श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान, 1024 अर्घ समर्पित
दमोह। अष्टानिका महापर्व के पावन अवसर पर नगर के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर एवं सिंघई मन्दिर जी में श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन भक्ति भाव के साथ चल रहा है। विधान के आठवें दिन 1024 अर्घ समर्पित किए गए। गुरुवार को श्रीजी के अभिषेक पूजन शांति धारा उपरांत विश्व शांति महायज्ञ होगा तत्पश्चात सिटी नल से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें दोनों मंदिरों के आसामियों के साथ सकल जैन समाज शामिल होगी।श्री
नन्हे मंदिर जी में चल रहे भक्तिमय अनुष्ठान में बुधवार को प्रतिष्ठाचार्य
सुरेश शास्त्री एवं ब्रह्चारी स्वतंत्र भैया के निर्देशन में प्रात श्रीजी
के अभिषेक उपरांत शांति धारा संपन्न हुई। देव शास्त्र गुरू पूजन उपरांत
श्री सिध्द यंत्र जी पूजन करके महापात्रों के साथ सभी श्रावकजनों ने विधान
पूजन करते हुऎ श्री जी के समक्ष समोसारण में 1024 अर्घ चढ़ाए गए।
जिसका
सौभाग्य सौधर्म इंद्र राजेंद्र अटल मनीषा भरत चक्रवर्ती संतोष अविनाशी
परिवार श्रीपाल मैना सुंदरी चंद्र कुमार अभिषेक खजरी परिवार आनंद लैब कुबेर
इंद्र मुकेश अर्चना जैन खजरी महायज्ञ नायक परिवार सुनील बड़े राय यज्ञ नायक
नवीन निराला उर्मिला जैन ईशान इंद्र परिवार, मनीष आउटलुक सनत इंद्र परिवार, पदमचंद रानू जैन खजरी द्रव्य पुण्यार्जक परिवार, ध्वजारोहण करता रूपचंद जैन
बनवार परिवार के साथ बारी बारी से सभी श्रावक जनों को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर अनेक श्रावकजनों ने श्री नन्हें मंदिर निर्माण कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए बनने वाली चौबीसी के लिए एक-एक बेदी बनवाने एवं श्रीजी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु अपनी दान राशि घोषित की। शाम की महाआरती का सौभाग्य सनत इंद्र परिवार मनीष जैन आउटलुक को प्राप्त हुआ। उनके निवास से धूमधाम से महा आरती शोभायात्रा निकाली गई। शाम 7 से बजे मंदिर जी में भक्तांबर पाठ के साथ 48 दीप समर्पित किए गए। इसके बाद मंगलमय महा आरती संपन्न हुई। विधान व्यवस्था प्रभारी अमरदीप जैन लालू एवं मनीष बजाज ने बताया कि विधान के आठवें दिन बुधवार को सुबह 8 बजे से श्री जी का अभिषेक प्रारंभ होगा। महामंत्री राज कुमार रानू ने बताया कि गुरुवार को 111 शांतिधारा के पश्चात विश्व शांति महायज्ञ से विधान का समापन होगा। सुबह 10 बजे से सिटी नल से शोभायात्रा निकलेगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस सिटी लाल पहुंचकर संपन्न होगी।
इस अवसर पर अनेक श्रावकजनों ने श्री नन्हें मंदिर निर्माण कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए बनने वाली चौबीसी के लिए एक-एक बेदी बनवाने एवं श्रीजी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु अपनी दान राशि घोषित की। शाम की महाआरती का सौभाग्य सनत इंद्र परिवार मनीष जैन आउटलुक को प्राप्त हुआ। उनके निवास से धूमधाम से महा आरती शोभायात्रा निकाली गई। शाम 7 से बजे मंदिर जी में भक्तांबर पाठ के साथ 48 दीप समर्पित किए गए। इसके बाद मंगलमय महा आरती संपन्न हुई। विधान व्यवस्था प्रभारी अमरदीप जैन लालू एवं मनीष बजाज ने बताया कि विधान के आठवें दिन बुधवार को सुबह 8 बजे से श्री जी का अभिषेक प्रारंभ होगा। महामंत्री राज कुमार रानू ने बताया कि गुरुवार को 111 शांतिधारा के पश्चात विश्व शांति महायज्ञ से विधान का समापन होगा। सुबह 10 बजे से सिटी नल से शोभायात्रा निकलेगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस सिटी लाल पहुंचकर संपन्न होगी।
राष्ट्र शौर्य समृद्धि 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य समापन.. दमोह।
राष्ट्र शौर्य समृद्धि 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य समापन हो
गया।आज तीसरे और अंतिम दिन पीत वस्त्रधारी नर नारियों ने तीन परियों में
राष्ट्र के शौर्य और समृद्धि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित 108 कुंडीय
गायत्री महायज्ञ में भाव भरी आहुतियां गायत्री महामंत्र के सस्वर उच्चारण
के साथ यज्ञ देवता को समर्पित की।
यज्ञशाला
में और आसपास चारों तरफ वासंती रंग ऐसा दिखाई दे रहा था जैसे वसंत का मौसम
आ गया हो। 3,000 से अधिक यज्ञकर्ताओं ने आज आहुतियां समर्पित करते हुए
पूर्णाहुति सम्पन्न की और इसी के साथ इस चार दिवसीय दिव्य और भव्य आयोजन का
समापन देवताओं की भावभीनी बिदाई सुमधुर संगीत गायन के साथ, तत्पश्चात
शांतिकुंज से पधारी यज्ञाचार्यो की टोली की बिदाई भी मंच से ही अश्रुपूरित
हृदय से आयोजन समिति ने की।
आज
पुनः बड़ी संख्या में गुरुदीक्षा, पुंसवन, यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराए
गए। यज्ञकर्ताओं द्वारा आज पुनः अपने जीवन की एक बुराई को चाहे वह किसी तरह
का नशा हो, मांसाहार हो अथवा चुगली करने के रूप में हो, यज्ञ देवता की
साक्षी में हमेशा के लिए छोड़ने का संकल्प लिया। आज यज्ञशाला के
प्रतीक्षालय में बैठे श्रृद्धालुओं को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी
द्वारा रचित विपुल साहित्य की एक एक पुस्तक निःशुल्क वितरित की गई ।
धूमधाम से हुई महाराजा अग्रसेन की 50वीं महा आरती.. दमोह
अग्रवाल समाज दमोह के द्वारा प्रत्येक माह के पहले हफ्ते में महाराजा
अग्रसेन की महा आरती का आयोजन फुटेरा वार्ड दो स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर
में किया जाता है इसी क्रम में 50 भी महा आरती का आयोजन पंडित गोपाल जी के
सानिध्य में संपन्न किया गया आरती करने का सौभाग्य अंजलि अतुल अग्रवाल
राजा अग्रवाल मैरिज हॉल वालों को प्राप्त हुआ आरती के पश्चात अग्रवाल
महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिए गए आरती में बड़ी
संख्या में अग्र बंधुओ की उपस्थिति रही..सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश माता
लक्ष्मी महाराजा अग्रसेन का पूजन अर्चन किया गया जिसके बाद महा आरती का
आयोजन किया गया प्रसाद वितरण किया गया आरती में मुख्य रूप से अग्रवाल समाज
दमोह के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष
रमा अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल
पूर्व जिला अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल प्रभु नारायण अग्रवाल शंकर लाल
अग्रवाल राजबहादुर अग्रवाल विजय अग्रवाल केदार अग्रवाल रमेश चंद्र अग्रवाल
अंकित शुभम योगेश सजल नंदकिशोर मदन मोहन अनिमेष अमित अनिल गुरुदत्त सहित
बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के महिला पुरुष बच्चों की उपस्थिति रही।
गौशाला में हुआ विशाल भंडारा एवं भेंट स्वरूप दी जरूरतमंदों को सामग्री.. दमोह।
श्री योग वेदांत सेवा समिति दमोह के प्रमुख पदाधिकारीयों के अनुसार दमोह
जिले से लगभग 45 किलोमीटर दूर गणेशगंज स्टेशन के पास ग्राम गोराखुर्द में
संत श्री आसाराम जी आश्रम द्वारा संचालित श्री देव जानकी राम मंदिर ट्रस्ट
गौशाला है यहां प्रति वर्ष देव दिवाली पर्व के निमित्त पूज्य संत श्री
आसाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से गरीब व आदिवासियों के लिए विशाल भंडारा व
जरूरतमंद सामग्री जैसे गर्म कंबल, मिठाई डिब्बे, खजूर नगद राशि आदि बहुत
कुछ भेंट स्वरूप में प्रदान किया जाता है।इस बार भी आज देव दिवाली पर
विशाल भंडारा संपन्न हुआ स जहां दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से भारी
संख्या में लोग उमड़े , जिन्हें पहले भजन कीर्तन कराया व सनातन धर्म की
महिमा बताई गई। उसके बाद सभी ने प्रेम से भंडारे की प्रसादी ग्रहण की और
अन्त में विदाई के समय भेंट स्वरूप जरूरतमंदों को गौशाला संचालक श्री अनिल
भाई ने सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सहयोगी बने सागर
एवं दमोह के सभी गुरु भाई को गौशाला के संचालक महोदय ने खूब-खूब साधुवाद
दिया और सभी पूज्य बापूजी की पावन प्रेरणा व पावन संस्कारों के साथ गौशाला
की, अपने धर्म की, व गरीब जरूरतमंदों की सेवा करते रहें। कार्यक्रम के
प्रमुख रूप से दमोह के भरत भैया, राकेश भैया, पंडित रामजी मिश्रा,
सुंदरलाल, राधे सोनी, मालती बहन, वर्षा, वंदना आदि बहुत से व सागर समिती के
बहुत से सेवाधारीयों की उपस्थिति रही।
म.प्र.लघुवेतन कर्म.संघ जिला शाखा दमोह की कार्यकारिणी गठित.. दमोह। जिला
शाखा दमोह संघ विधान में पदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये प्रमोद कुमार
अहिरवार जिला अध्यक्ष निम्नानुसार जिला शाखा दमोह की जिला कार्यकारणी का
गठन करते हुये कार्यकारणी घोषित करता हूॅ जिसमें जिला कार्यवाहक अध्यक्ष
मनोज चौबे, जिला संरक्षक शेख हनीफ खान उपसंरक्षक धरमदास रोहित, जिला
उपाध्यक्ष उजयार सिंह मरावी, पंचम लाल अहिरवार, आरिफ खान, हरिशंकर जाट,
मुन्ना लाल रैकवार, जिला सचिव अभिषेक राजपूत, उपसचिव सदन काटारया, जिला
कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार अहिरवाल, उप कोषाध्यक्ष शिक्षा विभाग विभागीय
अध्यक्ष जंयत गांगरा, महा सचिव देवकुमार रजक, भगवतीशरण चौबे, शकील खान
संयुक्त सचिव विनोद मुडा, आरिफ खान,राकेश प्रजापति, राजकुमार अहिरवार,
पहलाद अठया विभागीय अध्यक्ष कलेक्टेड अमित तिवारी विभागीय अध्यक्ष आउटसोर्स
स्वास्थ्य कर्मचारी गजेंद्र कुमार अहिरवार समस्त कालेजों का विभागीय
अध्यक्ष सिद्धार्थ चौधरी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमति कमला बाई महिला
प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमति कीर्ति पटेल, श्रीमति चंदा अहिरवार अंशकालीन
प्रकोष्ठ अध्यक्ष भरत सेन, जिला प्रवक्ता अनाज खान जिला मिडिया प्रभारी
अमित अहिरवार, देवी प्रसाद रजक, कृष्णा वंशकार जिला कार्यकारणी सदस्य पूरन
लाल अहिरवार, बलदेव रैकवार, चेतन अहिरवार, देवीदीन अहिरवार, मनोहर अहिरवार,
जितेन्द्र अहिरवार, कृष्णा आंनद कार्यलय सचिव गजराज प्रसाद चढ़ार, पराग खरे
हेल्पर में प्रमोद अहिरवार जिलाअध्यक्ष म.प्र.लघुवेतन कर्म.संघ दमोह आपको
संघ के विधान अनुसार संघ में कार्य करने की अनुमति प्रदान करता हूॅ।






0 Comments