Header Ads Widget

सिद्ध चक्र विधान समापन पर श्रीजी की शोभा यात्रा.. कुण्डलपुर में आचार्य पदारोहण दिवस आज, आचार्य सौभाग्य सागर अवतरण दिवस मनाया.. असाटी समाज दीपावली मिलन सम्मान समारोह..

सिद्ध चक्र विधान समापन पर श्रीजी की शोभा यात्रा

दमोह। अष्टानिका महापर्व के अवसर पर देश दुनिया के जिनालय्यों से लेकर नंदीश्वर दीप में भी सिध्दों की आराधना की गई। इस अवसर पर नगर के सभी जैन मंदिरों में श्री नंदीश्वर पूजन विधान का आठ दिनों तक आयोजन किया गया वही श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर एवं सिंघई मंदिर जी मे श्री 1008 सिध्द चक्र महामंडल विधान का भक्ति मय महा आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुरुवार को प्रातः बेला में दोनों मन्दिर जी मे श्री जी के अभिषेक शांति धारा पूजन पश्चात विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें विश्व कल्याण की भावना से श्रावक जनों के द्वारा हवन किया गया। इस अवसर पर नन्हे मंदिर जी में ब्रह्मचारी स्वतंत्र भैया के निर्देशन में 126 शांति धारा एक साथ संपन्न हुई। इसके बाद पंडित सुरेश शास्त्री के निर्देशन में विश्व शांति महायज्ञ संपन्न हुआ। तत्पश्चात समवशरण से श्री जी को वेदिका जी में स्थापित किया गया तथा मंगल कलशों का वितरण 9 सौभाग्यशाली परिवारों को किया गया। समापन की बेला में सभी मुख्य पात्रों को मंदिर समिति की ओर से सम्मान पत्रक भेंट करते हुए सभी के पुण्य की अनुमोदना की गई।
तत्पश्चात सिटी नल से श्रीजी की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसमें बैंड बाजा के साथ धर्म ध्वज लेकर अश्व सवार सबसे आगे चल रहे थे। दोनों मंदिरों में विधान अवसर पर सौदर्म इंद्र आदि मुख्य पात्र बने सभी श्रावक जन सपरिवार बग्गियों में सवार होकर चल रहे थे। श्री जी के विमान को पीत बस्त्रो में श्रावक जन हाथों से खींचते हुए चल रहे थे। सिटी नल से पुराना थाना, टाकीज तिराहा, सराफा, घण्टाघर, पलन्दी मंदिर, धगट चौराहा, चौधरी मंदिर बड़ा मंदिर होते हुए विमान शोभायात्रा सिटी नल पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर जगह-जगह रंगोली सजाकर अगवानी करते हुए श्रीजी की आरती की गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों सहित सकल जैन समाज की सहभागिता रही।
कुण्डलपुर में आचार्य श्री विद्यासागर जी का आचार्य पदारोहण दिवस आज.. दमोह।सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में समाधिसम्राट संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का आचार्य पदारोहण दिवस 7 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।
परम पूज्य विद्या शिरोमणि आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, रिद्धि कलश, शांतिधारा, आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की पूजन, आचार्य छत्तीसी विधान होगा । पूज्य बड़े बाबा के आंगन में चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान में अत्यंत भक्तिभाव पूर्वक सिद्धों की आराधना करते हुए 1024 अर्घ चढ़ाये जाएंगे। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती, प्रवचन होंगे। 8 नवंबर को विश्व शांति महायज्ञ हवन एवं शोभा यात्रा, जलविहार का कार्यक्रम होगा।कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों से कुण्डलपुर पधारकर धर्मलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है। 
आचार्य सौभाग्य सागर जी का अवतरण दिवस मनाया.. दमोह।  आचार्य सौभाग्य सागर जे. ई एस इंग्लिश पब्लिक स्कूल में बाल योगी मुनिराज आचार्य सौभाग्य  सागर जी का 44वां अवतरण दिवस "मानवता महोत्सव " के रूप में अयोजित किया गया l जिसमें सर्वप्रथम प्राचार्य नितिन वर्मा के द्वारा  दीप प्रज्वलन  कर आरती एवं वंदना की गई..
तत्पश्चात शिक्षिका द्वारा आचार्य श्री के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया इसके उपरांत बच्चों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिष्ठान वितरण किया गया किया गयाl इस अवसर पर शाला द्वारा एक स्वास्थ्य परिक्षण सिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुणाल जैन द्वारा बच्चों के दांतों की जांच की गई और  उचित परामर्श दिया गया l इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र- छात्राएं  एवं शिक्षक  उपस्थित रहे l
असाटी समाज के छात्र-छात्राओं के साथ वृद्ध जनों का प्रथम बार सम्मान.. दमोह। जिले के प्रसिद्ध भटपुरा चिरौला श्री हनुमान मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा पर चिरौला असाटी समाज द्वारा प्रथम बार दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय असाटी समाज बटियागढ़, फुटेरा कला, चिरौला, आलमपुर, बकायन और नरसिंहगढ़ क्षेत्र के लगभग 200 समाज जन सम्मिलित हुए.समारोह में अतिथियों ने एकता, संस्कृति और सामाजिक सहयोग की सराहना की..
मुख्य अतिथि के रूप में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष असाटी समाज अंकुर असाटी बल्देवगढ़ उपस्थित रहे.विशिष्ट अतिथि कौशल प्रसाद ममरखा, दामोदर प्रसाद फुटेरा, चंपालाल असाटी फुटेरा, सुरेश असाटी पूर्व अध्यक्ष बटियागढ़, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र असाटी, श्रीमती विद्या असाटी, दमोह असाटी समाज अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी, युवा अध्यक्ष विनय असाटी पत्रकार, महिला अध्यक्ष नेहा असाटी, सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे.कार्यक्रम में संस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ समाज के वरिष्ठ नागरिकों (75 वर्ष से अधिक आयु) को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.
इसी क्रम में शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए कक्षा 10वीं में फुटेरा के क्रिस असाटी, चिरौला के आदित्य असाटी तथा कक्षा 12वीं में फुटेरा की खुशी असाटी और बटियागढ़ के आशुतोष असाटी को शील्ड प्रदान की गई।क्षेत्र की विशेष उपलब्धि के लिए डॉ. बी.के. असाटी (प्रमुख उपसंचालक, पशुपालन व डेयरी विभाग) को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बटियागढ़ असाटी समाज की तीनों समितियों के अध्यक्षों सहित प्रमोद असाटी (शिक्षक), दिलीप असाटी (शिक्षक), प्रदीप असाटी, बबलू असाटी फुटेरा, दुर्गा प्रसाद, मुन्नालाल, शिव शंकर, प्रमोद, पप्पू, आशीष असाटी चिरोला का विशेष योगदान रहा। संचालन बसंत गुप्ता ने और आभार प्रमोद असाटी चिरौला ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments