न्यायोत्सव तहत ला कालेज में जागरूकता कार्यक्रम.. दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक सेवा सप्ताह 09 नवंबर से 14 नवंबर अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष सुभाष सोलंकी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उक्त सप्ताह अंतर्गत 11 नवबंर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर JL वर्मा विधि महाविद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्कर्ष दिवाकर विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसियाए विधि महाविद्यालय के डॉ एके शिवहरे ज्ञानचन्द्र जैन सहित विधि छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्कर्ष दिवाकर ने अपने संबोधन में कहा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री श्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिवस भारत की शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने चुनौतियों का समाधान करने के उद्येश्य से मनाया जाता है। आपने बताया किस भी वर्ग जाति पंथ के लोग कानून के समक्ष समान है। सभी लोगों को संविधान के द्वारा समान अधिकार प्राप्त है। आपने सभी उपस्थित छात्रों को मौलिक अधिकार एवं मूल कर्त्तव्य के संबंध में उपयोगी जानकारी दी व उनका अक्षरशः पालन करने के लिये प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही विधि छात्रों को जीवन में आगे बढने के संबंध में विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने कहा हर नागरिक को समान न्याय प्राप्त करने का अधिकार है अगर व्यक्ति अक्षम या गरीब है तो उसे निःशुल्क विधिक सहायता योजना के माध्यम से उसके अधिकारों की रक्षा करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिवक्ता एवं अन्य निःशुल्क उपलब्ध कराता है। साथ ही आपने पीड़ित प्रतिकर योजना साइबर क्राइम जन.उपयोगी लोक अदालत तथा निःशुल्क विधिक सेवा हेल्पलाइन 15100 के विषय पर छात्रों को जानकारी दी।
आंगनवाड़ी केंद्र में आयुष चिकित्सा शिविर में 57 का स्वास्थ्य परीक्षण.. दमोह। आयुष विभाग के दिशा निर्देशन में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 71 पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला आयुष अधिकारी डॉ राज कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं डॉ बृजेश कुलकारिया के सानिध्य में किया गया। शिविर में डॉ प्रियंका जैन द्वारा गर्भवती महिलाओं किशोरियों प्रसूताओं एवं नवजात शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ जैन ने उपस्थित जनों को पुष्य नक्षत्र पर स्वर्ण प्राशन करवाने तथा स्वर्ण प्राशन से होने वाले स्वास्थ्य लाभों की जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शरद ऋतु में होने वाले रोगों एवं उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में 57 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयोजन में दीनदयाल रजक कीर्ति तिवारी एवं बबीता आदर्श का विशेष सहयोग रहा।
कुंवरपुर में नरवाई प्रबंधन पर कृषि संगोष्ठी का आयोजन.. दमोह। कुंवरपुर हटा में कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत नरवाई प्रबंधन विषय पर कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य कनई पटेल जिला आत्मा कृषि कृषक सदस्य जुगलकिशोर पटेल जैविक एवं प्राकृतिक खेती के प्रगतिशील कृषक अमन दावे तथा नंदकिशोर अहिरवार उपस्थित रहे। संचालन परियोजना संचालक आत्मा जेएल प्रजापति द्वारा किया गया। उन्होंने नरवाई प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों को बताया कि खेतों में फसल अवशेष जलाने के बजाय उनका उचित प्रबंधन कर मृदा की उर्वरता बढ़ाई जा सकती है। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ मनोज कुमार अहिरवार कृषि विज्ञान केंद्र दमोह ने किसानों को प्राकृतिक खेती एवं जैविक तकनीकों के माध्यम से लागत घटाने और उत्पादन बढ़ाने के उपाय बताए। संगोष्ठी में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हटा संजय रोहित बीटीएम अखिलेश पटेल एईओ शिवम दुबे सहित बड़ी संख्या में किसान भाइयों ने भाग लिया। कार्यक्रम उपरांत कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के खेतों का भ्रमण कर तकनीकी सलाह एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
घटयात्रा ध्वजारोहण से विधान का शुभारंभ.. दमोह। पथरिया
नगर में आयोजित श्री शिद्धचक्र महामंडल विधान का आज शुभारंभ हुआ जिसमें
ध्वजारोहण घटयात्रा के साथ पात्र चयन एवम विधान के अर्घ्य चढ़ाए गए..
इस विधान
में सौधर्मेन्द्र बनने का सौभाग्य केतन-सपना दिल्ली कुबेर बनने का अवसर
कवीश-प्रियंका सिंघई पथरिया श्रीपाल मैना बनने का सौभाग्य कपिल-नीलम संगम
स्टोर महायज्ञनायक कपूरचंद-सुधा जेरठ वालों को
प्राप्त हुआ विधान अन्य 18 पात्रों का चयन किया गया..तत्पश्चात प्रथम दिन के
अर्घ्य चढ़ाए गए पुण्यार्जक परिवार के अलावा समस्त सकल समाज के लोग भक्तिमय
पूजन अभिषेक विधान में सम्मलित हुए कार्यक्रम में दिल्ली,
दमोह, सागर, बीना, कटनी, पटेरा, बा कल, टीकमगढ़ आदि स्थानों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।




0 Comments