Header Ads Widget

भगवान बिरसा मुंडा 150 वा जन्म जयंती समारोह.. कलेक्टर ने पौड़ी मानगढ़ में सुनी समस्याएं, किसान को 3 लाख 88 हजार रु का कृषि ऋण केसीसी.. पावर ग्रिड द्वारा जिला अस्पताल को दिए उपकरणों का लोकार्पण..

कलेक्टर ने पौड़ी मानगढ़ में सुनी समस्याएं

दमोह। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 भी जन्म जयंती समारोह के अवसर पर आज ग्राम पौड़ी मनगढ़ में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने रात्रि कालीन जन चौपाल में शामिल होकर ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याएं निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया  15 नवम्बर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 बी जन्म जयंती समापन के उपलक्ष्य में  जिले भर में आदिवासी समाज के कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैंए इसी के तहत आज जबेरा ब्लॉक के ग्राम पौड़ी मानगढ़ में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही जिसमें आमजन की समस्याओ को सुना और उनके निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित कर कार्यवाही के निर्देश दिए। संचालन सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन ने तथा आभार मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के पिता भाव सिंह लोधी ने व्यक्त किया।

कलेक्टर ने शिविर में आए ऐसे आवेदक जिनके आवेदन नहीं थे उनके आवेदन मौजूद कर्मचरियों से लिखाए  और संबंधित विभागों को देकर  निराकरण के निर्देश दिए कृषि विभाग ने अपने स्टाल पर 14 किसानों को मसूर मिनी किट के लिए रजिस्ट्रेशन किए। नरेंद्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जबेरा केएल चौरसिया सुश्री दर्शिका दुबे दिनेश पटेल कृषि विस्तार अधिकारी मौजूद रहे। सिकल सेल एनीमिया जांच उपचार किया गया जिसमें 50 मरीजों की जांच की गई। जानकारी देते हुए लैब टेक्नीशियन अशोक आर्य ने बताया दो मरीज पॉजिटिव पाए गए। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए ई केवाईसी सेवा सहित बैंकिंग संबंधी जानकारी दी गई। कियोस्क संचालक सौरभ ताम्रकार प्रवीण मिश्रा द्वारा ग्राहकों की ई केवाईसी की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा द्वारा मरीज के लिए ओपीडी स्टॉल लगाया गया जिसमें 30 मरीज ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शासकीय  सान्दीपनि  विद्यालय जबेरा की शिक्षकों द्वारा छात्र.छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना की जानकारीए चित्रकलाए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं कराई गई।   

करियाखेड़ा के किसान को 3 लाख 88 हजार रुपए का कृषि ऋण केसीसी.. दमोह। धरती आवा योजना अंतर्गत ग्राम पौड़ी मानगढ़ में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान मासाब भाव सिंह लोधी कलेक्टर श्री कोचर एवं रूपेश सेन ने ग्राम करियाखेड़ा के किसान कप्तान सिंह के लिए भारतीय स्टेट बैंक जबेरा द्वारा 3 लाख 88 हजार का कृषि ऋण केसीसी का स्वीकृति पत्र दिया। इस अवसर पर  ब्रांच मैनेजर अभिषेक रंजन सौरभ रायए सरपंच मनोज राय। जल निगम के प्रबंधक गौरव सराफ एस डी ओ शिवाजी सीबीएमओ डॉ डीके राय मोंटू वाजपेयी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

पावर ग्रिड द्वारा जिला अस्पताल में दिए गए उपकरणों का लोकार्पण.. दमोह। पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड क्षेत्र दमोह द्वारा लोकार्पण पावरग्रिड पश्चिम  द्वारा सीएसआर पहल के तहत जिला अस्पताल दमोह को कुल 89 64 लाख की लागत के विभिन्न चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण किया गया।
समारोह में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर राजेश कुमार गुप्ता क्षेत्रीय प्रमुख पावरग्रिड मुख्य महाप्रबंधक पावरग्रिड राजेंद्र कुरावा महाप्रबंधक पावरग्रिड अजीत कुरावा चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश अठ्या सिविल सर्जन डॉ प्रहलाद पटेल डॉ मुकेश जैन डॉ राकेश राय डॉ विजय कुमार पथोरिया डॉ एपी जैन डॉ मनीष संगतानी डॉ सुधीर आर्य वीरेंद्र असाटी पावर ग्रिड अन्य अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments