एवं रिज्यूम के साथ उपस्थित हो।
उन्होनें ने जिले के सभी युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी रोजगार
मेले में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाये।
हटा में श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ.. दमोह।
हटा नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में आज से छै दिवसीय
श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर श्री दिगम्बर
जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर राजस्थान के तत्वाधान में गुरू उपकार
महोत्सव के अवसर पर लगाया जा रहा है। शिविर का
शुभारंभ विनोद विनय विवेक बम्होरी वालों के द्वारा ध्वाजारोहण के साथ हुआ,
मंत्रोपचार एवं भजन अर्घ्घ समर्पित करके सकल समाज के समक्ष आयोजन स्थल पर
ध्वजारोहण किया गया। पंडित अभिषेक डुमडुम के द्वारा शिविर के सफल होने के
लिए मंगल कलश की स्थापना की गई। शाह लक्ष्मी चंद जैन, पूर्व नवोदय
प्राचार्य एचके जैन, मंदिर कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट विवेक जैन, संजय जैन ने
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण करते हुए दीप
प्रज्जवलित किया। सांगानेर संस्थान से आये भैया जी अंकित जैन, शीलचंद जैन
ने बताया कि शिविर के माध्यम से जैन धर्म की बारीकियों से अवगत करते हुए
संस्कारों की शिक्षा प्रदान की जायेगी। शिविर सभी आयुवर्ग के लोगों से भाग
लेने की अपील की गई है।
0 Comments