न्यायोत्सव अंतर्गत जिला जेल में जागरूकता कार्यक्रम
दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक सेवा सप्ताह 09 नवंबर से 14 नवंबर अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष सुभाष सोलंकी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के निर्देश एवं कुशल मार्ग दर्शन में किया जावेगा।उक्त सप्ताह अंतर्गत 10 नवम्बर को बंदियों को प्राप्त विधिक अधिकारों व विधिक सहायता के प्रकरणों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला जेल दमोह में किया गया।
कार्यक्रम में द्वितीय जिला न्यायाधीश धर्मेश भट्ट विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया जेल अधीक्षक सीएल प्रजापति चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मनीष नगाईच सहित समस्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल तथा जेल स्टाफ उपस्थित रहे। द्वितीय जिला न्यायाधीश धर्मेशभट्ट ने कहा कि जैसी भी परिस्थितियों के कारण आपने जेल में प्रवेश लिया है उन परिस्थितियों से सबक लेकर आगामी जीवन में अपराध ना करने का प्रण लें जेल में विगत पांच दिवस से रामकथा का आयोजन किया गयाए जिसमें बतायी गयी आध्यात्मिक धार्मिक व कर्मफल से जुड़ी बातों को आत्मसात करें। ऐसे बंदी जो नशे के आदी थे अब चूकि जेल में रहने के दौरान नशा छूट चुकाहै इसीलिए वे भी प्रण लें कि जेल से निकलने के बाद नशे से दूर रहेंगे। ऐसे बंदी जिन्हे न्यायालय द्वारा दंडित किया गया है और वे विधिक सहायता के माध्यम से अपील करना चाहतें हैं तो समय सीमा में अपने आवेदन जेलर के माध्यम से विधिक सहायता कार्यालय में प्रेषित करें ताकि उनकी अपील समय सीमा में प्रस्तुत करायी जा सके।
जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया दमोह ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत आज बंदियों को प्राप्त विधिक अधिकारों की जानकारी दिये जाने तथा उन्हें प्राप्त विधिक सहायता के प्रकरणों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें विधिक सहायता प्राप्त बंदियों को उनके प्रकरण की अद्यतन जानकारी लीगल एड डिफेंस काउंसिल के द्वारा दी जावेगी सभी विधिक सहायता प्राप्त बंदी अपने अपने प्रकरणों की जानकारी प्राप्त करेंए साथ ही आपने 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरणों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम का आभार जेल अधीक्षक श्री सीएल प्रजापति ने किया।
हिंडोरिया शिविर में 92 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है जिला प्रशासन का यह पक्का संकल्प है जिले में किसी भी गर्भवती महिला की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी संबंधित विभाग पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को ट्रैक कर उनकी संपूर्ण जांच और उपचार सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर में लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने बताया आज जिले में आयोजित शिविरों के अंतर्गत वे स्वयं हिंडोरिया शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे। हिंडोरिया में लगभग 92 हाई रिस्क गर्भवती महिलाएं चिन्हित की गई थीं जिन्हें शिविर में लाकर जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई गर्भवती महिलाओं से चर्चा कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति और उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए कि किसी भी गर्भवती महिला को चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहने दिया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर स्थल पर ट्रांसफार्मर की समस्या सामने आई थी जिसके समाधान हेतु उन्होंने एमपीईबी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर ट्रांसफार्मर को हर हाल में ठीक किया जाए। श्री कोचर ने कहा हमारा लक्ष्य स्पष्ट है. नवंबर माह में एक भी गर्भवती महिला की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। इसके लिए हम पूरी टीमवर्क के साथ कार्य कर रहे हैं और हर महिला को सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पटेरा में 44 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की हुई निशुल्क जॉच.. दमोह मातृ स्वास्थ्य अंतर्गत प्रदेश में प्रति माह 09 और 25 को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की निशुल्क संपूर्ण जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण की जाती है। इस अभियान के तहत जिले के पटेरा विकासखंड में काफ़ी लंबे समय से महिला चिकित्सक न होने के कारण बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता था जहां उपचार हेतु गर्भवती महिलाओं को दमोह तक या हटा दौड़ना पड़ता था। कलेक्टर श्री कोचर द्वारा निर्धारित जीरो लक्ष्य अंतर्गत महिलाओं की पीड़ा और समस्याओं को देखते हुए महिला जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रीता चटर्जी द्वारा कलेक्टर श्री कोचर के सहयोग से एक महिला स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ महिला डॉक्टर को सेवाएं देने हेतु आग्रह किया गया..
जहां महिला डॉक्टर की उदारता सामने आई उन्होंने पटेरा विकासखंड में आयोजित होने वाले प्रति माह सभी कैंप में पहुंचकर सभी हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच ओर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की सहमति दी।
आज 10 नवंबर को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में डॉ अनु हांडा स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ समय से पहुंची और पटेरा विकासखंड की 44 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। महिला चिकित्सक के द्वारा महिलाओं की परीक्षण के समय एक अति गंभीर महिला के पाए जाने पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चटर्जी से संपर्क कर तत्काल जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया जहां उसका उपचार समय रहते प्रारंभ किया गया।
SIR कार्यो में अनुपस्थितों को कारण बताओ नोटिस.. दमोह जिले अंतर्गत निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने SIR कार्य में प्रगति लाने हेतु राजस्व अधिकारियो को क्षेत्र भ्रमण कर कार्य में प्रगति लाए जाने हेतु निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हटा राकेश सिंह मरकाम ने SIR कार्य के तहत क्षेत्र भ्रमण कर कार्य की समीक्षा की।
SIR कार्य में अनुपस्थित पाए गए तहसील हटा के पटवारी रिचा राही मनीष स्वामी नितिन तिवारी रूप सींग गौड़ दीपक गौड तथा बीएलओ राजेश अहिरवार प्राथमिक शिक्षक मलवारा को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है। इस दौरान क्षेत्र में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं बीएलओ सुपरवाईजर भी भ्रमण पर रहे जिन्होंने मतदाताओं से चर्चा की जाकर कार्य के संबंध में जागरूक किया तथा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में संलग्न कर्मचारियों के कार्यो की समीक्षा की गई।





0 Comments