सुनी समस्याएं अधिकारियों को दिए निर्देश
दमोह। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 वीं जन्म जयंती समारोह के अवसर पर आज ग्राम हरदुआ हटरी में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने रात्रि कालीन जन चौपाल में शामिल होकर ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याएं निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कोचर ने जल संसाधन विभाग की अधिकारी को निर्देश दिए की ग्राम में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें। श्रवण लोधी की शिकायत निराकरण करने जनपद सीइओ को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कोचर ने ग्रामीणों से कहा कल 12 नवंबर को इसी स्थल पर एक कैंप लगाया जाएगा जिसमें ग्रामीण जन अपने आधार कार्ड केवाईसी समग्र आईडी से संबंधी कार्यों का निपटारा किया जाएगा आप सभी शामिल होकर शिविर का लाभ उठाएं।
कलेक्टर श्री कोचर ने राशन दुकान की समस्या पर कहा ग्रामीणों की सहमति से दुकान का संचालन किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों की बिजली पानी सड़क आवास राशन सहित अन्य समस्याओं पर सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। शिविर में सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फ़ुलपगारे एसडीम आरएल बागरी सीएमएचओ डॉ राजेश आठ्या जिला संयोजक जनजाति अदिति शांडिल्य सीईओ जनपद हलधर मिश्रा नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता मत्स्य अधिकारी ऋषि ओम तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
स्वदेशी मेला में उद्यमिता समागम का आयोजन.. दमोह। उद्यमिता समागम का सफल आयोजन, स्वर्णिम भारत फाउंडेशन के अंतर्गत आयोजित स्वदेशी मेला में भारत के राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म जयंती के उपलक्ष में उद्यमिता समागम कार्यक्रम का आयोजन मेला प्रांगण में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर करना है इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र के उद्यमी महिला, पुरुषों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि के रूप में उद्यमिता प्रमुख पीएम तिवारी महिला उद्यमी डेलू छाबड़ा मिसेज इंडिया स्पेसिफिक एवर्लास्टिंग ब्यूटी एवं मेला प्रमुख बृजेंद्र राठौर व मेला संयोजिका डॉ सोनम राय की उपस्थिति रही समागम में विभिन्न क्षेत्रों की उद्यमी महिलाएं ब्यूटी पार्लर, सिलाई, बैग मेकिंग, बेकरी, स्कूल संचालिका, फुटवियर, कपड़े, ऑनलाइन सर्विस उद्यमिता, परंपरागत व्यापारी उद्यमियों ने अपने किए नवाचार, उद्यमिता पर अपना अनुभव एवं कैसे वो अपने अपने कार्य में आज सभी के बीच रखा।
समागम में आगंतुक सभी उद्यमीयौ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन जुगल अग्रवाल व आभार रश्मि वर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया।



0 Comments