Header Ads Widget

जनसुनवाई में 166 आवेदनों पर सुनवाई.. विधायक जयंत मलैया ने किया पेंटिंग का निरीक्षण.. किसान कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदर्शन.. श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में 528 अर्घ समपिर्त.. राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ, दो हजार लोगों ने किया यज्ञ

जनसुनवाई में 166 आवेदनों पर सुनवाई
दमोहकलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 166 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 12 आधार कार्ड सेवाए 05 पशुपालन 05 पीएम सम्मान निधि 02 श्रम विभाग 12 महिला एवं बाल विकास 01 जिला व्यापार एवं 120 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जनसुनवाई के दौरान कुछ सामुहिक आवदेन भी दिए गए।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई आज 25 पंचायतों में जनसुनवाई के क्रम में कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 19 निराकृत किए गए। इसमें फुटेराकलां लुहारी सहित चिन्हित 25 जनपद पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई।
विधायक पेंटिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण किया.. दमोह। शासकीय प्रधानमंत्री ज्ञानचंद श्रीवास्तव महाविद्यालय पी.जी. कॉलेज में चल रही विधायक पेंटिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री व दमोह विधायक जयंत मलैया जिसमें छात्र-छात्राएं कर रहे हैं अपनी कला का प्रदर्शन पेंटिंग प्रतियोगिता प्रभारी  डॉ.मीरा माधुरी महंत ने बताया कि यह आयोजन उन्मुक्त सर्जन कल्याण समाजसेवी संस्था के द्वारा आयोजित किया जा रहा है

जिसमें संस्था का उद्देश्य है कि शहर में खाली पड़ी दीवारों में चित्र भर जाने से दीवालो की सुंदरता बढ़ जाएगी अपना दमोह स्वच्छ और सुन्दर लगने लगेगा व छात्र छात्राओं को अपनी कला दिखाने का एक नया अवसर प्राप्त होगा जिसमें जयंत मलैया ने बच्चों से बात चीत में सुझाव मांगते हुए कहा कि दमोह शहर को स्वच्छ व सुन्दर बना सके ऐसे आप लोगों के के पास और भी सुझाव हो साझाकरे। कार्यक्रम में प्राचार्य आलोक जैन मीरा माधुरी महंत, मोंटी रैकवार, राहुल पाठक, विकास जैन, धर्मेन्द्र राय व सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं की सहभागिता रहीं। 

किसानो को गुमराह कर रही भाजपा सरकार- अमर सींग.. दमोह। जिला किसान कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट के सामने जिले के किसानो को खाद बीज समय पर उपलब्ध न होने एवं समर्थन मूल्य न मिलने के कारण धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल से किसान विरोधी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष दीवान अमर सींग ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि शासन प्रशासन द्वारा किसानो को कहा गया संबंधित विभाग खाद बीज की उपलब्धता उनकी पंचायतो के माध्यम से करायेगी किंतु ऐसा आदेश अबतक उन्हें जैसी जानकारी है अब तक किसी पंचायतो को नहीं मिला।
पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि किसानों के परिवार महिलाये बच्चे उनके रिश्तेदार तक लाइन में लगे हुए है किंतु लाइन में लगे लगे उन्हें भी निराशा हाथ में लगती है। रजनी ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, परम यादव, नितिन मिश्रा, डीपी पटेल, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, विक्रम ठाकुर, शमीम कुरैशी, अजय जाटव, दिनेश रैकवार ने भी धरना को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के ही केन्द्र में कृषि मंत्री है किंतु जिस प्रकार उन्होनें प्रदेश में सीएम रहते हुए झूठ पर झूठ बोला उसी प्रकार वह केन्द्र में जाकर कर रहे है किसानों की आय दुगोनी तो दूर अब आय आधी रह गई है। इस अवसर पर दीवान चन्द्रभान, शत्रुघन सिंह, अमित बुधौल्या, पप्पू कुशवाहा, गोपाल रैकवार, मानक अहिरवार, सुनील सिंह, पप्पू काछी सहित अनेको किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहीं।
राव लाखन सिंह बने बिहार की गया विधानसभा सीट के प्रभारी.. दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व महामंत्री एवं पिछड़ा वर्ग से प्रदेश कोर्डिनेटर राव लाखन सिंह को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष डॉ.अनिल सिंह ने बिहार राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को मद्देनजर पिछड़ा वर्ग की ओर से बिहार की गया विधानसभा सीट का प्रभारी नियुक्त किया हे
वह उक्त विधानसभा सीट के कांग्रेस नेताओ में सामंजस स्थापित कर कांग्रेस पार्टी के लिये अधिक से अधिक मतदान करवायेगे। उनके प्रभारी बनने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल, पूर्व विधायक अजय टंडन, प्रताप सींग, पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा, रतनचंद जैन, संजय चौरसिया, रजनी ठाकुर, लक्ष्मण सींग, प्रदीप खटीक, बृजेन्द्र सिंह सहित जिले के कांग्रेसजनों ने बधाई दी हैं।
श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में 528 अर्घ समपिर्त.. दमोह। अष्टानिका महापर्व के पावन अवसर पर नगर के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर एवं सिंघई मन्दिर जी में श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन भक्ति भाव के साथ चल रहा है। 6 नवंबर तक चलने वाले विधान के सातवें दिने 528 अर्घ समर्पित किए गए। बुधवार को 1056 अर्घ चढ़ाए जाएंगे। 
श्री नन्हे मंदिर जी में चल रहे भक्तिमय अनुष्ठान में मंगलवार को प्रतिष्ठाचार्य सुरेश शास्त्री एवं ब्रह्चारी स्वतंत्र भैया के निर्देशन में प्रात श्रीजी के अभिषेक उपरांत शांति धारा संपन्न हुई। देव शास्त्र गुरू पूजन उपरांत श्री सिध्द यंत्र जी पूजन करके महापात्रों के साथ सभी श्रावकजनों ने विधान पूजन करते हुए श्री जी के समक्ष समोसारण में 528 अर्घ चढ़ाए। जिसका सौभाग्य सौधर्म इंद्र राजेंद्र अटल मनीषा भरत चक्रवर्ती संतोष अविनाशी परिवार श्रीपाल मैना सुंदरी चंद्र कुमार अभिषेक खजरी परिवार आनंद लैब कुबेर इंद्र मुकेश अर्चना जैन खजरी महायज्ञ नायक परिवार सुनील बड़े राय यज्ञ नायक नवीन निराला उर्मिला जैन ईशान इंद्र परिवार मनीष आउटलुक सनत इंद्र परिवार पदमचंद रानू जैन खजरी द्रव्य पुण्यार्जक परिवार ध्वजारोहण करता रूपचंद जैन बनवार परिवार के साथ बारी बारी से सभी श्रावक जनों को प्राप्त हुआ।
मंगलवार को श्री सेठ मंदिर जबलपुर नाका एवं सागर नाका जैन मंदिर से द्रव्य लेकर आए आसामियों श्रावक जनों का नन्हें मंदिर कमेटी द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात सभी ने समवशरण की परिक्रमा करके भक्ति करते हुए अर्घ समर्पित किये। 
इस अवसर पर अनेक श्रावकजनों ने श्री नन्हें मंदिर निर्माण कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए दो साल तक प्रति माह एक एक हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की। शाम की महाआरती का सौभाग्य कुबेर इंद्र परिवार आंनद जैन लैब को प्राप्त हुआ। उनके निवास से धूमधाम से महा आरती शोभायात्रा निकाली गई। शाम 7 से बजे मंदिर जी में भक्तांबर पाठ के साथ 48 दीप समर्पित किए गए।
इसके बाद मंगलमय महा आरती संपन्न हुई। विधान व्यवस्था प्रभारी अमरदीप जैन लालू एवं मनीष बजाज ने बताया कि विधान के आठवें दिन बुधवार को सुबह 6 बजे से श्री जी का अभिषेक प्रारंभ होकर 7 बजे तक शांति धारा संपन्न हो जाएगी। महामंत्री राज कुमार रानू ने बताया कि गुरुवार को 111 शांतिधारा के पश्चात विश्व शांति महा यज्ञ से विधान का समापन होगा। सकल जैन समाज से इस अवसर पर सपरिवार सहभागिता की अपील की है।
राष्ट्र शौर्य समृद्धि 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन दो हजार लोगों ने किया यज्ञ.. दमोह।आज दूसरे दिन श्रद्धालुओं से ख़चाखच भरी यज्ञशाला में 2,000 से अधिक महिला पुरुषों ने राष्ट्र को समर्थ और सामर्थ्यवान बनाने के उद्देश्य से श्रद्धापूरित अतः करण से यज्ञ देवता को आहुतियां समर्पित की। आज गुरूवंदना और संक्षिप्त देव पूजन के बाद संस्कारों का क्रम प्रारंभ हुआ। पुंसवन, नामकरण, जन्मदिवस, यज्ञोपवीत और गुरुदीक्षा संस्कार की हृदय स्पर्शी व्याख्या करते हुए पंडित राजकुमार भृगु ने बताया कि पूर्व जन्मों के संचित संस्कारों के वशीभूत होकर मनुष्य अनचाहे कर्म करता रहता है और यदि मां के गर्भ में आते ही शिशु के संस्कारित करने का क्रम वैदिक विधि से करा दिया जाए तो शिशु के गर्भ ने रहते हुए ही आत्मा के पूर्व जन्मों के कुसंस्कारों को जड़ मूल से खत्म किया जा सकता है और इसी प्रथम संस्कार को पुंसवन संस्कार कहते है।
नामकरण संस्कार भी उतना हो महत्वपूर्ण है, शिशु का नाम यदि ऐसा रखा जाए जिसके सुनने, बोलने से कुछ अच्छा लगता है तो स्वाभाविक रूप से शिशु अपने नाम को सार्थक बनाने का प्रयास प्रारंभ कर देता है।गुरुदीक्षा संस्कार की विस्तृत और वेद सम्मत  व्याख्या करते हुए भृगु जी ने कहा कि जिस दिन से व्यक्ति अपनी इच्छा को सद्गुरु को समर्पित कर देता है उसी दिन से उसकी योगक्षेम गुरु उठाता है और उसकी आत्मिक और भौतिक प्रगति कराते हुए उसका परमात्मा से मिलन सुनिश्चित करा देता है। दोपहर में सैकड़ों युवतियों , महिलाओं को कन्या कौशल शिविर के माध्यम से जीवन को स्वर्णिम और सफल बनाने के जीवंत और सारगर्भित सूत्र समझाए गए।
विधायक और पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया, पूर्व विधायक अजय टंडन ने भी इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शाम को आयोजित सहस्त्र वेदी दीपयज्ञ की अनोखी छटा ने पूरे क्षेत्र को जगमग कर दिया। अपने उद्बोधन में पं राजकुमार भृगु ने समाज की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को युग निर्माण आंदोलन में अपनी प्रतिभा दिखाने आमंत्रित करते हुए कहा कि गुरुदेव की भविष्यवाणी अब सत्य होते दिखाई देने लगी है। शीघ्र ही सारी दुनिया की अगुआई भारत करते हुए दिखाई देने लगेगा। वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश सिर्फ हमारी संस्कृति ही देती है, जिससे सारी पृथ्वी के सद्भाव संपन्न व्यक्ति प्रभावित हो रहे है और आत्मसात भी कर रहे है। गायत्री परिवार ने बताया कि कल भी प्रातः 8 बजे से यज्ञ और संस्कारों का क्रम प्रारंभ होगा। प्रत्येक पारी में पूर्णाहुति होगी। पूर्णाहेतु के लिए नारियल भेला या साबुत सुपारी भी यज्ञ में समर्पित करने साथ ला सकते है।

Post a Comment

0 Comments