Header Ads Widget

स्वदेशी मेले में स्वदेशी अपनाने का संकल्प.. लायंस क्लब का मूक बधिर बच्चों के साथ भोज.. शिक्षिका ने बाल दिवस पर बच्चों को स्वेटर वितरण.. सहकारी सप्ताह का शुभारंभ.. प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक 17 को.. श्री सीताराम विवाह कथा 21 से..

 नृत्य नाटिका में दिखा महारानी लक्ष्मीबाई का शौर्य.. 

दमोह। स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन और स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा नगर के तहसील मैदान में आयोजित हो रहे 11 दिवसीय स्वदेशी मेला 2025 के आठवें दिन मंच पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। आठवें दिवस पर मुख्य अतिथि और वक्त के रूप में पधारे स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश जी, अखिल भारतीय सह मेला प्रमुख और सीईओ स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेसन साकेत राठौर जी रहे। इनके द्वारा मंच से उपस्थित जनों को स्वदेशी विचार और उसके द्वारा समृद्ध भारत की कल्पना पर अपने विचार रखे गए।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप मंच पर क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख ओम जी वर्मा, मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण आयोग अध्यक्ष रामकृष्ण कुसुमरिया, महाकौशल प्रांत संयोजक कपिल मलैया, नितिन पटेरिया, राकेश अग्रवाल, श्रीमती मंजू सत्येंद्र सिंह, श्रीमती अर्पणा लोकेंद्र पटेल जी रहे। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से मेला सह संयोजिका डॉ. प्रिया श्रीवास्तव,जिला महिला कार्य प्रमुख डॉ. मोनिका पालीवाल, महेन्द्र जैन, सतीश जैन, ऊधम सिंह, दीप्ति खरे, श्रीमती रश्मि वर्मा द्वारा परंपरागत तरीके से किया गया।
वीरांगनाओं का शौर्य और क्षेत्रीय संस्कृति.. मंचीय कार्यक्रमों का प्रारंभ भारत माता और दत्तोपंत जी ठेंगड़े के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके बाद वक्ताओं ने स्वदेशी की आवश्यकता उसके महत्व, स्वदेशी और स्वावलंबन से होने वाले परिवर्तनों पर अपने विचार रखते हुए उपस्थित जनों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे और कार्यकर्ताओं द्वारा वंदे मातरम गीत के सामूहिक गायन के साथ किया गया। 
इसके बाद अंजलि अहिरवार की नृत्य प्रस्तुति, हिरण्या चिले के द्वारा राधा कृष्ण पर भजन की प्रस्तुति, निवेदिता जैन की नृत्य प्रस्तुति हुई। अगले चरण में बच्चों के द्वारा की गई महारानी लक्ष्मीबाई जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति को लोगों के द्वारा सराहा गया। इसके बाद मंच पर ललित कला केन्द्र के बच्चों द्वारा कत्थक एवं ठुमरी की प्रस्तुति और  श्रीमती रामबाई अहिरवार द्वारा काव्यपाठ की प्रस्तुति, युवा नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा गायन और कार्यक्रम का समापन शिवा तिवारी के बुंदेली गीत प्रस्तुति के साथ हुआ।
व्यापारियों के साथ हुई चर्चा.. स्वदेशी मेला 2025 के दोपहर में होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वदेशी व्यापार व्यापारी जुटान कार्यक्रम अंतर्गत स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा दमोह के व्यापारियों के साथ एक विस्तृत चर्चा आयोजित की गई। इस दौरान स्वदेशी उत्पाद विक्रय को बढ़ावा, दुकान पर स्वदेशी उत्पादों का डिस्प्ले सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए गए। 
आयोजन में  प्रमोद बजाज जिला अध्यक्ष कैट दमोह को जिला संयोजक मनोनीत किया गया। इस अवसर पर कैट प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल, मेला संयोजक डॉ सोनल राय जी, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष सेवंत गुजराती, अखिलेश जैन, प्रशांत असाटी, आकाश असाटी, कन्हैया करवानी, प्रदीप चक्रवर्ती, प्रदीप चौरसिया महेंद्र पटेल, रूपेंद्र असाटी, मनीष जैन, मनोज पटेल, दिलेश चौधरी, रूपेंद्र असाटी  मनोज पटेल की उपस्थिति रही। संचालन कार्यक्रम प्रभारी जुगल अग्रवाल ने आभार बृजेंद्र राठौर ने माना।
इसी दौरान स्वदेशी जागरण मंच और स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के पदाधिकारी ने अपने विचारों और कार्यों से अवगत कराया। इसके अलावा मेला परिसर में स्कूली छात्राओं के द्वारा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, जलेबी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। मेला परिसर में सामाजिक दायित्वों में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मयंक प्यासी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति त्रिपाठी द्वारा मेला स्टॉल में निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र लगाकर 300 से अधिक लोगों की जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार दिया गया। इस दौरान मेला परिसर में आ रहे स्कूली छात्रों ने भी मेला भ्रमण कर स्वदेशी विचारों को आत्मसात किया।
 लायंस क्लब का मूक बधिर बच्चों के साथ भोज..  दमोह। बाल दिवस पर मूक बधिर स्कूल के बच्चों के साथ दोपहर भोज का आयोजन लायंस क्लब दमोह द्वारा नगर की प्रसिद्ध होटल में किया गया। लायन साथी अपने वाहनों में अतिथि के तौर पर बिठाकर बच्चों को लाये, स्वादिष्ट व्यंजन, सदस्यों ने परोसे और साथ बैठकर खाया। अधिकांश बच्चे तो पहली बार लिफ्ट में चढ़े, भले ही सुन या बोल पा रहे हों,पर उनके साथ आई शिक्षकाओं के इशारे पर गानों की धुन पर शानदार डांस किया।
भव्य हाल के स्टेज पर गुब्बारों के बीच उनको खेलते हुए,देखते ही बन रहा था। भले ही उनमें कुछ शारीरिक कमी हो,परंतु उनके चेहरे की मुस्कान से बहुत कुछ सीखने मिला। मानव सेवा में संलग्न लायंस क्लब ने बच्चों के बीच बाल दिवस मना कर उन्हें उत्सव की अनुभूति दिलाई तथा लंच बॉक्स टॉफी देकर विदा किया। लायन राजेंद्र अग्रवाल, डॉ. ताम्रकार, मनोज टंडन, सुधीर असाटी, लक्ष्मी अग्रवाल, अभिषेक गोयल, निशांत चौरसिया, दीपक अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल की उपस्थिति में स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद, ला. सुशील गुप्ता ने दिया और सभी का आभार अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने प्रकट किया।
बाल दिवस पर शिक्षिका ने बच्चों को किए स्वेटर वितरण.. दमोह।  बाल दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरियां की शिक्षिका शीला पटेल व प्रिया गुप्ता द्वारा विद्यालय में अध्ययन कक्षा 1 से 5 तक के समस्त बच्चों को ठंड से बचने हेतु स्वयं के व्यय से विभिन्न रंगों के स्वेटर वितरित किए, स्वेटर पाकर बच्चें और उनके अभिभावक खुश थें।
शीला पटेल का कहना है उनके लिए बच्चों की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं है। चार रंग की स्वेटर वितरण कर बच्चों को चार सदनों गंगा, यमुना, सरस्वती व नर्मदा बांटा गया।
अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का भव्य शुभारंभ.. दमोह। जिला सहकारी संघ मर्यादित के तत्वाधान में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित प्रांगण में जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस से 72 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ बैंक भवन पर सहकारी ध्वजारोहण के साथ किया गया। सहकारी गीत श्रीमती ममता तिवारी, कविता ठाकुर, राधा, अदिति जैन, श्रेया अग्रवाल, श्वेता शर्मा व शैफाली ने प्रस्तुत किया। सहकारी ध्वजारोहण वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक सी.एस. झा एवं घनश्याम दुबे ने किया।
संचालन सहकारी संघ के  मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव दुबे ने करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है। इसी से सहकारिता का विश्वव्यापी आवश्यकता एवं महत्व स्पष्ट हो जाता है। प्रथम दिवस ष्परिचालन दक्षता जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजिटली करण को बढ़ावा देना विषय पर वक्ताओं ने  विचार रखे। कार्यक्रम में अनुज शुक्ला, भावेश मंडलोई, सुनील दुबे, श्याम सुंदर पालीवाल, दिलीप मिश्रा, इमरान मंसूरी, नीतेश पाठक, मुन्ना सिंह, शुभम सिंह राजपूत, अशोक रैकवार, अफसर खान, केशव मिश्रा, यशवंत राय, राज पटेल, गोविंद नेमा ,ओम सेन, राजेश सोनी व वीरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी व नागरिकों की उपस्थिति रही। 
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा की बैठक 17 को.. दमोह। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स म०प्र० भोपाल जिला शाखा दमोह की जिला स्तरीय बैठक दिनांक 17 नवम्बर 2025 दिन सोमवार को अपरान्ह 2 बजे संगठन के कार्यालय पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर, नेहरु पार्क के सामने दमोह में आयोजित की गई है। इस बैठक मेंश्रीमान् एन.बी. राजपूत, प्रान्तीय प्रवक्ता एवं अध्यक्ष सागर संभाग सागर के आने की संभावना है। जिनके द्वारा प्रान्तीय आंदोलन की गतिविधियों के संबंध में विशेष जानकारी साथ ही 8 वें वेतनमान के संबंध में जानकारी दी जावेगी। अतः जिले के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने की अपील श्री जगदीश चौबे जिलाध्यक्ष द्वारा की गई।
श्री सीताराम विवाह कथा 21 नवंबर से..  दमोह। जबलपुर नाका स्थित नंदीवन मंदिर परिसर में विवाह पंचमी के अवसर पर 21 नवंबर से श्री सीताराम विवाह कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा का वाचन आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज करेगें बबलू यादव ने बताया कि यह कथा 21 नवंबर से प्रारंभ होकर के 29 नवंबर तक चलेगी जिसमें 21 नवंबर को श्री सीताराम जी की लगुन, 22 नवंबर को मांगरमाटी, 23 नवंबर को मड़वा, 24 नवंबर को मायनो, एवं 25 नवंबर को बारात का आगमन श्री सीताराम जी का विवाह होगा 26 नवंबर को कुंवर कलेवा 27 नवंबर को जनकपुर से बारात का वापस लौटकर के अयोध्या को आना 28 नवंबर को श्री सीता जी के मुंह दिखाई एवं 29 नवंबर को कथा विदाई होगी सुंदरकांड महिला मंडल के द्वारा समस्त भक्तों से संपूर्ण आयोजन में उपस्थिति का आग्रह किया गया है।

Post a Comment

0 Comments