Header Ads Widget

जनसुनवाई में 318 आवेदनों पर सुनवाई.. भारत विकास परिषद की अहम बैठक.. तुअ‍र पंजीयन की अंतिम तिथि 17 जून, पथरिया में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी हेतु ज्ञापन.. तेंदूखेड़ा में दो घरो के ताले टूटे, मंछली मारते समय युवक की मौत..

 जनसुनवाई में 318 आवेदनों पर सुनवाई..
दमोह। आज जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत एवं डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 318 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 164 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 18 आधार कार्ड सम्बन्धी कार्य किये गए। इस दौरान लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

आयोजित जनसुनवाई में ग्राम इमलाई के मृतक के परिजन ने पीएम सुरक्षा बीमा की राशि दिलाने आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार निवासी किल्लाई दमयंतीनगर दमोह ने केवायसी करवाने सबंधीए हिनौता आजम के आवेदक ने नक्शा की फीडिंग ऑनलाईन करने तथा एक अन्य आवेदक ने स्लॉट बुकिंग की दिनांक बढ़ाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह अन्य आवेदकों ने अपनी बातोंए समस्याओं तथा इसी प्रकार कुछ सामूहिक आवेदन भी दिये गये।

25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई.. आज 25 पंचायतों में जनसुनवाई के क्रम में कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 23 निराकृत एवं 14 आवेदन लंबित हैं। इसमें सीतानगरए पतलौनीए कुम्हारी सहित चिन्हित 25 जनपद पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई।

भारत विकास परिषद की अहम बैठक संपंन.. दमोह। केशव नगर, सरस्वती विद्या विहार स्कूल सभा कक्ष में भारत विकास परिषद की अहम बैठक रीजनल पदाधिकारीयों के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें बीते सत्र के क्रियाकलापों पर समीक्षा करते हुए रीजनल पदाधिकारीयों ने दमोह शाखा के सदस्यों की खुले मंच से प्रशंसा की वही आगामी समय में नए सत्र के साथ ही नए-नए आयोजनों के बारे में उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील कोठारी ने उपस्थित सदस्यों को प्रेरित किया और संगठन के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। 

परिषद के राष्ट्रीय सदस्य पर्यावरण जितेंद्र शर्मा ने बताया कि किस तरह से पर्यावरण के क्षेत्र में परिषद को कम करना है. उपस्थित मातृशक्ति को संबोधित करते हुए प्रांतीय सचिव श्रीमती भारती गौरव ने महिला संबंधी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रांतीय सचिव राजीव विल्थरे और जिला अध्यक्ष दीपक सिंघानिया ने भी भारत विकास परिषद के उपस्थित सदस्य को संबोधित किया।  सचिव विक्रम सिंह राजपूत ने दमोह शाखा का वार्षिक प्रतिवेदन रखा, साथ ही इस बैठक के दौरान आदित्य चौरसिया उपाध्यक्ष, महेंद्र ताम्रकार उपाध्यक्ष, श्रीमती किरण दुबे गोस्वामी उपाध्यक्ष, मिथिलेश मिश्रा कोषाध्यक्ष, रामा गुप्ता, मनीष सोनी प्रांतीय मीडिया प्रभारी, श्रीमती अनुराधा गोस्वामी, श्रीमती नीता मिश्रा, धनेश जैन, पंकज खरे की उपस्थिति रही. संचालन भूपेंद्र जैन ने किया। 

तुअ‍र पंजीयन की अंतिम तिथि 17 जून, उपार्जन की अंतिम तिथि 20 जून.. दमोह।  खरीफ 2024 ; विपणन वर्ष 2024.25द्ध में ई.उपार्जन पेार्टल से प्राप्‍त रिपोर्ट में तुअर के पंजीकृत कृषको एवं उपार्जन के कृषको की संख्‍या कम होने को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा उक्तानुसार तुअर उपार्जन हेतु पंजीयन सत्‍यापन स्‍लॉट बुकिंग तथा उपार्जन अवधि में अंतिम तिथि वृद्धि करने का निर्णय लिया गया हैं। इस सबंध में उप.संचालक कृषि जेएल प्रजापति ने बताया तुअ‍र पंजीयन की अंतिम तिथि 17 जून 2025 निर्धारित की गई हैं। साथ ही पंजीकृत कृषको एवं रकबे के सत्‍यापन की अंतिम तिथि 19 जून 2025 कृषको द्वारा तुअर उपार्जन हेतु स्‍लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 19 जून 2025 एवं तुअर उपार्जन की अंतिम तिथि 20 जून 2025 निर्धारित की गई हैं। उन्होंने कहा कृषक हित को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुक्रम में फसल तुअर के पंजीयनए सत्‍यापनए स्‍लॉट बुकिंग तथा उपार्जन अवधि की अंतिम अवधि  निर्धारित की गई हैं।

समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी हेतु किसान संघ का ज्ञापन.. दमोह। पथरिया में भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत, जिला दमोह ने किसानों के हित में मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन पथरिया तहसीलदार को सौंपा है। यह ज्ञापन तहसीलदार, तहसील दमोह के माध्यम से प्रेषित किया गया, जिसमें जिले के किसानों से जुड़ी अनेक समस्याओं और समाधान हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की गई है। संघ का कहना है कि दमोह जिले में इस वर्ष बड़ी संख्या में किसानों ने गर्मी के सीजन में मूंग की बोनी की है। मूंग का रकबा और उत्पादन दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा हो सकता है। लेकिन खुले बाजार में मूंग की कीमतें किसानों को राहत नहीं दे पा रही हैं।
ऐसे में संघ ने मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित करने की मांग की है। इसके साथ ही संघ ने आगामी सीजन में उड़द और मक्का की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग की है। उन्होंने कृषि उपज मंडियों में सभी फसलों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से ऊपर किए जाने की मांग की। ज्ञापन में डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, दमोह जिले में संचालित समस्त सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा कर प्राक्कलन के आधार पर कार्य पूर्ण कराने और जिले का अधिकतम रकबा सिंचित क्षेत्र में लाने की बात भी कही गई है। इसके अलावा, किसानों की सुविधा के लिए उन्होंने कृषि उपज मंडी में माल के सीधे ट्रॉली से डाक होने की व्यवस्था लागू करने की भी मांग रखी है। भारतीय किसान संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो संघ को बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
दो घरो का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी करने का प्रयास..  तेंदूखेड़ा नगर के वार्ड क्रमाक 7 में रविवार एवं सोमवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरो के द्वारा ताला तोड़कर चोरी करने के प्रयास किए लेकिन चोरो को बिना चोरी करे ही भागने के लिए मजबूर हो गए। ज्ञात हो कि वार्ड क्रमाक 7 जैन मंदिर की सामने बाली गली में उषा पांडे पति केपी पांडे के घर का अज्ञात चोरो के ताला तोड़ दिया गया। लेकिन घर में कुछ सामान नही होने के कारण चोर वहां से भांग निकले। इसी रात में मौहल्ले में रहने बाली संध्या ठाकुर के मकान का ताला तोड़ दिया गया। जिस दरवाजे का ताला तोड़ा गया वह दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण चोरो को भागना पड़ा। जिसकी लिखित शिकायत तेंदूखेड़ा थाने में की गई है। 
मंछली मारते समय फिट आने से युवक की पानी में डूबने से मौत..  तेंदूखेड़ा वार्ड क्रमाक 9 के भटरियां मौहल्ला के आगे नंक्की घाट नदीं में डूबने से बल्लू उर्फ कंछेदी पिता गोपाल केंवट 35 निवासी ग्राम अमवाही की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बल्लू सोमवार को नदी में मछली मारने के लिए गया था। साथ ही बल्लू को फिट आने की बीमारी थी और नदी के किनारे मंछली मारते समय फिटआने के कारण बल्लू झाडियो के निकारी गिरकर पानी मेंं डूब गया था। आने जाने बाले लोगो ने व्यक्ति को नदीं में डूबे होने की सूचना पुलिस को दी गई। मंगलवार की सुबह पुलिस ने बल्लू के शव नदी से निकाल कर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम करया गया। पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लू कुछ दिनो से अमवाही ग्राम को छोडकर भटरियां में रहने लगा था। साथ वह मछली मारने गया था। फिट आने के कारण नदीं में डूब गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जॉच कर रही है।
बच्चे को जन्म देने के 11 दिन बाद महिला की मौत.. तारादेही थानातंर्गत 20 वर्षीय महिला सोमवती पति दिनेश गौड़ की डिलेवरी होने के 11 दिन बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे के जन्म होने के बाद महिला के स्वास्थ्य के उपर ध्यान नहीं दिया गया। साथ ही एचबी की भी कमी बताई जा रही थी। लेकिन लापरवाही एवं बंगली डाक्टर के चक्कर में पडने के बाद महिला की मौत हो गई ज्ञात हो कि 27 मई को सोमवती की तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में डिलेवरी हुई थी अस्पताल से छुट्टी होने के बाद लगभग एक सप्ताह से बीमार थी परिजनों ने सर्रा उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर नर्स एवं डांक्टर ने सोमवती की हालत को देखकर मेडीकल जबलपुर या खेराती अस्पताल दमोह ले जाने की सलाह दी। लेकिन परिजनों ने सर्रा में डांक्टर बंगाली से इलाज कराया और अचानक हालत बिगडे से महिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई।
सबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीबीएमओ आरआर बागरी ने बताया कि महिला का गर्भवती का पंजीयन नरसिंहपुर में हुआ था ये पति पत्नी दोनों वहां काम करते थे इसलिए जच्चा बच्चा कार्ड नरसिंहपुर का ही बना हैं तेंदूखेड़ा झरौली में इनकी रिश्तेदार रहती थी उसी ने महिला को 27 मई को भर्ती कराया था महिला के सारे टेस्ट सही थे 30 मई को छुट्टी होने के बाद रविवार को महिला को बुखार आ गया था परिजन तारादेही स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे दवाईयां लेने के बाद वापिस घर चले गए थे उसके बाद सर्रा स्वास्थ्य केंद्र में भी सोमवार को दिखाया था लेकिन नर्स में बाहर दिखाने की सलाह दी थी लेकिन परिजन बंगाली डांक्टर के यहां ले गए जहां उसको आराम लग गया था। लेकिन रात्रि में तेज बुखार आ गया। परिजन सुबह 108 से लेकर तेंदूखेड़ा आ रहे थे लेकिन रास्ते में मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments