प्रतियोगिताओं के साथ, गरबा बुंदेली गीतों की प्रस्तुति
दमोह।
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्थानीय रोजगारों का सृजन करने के साथ
सशक्त और आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को लेकर स्वर्णिम भारत फाऊंडेशन और
स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ नगर के
तहसील मैदान में किया गया। आयोजन में स्वदेशी व स्थानीय उत्पादों के साथ
भारतीय संस्कृति और परिवेश को दिखाई कलाकृतियां, प्रतियोगिताएं और
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आमजन के बीच होंगी।
6 से 16
नवंबर तक चलने वाले 11 दिवसीय इस मेले के प्रथम दिवस उद्घाटन अवसर पर सांसद
राहुल सिंह लोधी, विधायक दमोह जयंत मलैया, भाव सिंह लोधी, भाजपा जिला
अध्यक्ष श्याम शिवहरे सहित मेला समिति के दायित्ववान पदाधिकारियो की
उपस्थिति में पूजन अर्चन कर मेला का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात आयोजन
समिति के द्वारा मुख्य अतिथियों का ग्रामीण कृषि के प्रतीक बैलगाड़ी की
कलाकृति के साथ पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधा देकर स्वागत किया गया। उपस्थित अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए स्वदेशी की संकल्पना को भारत के विकास और महाशक्ति बनने के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को पूरा करने का संकल्प दिलाया गया।
बुंदेली गीत और गरबा की हुई प्रस्तुति.. आयोजन
के प्रथम दिवस सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बेला में प्रसिद्ध बुंदेल खंडी
गायिका मुस्कान माधवी और प्रिया सेन के द्वारा सुमधुर बुंदेली गीतों की
प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही मातृशक्ति के द्वारा शक्ति की आराधना गरबा की
प्रस्तुति दी गई। बुंदेली गीतों और गरबा पर उपस्थित लोगों द्वारा पसंद
किया गया।
प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर.. 11
दिवसीय आयोजन में दोपहर के समय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा
रहा है जिसमें मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता के साथ पतंगबाजी और पूजा स्थल
सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में पूजा स्थल सुझाव
प्रतियोगिता अत्यंत ही आकर्षण का केंद्र रहा। इसके माध्यम से नारी शक्ति
के द्वारा सनातन धर्म से जुड़ी अलग-अलग पर्व और आराधना से जुड़ी पूजाओं को
सजाया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने पूजा की विधि और उसके महत्व को भी
लोगों को बताया। विद्यालयीन प प्रतियोगिताओं के अंतर्गत स्कूली छात्रों से
पतंग प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे बच्चों ने उमंग और उत्साह के साथ भाग
लिया। इसमें प्रथम मनोज राठौर, द्वितीय प्रभात साहू, तृतीय सौरभ परिहार
रहे।
आचार्य श्री विद्यासागर जी के आचार्य पदारोहण दिवस पर कुंडलपुर में हुआ आचार्य छत्तीसी विधान.. दमोह।सुप्रसिद्ध
सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में समाधिसम्राट संत शिरोमणि आचार्य श्री
विद्यासागर जी महाराज का आचार्य पदारोहण दिवस धूमधाम से मनाया गया।
परमपूज्य विद्या शिरोमणि आचार्य श्री समयसागर जी के मंगल आशीर्वाद
से प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक,
रिद्धि कलश, शांतिधारा, आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की पूजन, आचार्य
छत्तीसी विधान हुआ ।
पूज्य बड़े बाबा के आंगन में चल रहे श्री सिद्धचक्र
महामंडल विधान में अत्यंत भक्तिभाव पूर्वक सिद्धों की आराधना करते हुए
1024अर्घ चढ़ाये गये। आचार्य पदारोहण दिवस के अवसर पर ब्रह्मचारिणी किरण
दीदी, श्रद्धा दीदी, पं उदयचंद्र शास्त्री, ब्रह्मचारी रोहित भैया ने
संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के संस्मरण की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर पूज्य बड़े बाबा का प्रथम अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धि कलश आदि
करने का सौभाग्य रामगोड़ा आदगोड़ा स्वर्णा सम्मेद पाटिल परिवार इचल करंजी,
प्रकाशभोरे प्रशांत रोहित नाभिराज भोरे सांगली महाराष्ट्र, अवीरा अभिवीर
अव्यान अभिनव बागीदौरा, संतोष संदीप सतीश भानपुर भोपाल ,राकेश दत्तात्रय
निल्ले राकेश
अवनीश निल्ले कोल्हापुर, खोडणिया चेतना अरविंद सौरभ बड़ोदिया,
राजेंद्र अटल, मनीषा सात्विक शगुन जैन दमोह, राजेंद्र राहुल जैन बंडा ,सपन
शीलचंद जैन नागपुर, आनंद विमल जैन देवरी, तुषार संजीव ध्रुव नरेंद्र जैन
हाथरस, विजय सुरेंद्र गौरव जलज जैन भिलाई, रमेश राजकुमार संजय जैन भानपुर
भोपाल को सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े
बाबा की संगीतमय महाआरती, प्रवचन हुए। 8 नवंबर को विश्व शांति महायज्ञ हवन
एवं शोभा यात्रा,जलविहार का कार्यक्रम होगा।
कुण्डलपुर में 8 नवंबर को होगा राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम् का गायन.. कुंडलपुर
क्षेत्र कमेटी के तत्वाधान में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण
होने के उपलक्ष्य में माननीय जिलाधीश महोदय के आदेश अनुसार सिद्ध क्षेत्र
कुण्डलपुर में प्रातः 8:00 बजे राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन होगा।
संगम सेवा एवं महिला उत्थान समिति ने कलेक्टर को निःशुल्क सेनिटरी नैपकिन सामग्री भेंट की.. दमोह।
महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत संगम
सेवा एवं महिला उत्थान समिति द्वारा आज दमोह कलेक्टर महोदय को निःशुल्क
सेनिटरी नैपकिन वितरण अभियान के लिए बड़ी मात्रा में सेनिटरी नैपकिन भेंट
किए गए। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की उन जरूरतमंद
महिलाओं और किशोरियों तक स्वच्छता की बुनियादी सुविधाएं पहुँचाना है जो आज
भी जागरूकता एवं संसाधनों के अभाव में मासिक धर्म स्वच्छता का समुचित ध्यान
नहीं रख पातीं।
इस अवसर
पर समिति के प्रतिनिधि व दमोह सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष पार्षद कपिल
सोनी, संजय गौतम (अध्यक्ष, संगम सेवाालय दमोह) तथा मोंटी रैकवार सहित अन्य
सदस्यगण उपस्थित रहे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान
महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सम्मान दोनों को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा
है, जिससे समाज में स्वच्छता एवं जागरूकता का संदेश व्यापक रूप से फैलाया
जा सके। कलेक्टर महोदय ने
इस जनहितकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक संगठन
समाज में जागरूकता लाने के साथ-साथ प्रशासन के प्रयासों को भी सशक्त बनाते
हैं। उन्होंने समिति को उनके निरंतर सामाजिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं
दीं।








0 Comments