देश भर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है और आज से इस पर कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। इस अभियान के तहत आज 12 राज्यों के जिला निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें पुनरीक्षण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। आज अपरान्ह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नें राजनैतिक दलो की बैठक एवं प्रेस वार्ता विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी इस अवसर पर उप.जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम मौजूद रही।\
इस अवसर पर बताया गया कि यह विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 28 अक्टूबर 2025 से 6 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस अवधि में मतदाता सूची से संबंधित सभी चरणों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक रहेगा जिसमें घर.घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिया जाएगा। मतदाताओं को यह प्रपत्र भरकर लौटाना होगा। इसके आधार पर प्रारूप निर्वाचन नामावली तैयार की जाएगी। इसके पश्चात दावे और आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएँगी और उसके बाद 6 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
जनसुनवाई में 211 आवेदनों पर सुनवाई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 211 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 20 आधार कार्ड सेवा 01 आयुष्मान कार्ड 05 समग्र सेवा एवं 124 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
साथ ही जनसुनवाई के दौरान कुछ सामुहिक आवदेन भी दिए गए। इस दौरान सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह डिप्टी कलेक्टर छोटेलाल गोस्वामी लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई- आज 25 पंचायतों में जनसुनवाई के क्रम में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 34 निराकृत किए गए। इसमें फुटेरा कलां लुहारी सहित चिन्हित 25 जनपद पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई।
कलेक्टर समाधान में 7 प्रकरणों का निराकरण..दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि कलेक्टर समाधान में कुल 09 प्रकरण अलग.अलग विभागों से लिए गए थे। इनमें से 07 मामलों का संतोषजनक निराकरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि शेष 02 प्रकरणों में शिकायत पात्रता अनुसार नहीं पाई गई जिन पर संबंधित आवेदकों को स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया गया है कि इन मामलों में वे पात्र नहीं हैं। उन्होने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक पात्र आवेदक की समस्या का त्वरित और संतोषजनक समाधान हो तथा लोगों को शासन की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले।युवा संगम में 414 शिक्षित बेरोजगार आवेदकों का चयन.. दमोह। युवा संगम रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रिंटीस मेला में साक्षात्कार हेतु 503 ऑनलाईन एवं 298 ऑफलाईन कुल 801 आवेदकों ने पंजीयन कराया एवं 12 कंपनीयों ने साक्षात्कार उपरांत 414 शिक्षित बेरोजगार आवेदको का चयन किया गया। याजकी इंडिया लि 24 हाईली प्राईवेट लि 8ए पुखराज जबलपुर 42 सिटी जॉब्स 09 वर्धमान यान मंडीदीप 10 पेटीएम दमोह 40 शिव शक्ति एग्रीटेक जबलपुर 42 गेल स्किलिंग इंस्टीटूयट गुना 40 सुमित रिकार्डिंग दमोह 12 एलआईसी 64 कृष्णा मारूति अहमदाबाद 58 एल्टस पीथमपुर एवं फाईव लेजर पीथमपुर 65 द्वारा कुल 414 आवेदकों का चयन किया गया।
स्वरोजगार योजनाओं में 384 आवेदकों के लिए ऋण स्वीकृत कर 5 करोड 28 लाख रूपये के ऋण वितरित किये गये। मेले में जिला उद्योग केन्द्र अंत्यावसायी जनजाति कार्य विभाग एलडीएम श्रम विभाग स्वास्थ्य विभाग ने उपस्थित होकर स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन दिया अभिषेक तिवारी सोनू सोनी अजय लडिया अरविंद चंदेल अखलेश आदि उपस्थित रहे।
अमन एरिया कॉन्फ्रेंस 2025 का सफल आयोजन.. दमोह। ऑल इंडिया लीनेस क्लब, डिस्ट्रिक्ट सी एम 1 (संपदा सत्र - 2025) के अंतर्गत एरिया ऑफिसर रोजी बग्गा द्वारा अमन एरिया कॉन्फ्रेंस 2025 एवं अवार्ड सेरेमनी का भव्य आयोजन दमोह में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट मुख्य अतिथि लीनेस अंजू कटारे, मुख्य अतिथि पूजा मलैया, और विशिष्ट अतिथि लीनेस दीपा घई और जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल उपस्थित रहीं। संचालन एरिया सचिव लीनेस रजनी खरे द्वारा किया गया, एरिया एडवाइजर लीनेस अनीता टंडन एवं क्लब प्रेसिडेंट स्मृति खरे ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कान्फ्रेंस में दमोह लीनेस मैत्री क्लब के साथ-साथ नरसिंहपुर और गाडरवारा क्लबों ने भी सहभागिता की। सभी क्लबों द्वारा आकर्षक बैनर प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें गाडरवारा क्लब को सर्वश्रेष्ठ बैनर प्रेजेंटेशन का अवार्ड दिया गया जिसे अतिथियों ने सराहा ।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था “आफ्टर मैनोपॉज़ सुबह ज़रूर आएगी” नामक लघु नाटिका, जिसे दमोह लीनेस मैत्री क्लब की सदस्यों ने मंचित किया। नाटिका में महिलाओं से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक एवं स्वास्थ्य विषयों को संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया गया, जिसकी दर्शकों और अतिथियों ने अत्यंत प्रशंसा की। द्वितीय सत्र मैं एरिया ऑफिसर रोजी बग्गा द्वारा सभी क्लब के कार्यों का मूल्यांकन कर सभी को पुरस्कृत किया गया एवं कुशल सन्चालन प्रिन्सी जैन ने किया. अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में लीनेस मैत्री क्लब सहित समस्त क्लबों की सक्रियता, सृजनात्मकता और समाजसेवा के प्रति समर्पण की सराहना की। समापन सामूहिक उत्साह और भविष्य में और अधिक सामाजिक कार्यों के संकल्प के साथ हुआ।




0 Comments