जिला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा बनाने कलेक्टर की क्लास..
दमोह। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सभी डॉक्टर एवं स्टाफ संकल्पित हैं। इसी उद्देश्य को लेकर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज जिला चिकित्सालय में पहुंचकर डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉप की बैठक ली। बैठक में सिविल सर्जन डॉण् प्रहलाद पटैल जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रीता चटर्जी सहित डॉक्टर्स एवं स्टॉप मौजूद थे।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया 17 अक्टूबर को उन्होंने जिला अस्पताल का भ्रमण किया था जिसके दौरान कई बिंदु तय किए गए थे कि अस्पताल में क्या.क्या सुधार कार्य किए जाने हैं। विधायक जयंत मलैया ने भी अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए थे। उन्हीं निर्देशों के पालन की समीक्षा हेतु जिला अस्पताल में सभी डॉक्टरों नर्सिंग स्टाफ एवं सिविल सर्जन के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया कि सभी कार्य निर्धारित टाइमलाइन के भीतर पूर्ण किए जाएं।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया कई कार्य पूरे हो चुके हैं जबकि कुछ कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। सभी कार्यों को टाइमलाइन बनाकर करना प्रारंभ किया है ताकि समय सीमा में कार्य संपन्न हो जाएं। उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि डायलिसिस मशीन इंस्टॉल होने की स्थिति बन गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी सभी व्यवस्थित रूप से चालू हैं और उनका पूरा ऑडिट कराया गया है।
आउटसोर्स कर्मचारियों से संबंधित बार.बार आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए सीएमएचओ और सिविल सर्जन की संयुक्त कमेटी गठित की गई है जो इन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करेगी। सिविल सर्जन डॉ प्रहलाद पटेल ने बताया जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सभी डॉक्टर एवं स्टाफ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कलेक्टर श्री कोचर ने 17 अक्टूबर को जब अस्पताल का भ्रमण किया थाए तब हमने आंतरिक मूल्यांकन भी किया था जिससे कुछ कमियां सामने आईं। अब हम उन्हें चरणबद्ध तरीके से सुधार रहे हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है जिसमें अस्पताल सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।पीजी कॉलेज में एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण पर नव मतदाताओं से संवाद.. दमोह।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर आज स्थानीय पीजी कॉलेज दमोह में जिले के महाविद्यालयों से आए नव मतदाता छात्र.छात्राओं के साथ एसआईआर ;विशेष गहन निरीक्षण 2025 से संबंधित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे खासतौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कोचर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया मतदाता सूची पुनरीक्षण सहित अन्य जानकारियां दी। उन्होंने नव मतदाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया तथा विद्यार्थियों को कलेक्टर कार्यालय में मतदाताओं के लिए प्रारंभ की गई उपलब्ध सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा प्रत्येक नव मतदाता का निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाना आवश्यक हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रवीण पुलपगारे ने भी उपस्थित युवाओं से विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित चर्चा की और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉण् आलोक कुमार जैन जनसंपर्क विभाग के अधिकारी वाएए कुरैशी डीपीसी मुकेश द्विवेदी मास्टर ट्रेनर मोहन राय सहायक स्वीप नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र चौधरी सिद्धार्थ जाऊरेकर सौरभ खरे डॉ मंगल सिंह अहिरवार डॉ बीडी रैकवार इरफान खान सहित विभिन्न संस्थाओं के प्राध्यापक एवं छात्र.छात्राएँ उपस्थित रहे।
किशोरियों को लगाया जायेगा एचपीव्ही टीका..दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके अठया ने बताया शासन के निर्देशानुसार जिले में एचपीव्ही टीकाकरण अभियान की तिथि तय होने के बाद तीन माह की अवधि के लिए विशेष एचपीव्ही टीकाकरण अभियान संचालित किया जायेगा। इस हेतु सभी ब्लॉकों के कोल्ड चैन फोकल प्वांयट अंतर्गत मेडिकल ऑफीसर नर्सिंग ऑफीसर सीएचओ एएनएमए कोल्ड चैन हेण्डलर का जिला स्तर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विक्रांत चौहान द्वारा प्रशिक्षण कार्य आज पूर्ण कर लिया गया है।
टीकाकरण अधिकारी डॉ विक्रांत चौहान ने बताया कि ऐसी किशोरियां जो 14 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो किन्तु 15 वर्ष से अधिक की न हो इन सभी को एचपीव्ही वैक्सीन की एक डोज इन्ट्रामस्कुलर रूप से दी जायेगी। वैक्सीन लगने से भविष्य में होने वाले वेजाइनल ;जननांग कैंसर और सर्विक्स कैंसर गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव होगा सुरक्षा मिलेगी। डॉ चौहान ने बताया कि 2006 में पहली एचपीव्ही वैक्सीन शुरू की गई थी। एचपीव्ही टीकाकरण दुनिया के 148 देशों में पहले से चल रहा है। पूरे विश्व में 50 करोड़ से अधिक किशोरियों को एचपीव्ही वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
नरसिंहगढ़ में मुनि संघ के सानिध्य में बेदी प्रतिष्ठा समवशरण विधान.. नरसिंहगढ़ में 10 से 14 नवंबर तक पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी के शिष्य
मुनि श्री समत्व सागर एवं मुनि श्री शीलसागर जी के सानिध्य में श्री
मज्जिनेन्द्र समवशरण विधान एवं भव्य वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा
रहा है। प्रथम दिवस घटयात्रा, ध्वजारोहण के साथ विधान का शुभारंभ किया
गया । द्वितीय दिवस सुबह की बेला अभिषेक पूजन के साथ विधान हुआ । प्रात:
काल मुनि श्री द्वारा प्रवचनों में विधान की महिमा एवं वंडरफुल जेनिज्म पर
विस्तार पूर्वक चर्चा की । सायं काल भक्ति पूर्वक नाच गानों के साथ
महाआरती हुई । महाआरती के पश्चात बा.ब्र जयनिशांत भैया जी द्वारा जिनवाणी
के मर्म कों समझाया । तत्पश्चात रात्री में सांस्कृतिक बेला में सौधर्म
इंद्र की राज सभा का नाटकीय रूपांतरण प्रस्तुत हुआ । सौधर्म इंद्र के आदेश
पर धनपति कुबेर ने समवशरण की रचना की तथा रत्नों आदि की वर्षा की ।
कार्यक्रम में गांव के एवं आस-पास के स्थानों के लोगों की भी उपस्थिति
रहीं । सृजन असाटी ने 16वीं बार किया रक्तदान.. दमोह।
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं असाटी युवा समिति के उपाध्यक्ष सृजन
असाटी ने मानव सेवा की मिसाल प्रस्तुत करते हुए 16वीं बार रक्तदान किया।
उन्होंने जिला चिकित्सालय में उपचाररत राजदुलारी रैकवार (उम्र 48 वर्ष),
निवासी चंपत पिपरिया को रक्त उपलब्ध कराया।
रक्तदान
के बाद सृजन असाटी ने कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है और हर
सक्षम व्यक्ति को समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी रक्त दान के प्रति जागरूक हों और दूसरों
को भी इसके लिए प्रेरित करें। समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाते हुए सृजन असाटी का यह सराहनीय कदम युवाओं के लिए प्रेरणादायी उदाहरण है।
0 Comments