Header Ads Widget

स्वदेशी मेला मंच पर रामभक्त हनुमान की प्रस्तुति ने शमां बांधा.. टीम उम्मीद एक पहल के द्वारा बेलाताल पार्क में स्वच्छता अभियान.. श्री गुरु नानक देव जी प्रकाश पर्व पर दुख निवारण चालीसा महोत्सव..

स्वदेशी मेला में संगीतमय भक्ति, प्रतियोगिताएं  

 दमोह। स्वर्णिम भारत फाउंडेशन और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला के तीसरे दिन महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं और मंचीय प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही।  मंचीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में कनिका और अध्या ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी..
 और उसके बाद जबलपुर की आर्केस्ट्रा द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई। इन प्रस्तुतियों में राम भक्ति में लीन रामभक्त हनुमान और राधाकृष्ण का रूप धरे कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे।
आयोजन में तृतीय दिवस का प्रारंभ गुरुनानक स्कूल के बच्चों के द्वारा शबद कीर्तन से किया गया। इसके पश्चात अतिथि के रूप में पधारे अपर कलेक्टर श्रीमती मीना मसराम, जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा, नगर पुलिस अधीक्षक एचआर  पांडे के द्वारा द्वीप प्रज्वलन के द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने विचार स्वदेशी पर रखे और इसे देश की जरूरत बताया। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों ने सभी ने प्रतिभागियों को स्वदेशी निर्माण से निर्मित उत्पादों से पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। 
पुरानी साड़ियों से बने आकर्षक परिधान.. दोपहर को होने वाली प्रतियोगिताओं में बुंदेली बांस केउपयोगी बर्तनों के शामिल सूपा, विजना को सजाने की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्रथम अंजू , कृति रैकवार और साक्षी जैन द्वितीय एवं आरती पाठक तीसरे स्थान पर रहीं।
 
इसी तरह पुरानी साड़ी से नया परिधान बनाओ प्रतियोगिता में भी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुरानी साड़ियों से आकर्षक परिधान बनाकर प्रस्तुत किए। इन प्रतियोगियों में प्रथम स्वर्णली वैद्य, द्वितीय कीर्ति साहू एवं तृतीय महिमा जैन रहीं।
टीम उम्मीद एक पहल के द्वारा बेलाताल पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया.. दमोह। रविवार को स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल द्वारा टीम उम्मीद के साथियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया बेलाताल पार्क में हाल ही में कलेक्टर श्री सुधीर कोचर द्वारा ओपन जिम की शुरूआत की गई है पार्क को आम नागरिकों के लिए सुबह 5:30 से 9:30 बजे तक खोल दिया गया है ऐसे में हरीश पटेल ने पार्क में जमा कूड़ा कचरा आदि को अपनी टीम उम्मीद के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान के तहत साफ करवाया..
उनने बताया कि अभियान आगे भी चलता रहेगा, हम सब मिलकर दमोह को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में काम करते रहेंगे आने वाले समय में निश्चित ही स्वच्छता के प्रति अच्छे परिणाम देखने मिलेंगे स्वच्छता टीम में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल के साथ युवा अचीवर कृष्णा पटेल हैदराबाद से आये अंकित लहरी राकेश राठौर महेंद्र सिंह लोधी दीपक राजपूत किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल मनोज गुप्ता जितेंद्र अहरवाल हरि साहू गुंजन अग्रवाल दीपिका सेन डाली कटहरे सहित बड़ी संख्या में स्वच्छता दूतों और नगर पालिका कर्मियों की मौजुदगी रही हरीश पटेल ने कहा कि हम दृढ़ संकल्प के साथ स्वच्छता के प्रति समर्पित हैं और दमोह जिले को सम्मानित श्रेणी में लाने की पूरी कोशिश करेंगे. हैदराबाद से आए दमोह के अंकित लहरी ने कहा कि इस अभियान का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं हरीश पटेल और उनकी टीम उम्मीद दमोह की स्वच्छता पर अच्छा कार्य कर रहे हैं हम सभी दमोंह के बाहर रहने वाले लोगों को भी जब भी दमोह आए इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए,और अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर दमोह को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए..
यूथ अचीवर कृष्णा पटेल ने कहा लगातार एक साल से दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कोचर जी के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चल रहा है आप सब लोग भी स्वच्छता की दिशा में अपनी भागीदारी देकर दमोह को स्वच्छ सुंदर बनाएं और अपना सहयोग दें.हम सब मिलकर ही अपने शहर को को एक अच्छी दिशा में ले जा सकेंगे. स्वच्छता के प्रति हरीश पटेल के लगातार प्रयासो से दमोह में पहले से काफी अच्छे नतीजे देखने को मिल रहे हैं वह स्वयं कचरा करने वाले लोगों को रोक-टोक करके समझाते हैं और उन्हें जागरुक करते हैं।
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर दुख निवारण चालीसा महोत्सव.. दमोह। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर अमृत वैल्ला दमोह परिवार द्वारा आयोजित दुख निवारण चालीसा महोत्सव का सातवाँ वर्ष इस बार भी अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के वातावरण में मनाया जा रहा है। यह पवित्र आयोजन शहर के सिंधी कच्चा कैंप स्थित सिंधी धर्मशाला में विगत 24 अक्टूबर से सतत रूप से जारी है।
प्रत्येक दिन अमृत वेला यानी ब्रह्म महूर्त प्रातः 3:45 बजे श्री जपजी साहिब जी के पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ होता है। इसके पश्चात भाई साहब भाई गुरप्रीत सिंह (रिंकू वीर जी बॉम्बे वाले) द्वारा मधुर स्वर में गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुत किया जाता है। वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े पर्दे पर हिंदी में अर्थ सहित शब्द-कीर्तन और वाहेगुरु जाप कराया जाता है, जिससे संगत को सहज रूप से गुरबाणी का भाव समझने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम में सिंधी एवं सिख समाज के बच्चे, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में नित प्रतिदिन उपस्थित होकर गुरु चरणों में हाजिरी भर रहे हैं। प्रतिदिन प्रातः लगभग 6:15 बजे अरदास के साथ कार्यक्रम का समापन होता है, जिसके उपरांत प्रसाद वितरण एवं चाय-नाश्ते की सेवा की जाती है।अमृत वैल्ला परिवार ने समस्त नगरवासियों से इस पावन अवसर पर गुरु दरबार में हाजिरी भरकर गुरु कृपा प्राप्त करने की विनम्र अपील की है।

Post a Comment

0 Comments