पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने अभाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया.. भगवान झूलेलाल पर टिप्पणी से भड़का सिंधी समाज.. नेमा समाज द्वारा भोंदला बाबा 48 वां ध्वजारोहण शोभायात्रा आज..
दमोह विधानसभा के अभाना में 1 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने फीता काटकर किया और मंत्रोच्चार के बीच पूजा. अर्चना कर अस्पताल को जनता को समर्पित किया। नवनिर्मित 8 बिस्तरों वाले इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेटरनिटी कक्ष वार्ड प्रतीक्षालय और बाउंड्रीवाल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। विधायक जयंत मलैया ने भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की सराहना की और इसे ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य जारी है। दमोह जिला अस्पताल में 15 दिन बाद 50 बिस्तरों वाला इमरजेंसी वार्ड शुरू होने जा रहा है। वहीं 100 बिस्तर के इमरजेंसी वार्ड की स्वीकृति भी मिल चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में चार नए उप.स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जा रहे हैं। विधायक श्री मलैया ने इस अवसर पर अभाना अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं। आज अभाना जैसे ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण विकसित भारत के संकल्प की दिशा में एक बड़ा कदम है। सभी नागरिक इस परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अभाना के सरपंच गोविंद सिंह रमन खत्री मनीष तिवारी मोंटी रैकवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
भगवान झूलेलाल पर टिप्पणी से भड़का सिंधी समाज.. दमोह। पूज्य सिंधी समाज पंचायत जिला दमोह (म.प्र.) ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी को एक पत्र लिखा है, जिसमें छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल जी और सिंधी समाज के खिलाफ की गई अस्वीकार्य टिप्पणी पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।अमित बघेल ने एक पत्रकार को दिए अपने बयान में सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल जी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की और सिंधी समाज को पाकिस्तानी कहकर संबोधित किया।
इस टिप्पणी से सिंधी समाज की धार्मिक आस्था को गंभीर ठेस पहुंची है और समाज का घोर अपमान हुआ है।
सिंधी समाज की प्रत्येक सामाजिक इकाई में भारी आक्रोश व्याप्त है और समाज के आराध्य इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी के प्रति आस्था और उनके अनुयायियों को गहरी चोट पहुंची है। दमोह सिंधी समाज पंचायत द्वारा अंबेडकर चौक पर पुतला दहन कर अमित बघेल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है, जिसमें उनके बयान की निंदा की जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
अमित बघेल से माफी मांगने की भी मांग की गई.. दमोह सिंधी समाज के अध्यक्ष हरगोविंद लालवानी पूर्व अध्यक्ष अनिल कोटवानी, उपाध्यक्ष मुकेश वाधवानी, मनोज अहूजा, सचिव सुनील मखीजा, लव पोपटानी एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सिंधी समाज ने आक्रोश रैली निकाली और पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अमित बघेल की टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और समाज की आस्था और श्रद्धा को ठेस पहुंची है.. समाज के लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
नेमा समाज द्वारा भोंदला बाबा 48 वां ध्वजारोहण शोभायात्रा आज.. दमोह।नेमा समाज द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले भोंदला बाबा ध्वजारोहण का यह 48वां वर्ष है। यह आयोजन अश्विन मास कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि को किया जाता है। इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार भोंदला बाबा मंदिर, हिंडोरिया में ध्वज चढ़ाने का कार्यक्रम संपन्न होगा। इस अवसर पर दमोह से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मिठाई लाइन बकौली चौक से प्रारंभ होकर हिंडोरिया स्थित भोंदला बाबा मंदिर में संपन्न होगी। शोभायात्रा में संकीर्तन, हवन, पूजन, आरती और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला सहित प्रदेशभर से नेमा समाज के श्रद्धालु एवं भक्तगण बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इस दौरान दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी द्वारा सांसद निधि से बनने वाले शेड का भूमि पूजन भी किया जाएगा। सर्व नेमा समाज दमोह के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद नेमा ने सभी समाज जनों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस भव्य शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाए।
0 Comments