Header Ads Widget

स्वदेशी मेला की तैयारियों का शुभारंभ.. सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 9 का विमोचन.. सहस्त्रबाहु जयंती आज, कलचुरी महिला समिति द्वारा दीपावली मिलन आयोजन.. नुक्कड़ नाटक से नशा मुक्ति जागरूकता.. गजेंद्र चौबे को खिलाडियो ने पुष्पांजलि अर्पित की..

कन्याओं ने कुदाली चलाकर किया तैयारियों का शुभारंभ

दमोह। स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन और स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा स्वावलंबन और स्वदेशी बाजारों को बढ़ावा देने के लिए द्वितीय वर्ष भी नगर के तहसील मैदान में 6 नवंबर से 16 नवंबर तक स्वदेशी मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारी को लेकर सोमवार को आयोजन स्थल तहसील मैदान में भूमि पूजन  किया गया। इस दौरान उपस्थित ब्राह्मणों द्वारा विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कराया।
तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा सर्व समाज से आई कन्याओं को देवी रूप में पूजना कर उन्हें उपहार वितरित किए गए। कन्याओं के द्वारा ही कुदाल चलकर मेला तैयारियों का आरंभ किया गया। भूमि पूजन के पश्चात स्वदेशी मेले के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मेला पालक एडवोकेट दीपक तिवारी, मेला संयोजिका डॉ सोनल राय, मेला प्रमुख बृजेंद्र राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे, सांस्कृतिक गतिविधि प्रमुख राजीव अयाची सहित प्रबुद्धजन और आयोजन समिति से जुड़े लोगों की उपस्तिथि रही।
स्वदेशी और नारी शक्ति को समर्पित है मेला.. स्वदेशी मेले के आयोजन से जहां एक ओर लोकल फॉर वोकल, स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय बाजारों को नया मंच देने की मंशा है वहीं मेले के द्वारा नारी शक्ति को प्रधानता दी जा रही है। इस मेले में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व है और मेले के अधिकांश दायित्व उन्हीं के द्वारा पूर्ण किए जाएंगे। 11 दिवसीय इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न स्वदेशी खेल प्रतियोगिताएं स्वदेशी और देश की महानता को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी स्वदेशी और लोकल व्यंजन सहित बच्चों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 
सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 9 का विमोचन प्रसिद्ध फ़िल्मी गीतकार समीर अनजान ने किया.. दमोह। लेखक एवं समाजसेवी सत्येंद्र तुलाराम साहू के द्वारा लिखित किताब ने करो 9 का विमोचन आर के क्रिएशन्स के तत्वाधान में स्वर्गीय अनजान के 95 वां जन्मदिवस पर गीतों की सुरमई शाम एवं चित्रों की प्रदर्शनी के आयोजन में 26 अक्टूबर रविवार को शाम 6 वजे से देर रात तक चलें रंगारंग कार्यक्रम में रविंद्र भवन भोपाल में मुंबई से आकर प्रसिद्ध फ़िल्मी गीतकार समीर अनजान ने किया.एवं उनके साथ वॉलीबुड सिंगर अनिल श्रीवास्तव (के फॉर किशोर), आदर्श जोशी, विपिन शर्मा, अंशुल माथुर, संतोष तिवारी, मधु चौधरी, रूपा हबलदार, संघ मित्रा खेरनार,  शक्ति दुबे, रवि कुमार ने भी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप शर्मा, आर के शर्मा एवं विशेष सहयोगी आशीष दुबे ने मंच पर उपस्थित सभी कलाकारों एवं गीतों की सुरमई शाम एवं चित्रों की प्रदर्शनी कार्यक्रम में रविंद्र भवन अंजनी सभागार में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत वंदन किया। लेखक सत्येंद्र तुलाराम साहू ने बताया कि नकरात्मक से सकरात्मक की ओर अलख जगाने की कोशिश कर रहा हूँ। ने करो 1 से 9 संस्करण पढ़ने के लिए प्लेस्टोर, गूगल बुक्स, अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, कोबो पर बुक कर सकते है. ने करो नवमा संस्करण की नीचे दी हुई लिंक पर बुक कर जरूर पढं।
इधर उधर बिखरे पड़े विचारों, उक्तियों, सुक्तियों से सजाकर ने करो प्रथम संस्करण से नवमें संस्करण किताब की अपार सफलता के बाद ने करो 10 दसवां संस्करण भी लिखकर प्रकाशित करने की कोशिश करूंगा।  
सहस्त्रबाहु जयंती आज..जिले भर से जुड़ेंगे कलचुरी वंशज.. दमोह। कलचुरी महासभा के जिलाध्यक्ष संजय राय के नेतृत्व में भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयंती को लेकर विशाल शोभयात्रा महाकाली चौराहे से घण्टाघर से राय चौराहा होते हुए..पलन्दी चौराहे से आशीर्वाद गार्डन में आम सभा का रूप ले लेगी...जहां पर मंचीय कार्यक्रम में बुजुर्गों का सम्मान मेधावी बच्चो का सम्मान के साथ अतिथियों के उद्बोधन उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा तत्पश्चात भोजन भंडारे का आयोजन होगा। सभी स्वजातीय बंधुओ से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।
कलचुरी महिला समिति द्वारा दीपावली मिलन आयोजन.. दमोह। कलचुरी महिला समिति द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती की पूर्व संध्या पर श्रीमती मंजू वीरू राय नगर पालिका अध्यक्ष की की उपस्थिति में दीपावली मिलन कार्यक्रम एवं सहस्त्रबाहु भगवान का पूजन अर्चन सभी कलचुरी महिला समिति के सदस्यों द्वारा किया गया दीपावली कार्यक्रम की संयोजक सरिता राय श्रीमती प्रमिला छोटे गुड्डू अशोक राय श्रीमती मयूरी राजा राय श्रीमती आराधना धर्मेंद्र राय श्रीमती नीलू श्रीमती अर्चना प्रियंका शिवहरे आदि उनके साथियों द्वारा सभी कलचुरी समिति की सदस्यों का अभिनंदन किया। वरिष्ठ साहित्यकार आराधना डॉ.गणेश राय इमलाई द्वारा वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान श्रीमती लीला सुखचैन राय श्रीमती उषा शिव हरे श्रीफल शॉल द्वारा सम्मान किया गया..
श्रीमती मंजू राय नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत मयूरी राय द्वारा समाज की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती लीला राय का स्वागत श्रीमती प्रमिला राय द्वारा सचिव डॉ.सोनल राय का स्वागत मयूरी राय एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय का स्वागत श्रीमती किरण राय द्वारा किया गया। इसके उपरांत सदस्यों द्वारा नृत्य किया गया कुर्सी दौड़ का आयोजन करते हुए सभी ने आनंद लिया श्रीमती गायत्री राय श्रीमती शीला राय उषा राय प्रीति राय अनुष्का प्रीति रीता रंजना राय निधि गोपाल राय संगीता राय सपना राय अंशु राय पूजा राय लता राय प्रीति प्रदीप राय विनीता राय सरला राय अनसुईया राय मानसी राय सीमा राय निधि पवन राय रंजना चौकसे मुखारिया दीदी सरला राय रुक्मणि राय सुनीता राय सीमा राय प्रीजल राय अनीता राय पूजा राय मंजूषा राय प्रभा राय भारती राय अनिता राय विजेता राय हटा से साधना राय आदि की उपस्थिति रही दमोह कलचुरि महिला समिति 12 अक्टूबर 2025 को राज्य कैविनेट मंत्री दिलीप जायसवाल भोपाल की महापौर मालती राय की अध्यता में पदाधिकारी नियुक्त महिलाओं श्रीमती कल्पना राय अध्यक्ष डॉ.सोनल राय उपाध्यक्ष किरण राय महामंत्री आराधना राय इमलाई कोषाध्यक्ष का सम्मान किया गया आभार आराधना राय इमलाई ने माना।
नुक्कड़ नाटक से नशा मुक्ति जागरूकता.. दमोह। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भोपाल की संबद्धता में नशामुक्त अभियान के अंतर्गत उनमुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था द्वारा दमोह शहर के वार्डों में जाकर नाशमुक्ति का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्त समाज के निर्माण में जन-जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है
जिसमें असाटी वार्ड नं 1 में असाटी वार्ड नं.2 में एवं नया बाजार नं.1 में नशा से हो रहे दुष्परिणाम के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें नितिन चौरसिया पार्षद असाटी वार्ड 1, मोनू राजपूत पार्षद असाटी वार्ड 2 व कपिल सोनी पार्षद नया बाजार नं1के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें नशामुक्ति की शपथ ग्रहण राजकुमार सेन ने दिलाई कार्यक्रम में लच्छू प्यासी, कृष्णा तिवारी, जितेंद्र राजपूत, बालकृष्ण यादव व वार्ड के लोगों की उपस्थिति रही।
हॉकी दमोह के वरिष्ठ गोलकीपर गजेंद्र चौबे का निधन खेल जगत मे शोक.. दमोह। हॉकी दमोह के वरिष्ठ गोलकीपर गजेंद्र चौबे का निधन गत दिवस हो गया कल अंतिम याञा मे सीतावावरी श्मशान घाट मे सभी वर्ग के शुभचिंतक ने अंतिम विदाई दी आज सुबह हॉकी टरफ मैदान पर हॉकी दमोह के खिलाडियो ने पुष्पांजलि अर्पित की..
इस अवसर हरिशंकर यादव ललित नायक ने उनके खेल जीवन पर प्रकाश डाला
 इस अवसर पर विवियन राम  इमरान अरमान यशवंत मुहीद आस्था शैलजा तथा उपस्थित खिलाडियो ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी सम्वेदना व्यक्त की।

Post a Comment

0 Comments