स्वास्थ्य विभाग की खंड स्तरीय समीक्षा बैठक
दमोह। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय समीक्षा बैठक कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की मौजूदगी में आजीविका मिशन सभागार बटियागढ़ में संपन्न हुई। बैठक में बीएमओ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी.कर्मचारी बीसीएम सुपरवाइजर एएनएम आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री कोचर ने स्वास्थ्य अमले से कहा टीकाकरण कार्य शत.प्रतिशत पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। किसी भी गर्भवती महिला की मृत्यु इलाज के अभाव में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा महिलाओं और बच्चों का चिन्हांकन कर टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण कार्य पूर्ण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी को टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर मेहनत निष्ठा और सेवाभाव के साथ कार्य करना होगा तभी बेहतर परिणाम और अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। उन्होने स्पष्ट कहा कि धरातल पर काम करने वाले सिर्फ तीन लोग हैं .आशाए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएमए जबकि इनकी मॉनिटरिंग करने वाले कई अधिकारी हैं ऐसे में मॉनिटरिंग करने वाले अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा अब सभी यह मानकर चलें कि ष्हम और आप बराबर हैंष्। केवल दो.तीन महिलाओं पर सारा बोझ डालकर बाकी लोगों का जिम्मेदारी से बचना उचित नहीं है। मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में सुधार लाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। बैठक के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रीता चटर्जी और बटियागढ़ बीएमओ डॉ महेश लोधी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तेंदूखेड़ा में नवीन सामुदायिक भवन के मरम्मत कार्य हेतु स्वीकृति.. दमोह। नगर पालिका अधिकारी दमोह राजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया वर्तमान में मंगल भवन की स्थिति जर्जर है जो कार्यक्रमों हेतु सुरक्षित नहीं है। भवन के मरम्मत कार्य हेतु 15 अक्टूबर 2025 को में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है एवं आगे की टेंडर की प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने बताया नगर में तीन नवीन सामुदायिक भवन निर्माण हेतु टेंडर फ्लोट हो चुका है असामाजिक तत्व व गतिविधियों को रोकने हेतु दोनों गेट पर रात में ताले लगवाने का आदेश कर दिए हैं। कार्यालय परिसर में पर्याप्त जगह उपलब्ध न होने के कारण वाहनों को मंगल भवन के परिसर में वर्तमान में लगाया जा रहा है एवं भवन में सिर्फ स्वच्छता शाखा से संबंधित सामग्री रखी हुई है।


0 Comments