Header Ads Widget

संत नामदेव महाराज राष्ट्रीय एकात्मता विश्व महासम्मेलन 17 एवं 18 जनवरी 2026 को.. इधर कलेक्टर ने शिक्षकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया..

नामदेव समाज की बैठक एवं प्रेस वार्ता संपन्न

दमोहनामदेव समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय नामदेव महासभा नई दिल्ली नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भास्कर राव टोंम्पे राष्ट्रीय समन्वयक अनंत जांगजोड, नामदेव विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण नामदेव का का आगमन हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों के द्वारा संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज का पूजन किया गया पूजन के उपरांत अतिथियों का पुष्प हार से समाज बंधुओ के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। 
आदर्श नामदेव सेवा समिति के सभी सदस्यों के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देखकर उनका सम्मान किया गया। नामदेव समाज के अध्यक्ष राजू नामदेव के द्वारा स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय प्रदान किया गया। इसके उपरांत नामदेव विकास परिषद मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष अरुण नामदेव जी के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए नागपुर चलो का नारा बुलंद किया गया। राष्ट्रीय समन्वयक अनंत जांगजोड के द्वारा सम्मेलन को लेकर अभी तक कितनी बैठके आयोजित हो चुकी है एवं क्या वर्तमान में कार्य चल रहा है के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
संत नामदेव महाराज राष्ट्रीय एकारात्मक विश्व महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान भास्कर राव टोंम्पे साहब ने सभा को संबोधित करते हुए सम्मेलन की महत्वता के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया की भारत सरकार से नामदेव समाज के लिए किन-किन मांगों को लेकर यह वृहद सम्मेलन किया जा रहा है सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी प्रदेशों से अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंच रहे हैं आप सभी को भी एक साथ कार्यक्रम में पहुंचना है उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है जब सरकार को नामदेव एकता की ताकत दिखानी होगी इन्हीं शब्दों के साथ उन्होंने नागपुर चलो का नारा बुलंद किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा आदेश नामदेव एंव आशुतोष नामदेव के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर सम्मान किया गया। संत नामदेव महाराज राष्ट्रीय एकात्मक विश्व महासम्मेलन प्रचार प्रसार रथ का भी उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा ध्वज दिखाकर अनावरण करते हुए प्रचार रथ रवाना किया गया।
इस अवसर पर समाज के युवा ऋषि नामदेव के द्वारा अपने हाथ से बनाई हुई संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की पेंटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय को भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में नागपुर चलो एवं नामदेव एकता जिंदाबाद के जयकारों की गूंज रही। इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक राजेंद्र नामदेव एवं शिक्षक ओम प्रकाश नामदेव के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार समाज के सचिव बृजेश नामदेव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक मंडल के वरिष्ठ जनों मातृशक्ति सहित सैकड़ो युवाओं की उपस्थिति रही।
कलेक्टर ने शिक्षकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया.. दमोह। निदानात्मक कक्षाओं के संचालन हेतु लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मॉड्यूल प्रदान किए गए हैं इन मॉड्यूल पर आधारित शिक्षण को सरल एवं बोधगम्य बनाने हेतु प्रतिमाह जिले के सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। पॉलिटेक्निक कॉलेज के चार कक्ष में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने प्रत्येक कक्ष में जाकर प्रशिक्षण में आवश्यक सुधार हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा आप जिस भी विषय वस्तु में अपने आप को कठिनाई महसूस करते हैं उसे बेहिचक मास्टर ट्रेनर के संज्ञान में लाएं जो व्हाट्सएप ग्रुप बने हुए हैं उन व्हाट्सएप ग्रुप पर अपनी समस्या लिखें ताकि सारी समस्याओं के आधार पर अगले माह मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे सकें जिससे प्रत्येक शिक्षक की समस्या का भी निदान होगा तथा इसका फायदा विद्यार्थियों को हो सकेगा। 
प्रशिक्षण के दौरान निरंतर मास्टर ट्रेनर तथा शिक्षक एक दूसरे से संवाद करें तथा प्रशिक्षण को कक्षा अध्यापन न बनने दे।
उन्होंने कहा आगामी 3 माह वार्षिक परीक्षा को शेष हैं जिसमें आप सभी पूर्ण लग्न एवं निष्ठा के साथ अपने विद्यालय में अध्यापन में लग जाए। आगामी प्रशिक्षण सत्रों में बैठक व्यवस्था को आकर्षक बनाने एवं शिक्षकों से अनुरोध फीडबैक प्राप्त करने हेतु भी निर्देशित किया। अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षण के दौरान सभी शिक्षकों को अंग्रेजी में दक्षता हासिल करने हेतु अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन हेतु निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिए। ज्ञात हो कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों की विभिन्न विषय वस्तु में आने वाली कठिनाइयों को दूर करना एवं कमजोर विद्यार्थियों को सरल एवं बोधगम्य भाषा में विषय वस्तु के अध्यापन हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना है। 

Post a Comment

0 Comments