Header Ads Widget

श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में छटवे दिन 256 अर्घ समपिर्त.. राष्ट्र शौर्य समृद्धि 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिन देव आव्हान.. स्वदेशी मेला की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक..

श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में 256 अर्घ समपिर्त 

दमोह। अष्टानिका महापर्व के पावन अवसर पर नगर के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर एवं सिंघई मन्दिर जी में श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन भक्ति भाव के साथ चल रहा है। 6 नवंबर तक चलने वाले विधान के छटवे दिन 256 अर्घ समर्पित किए गए। सातवें दिन मंगलवार को 512 अर्घो के साथ पंच परमेष्ठी की आराधना की जाएगी।
श्री नन्हे मंदिर जी में चल रहे भक्तिमय अनुष्ठान में सोमवार को प्रतिष्ठाचार्य सुरेश शास्त्री एवं ब्रह्चारी स्वतंत्र भैया के निर्देशन में प्रात श्रीजी के अभिषेक उपरांत शांति धारा संपन्न हुई। देव शास्त्र गुरू पूजन उपरांत श्री सिध्द यंत्र जी पूजन करके महापात्रों के साथ सभी श्रावकजनों ने   विधान पूजन प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर अनेक श्रावकजनों ने श्री नन्हें मंदिर निर्माण कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए दो साल तक प्रति माह एक एक हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की। भाईजी मंदिर सिविल वार्ड से संदीप अभाना नसिया मंदिरजी से महेश दिंगबर आदि श्रावकों ने भी अपनी सहभागिता की घोषणा की। इन सभी परिवारों को विधान समापन अवसर पर 6 नवंबर को होने वाले 111 शांतिधारा में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त होगा।
 सोमवार को श्री चौधरी मंदिर के आसामियों ने नन्हें मंदिर पहुचकर भक्ति भाव के साथ विधान हेतु द्रव्य समर्पित करते हुए समवशरण में श्रीजी के समक्ष प्रातिहार्य च़ढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया। इधर पूर्व पार्षद सभापति श्री श्रेयांस क्षमा लहरी पदम लहरी परिवार ने भी अपने परिवार की ओर से विधान हेतु द्रव्य प्रदान की।प्रतिष्ठाचार्य सुरेश शास्त्री एवं ब्रह्चारी स्वतंत्र भैया के निर्देशन में सोमवार को श्रीजी के समक्ष मंडल पर 256 अर्घ समर्पित किए गए। 
जिसका सौभाग्य सौधर्म इंद्र राजेंद्र अटल मनीषा भरत चक्रवर्ती संतोष अविनाशी परिवार श्रीपाल मैना सुंदरी चंद्र कुमार अभिषेक खजरी परिवार आनंद लैब कुबेर इंद्र मुकेश अर्चना जैन खजरी महायज्ञ नायक परिवार सुनील बड़े राय यज्ञ नायक नवीन निराला उर्मिला जैन ईशान इंद्र परिवार मनीष आउटलुक सनत इंद्र परिवार पदमचंद रानू जैन खजरी द्रव्य पुण्यार्जक परिवार ध्वजारोहण करता रूपचंद जैन बनवार  परिवार के साथ बारी बारी से सभी श्रावक जनों को प्राप्त हुआ।
शाम की महाआरती का सौभाग्य सौधर्म इंद्र राजेंद्र अटल परिवार को प्राप्त हुआ। उनके सिनेमा रोड निवास से धूमधाम से महा आरती शोभायात्रा निकाली गई। शाम 7 से बजे मंदिर जी में भक्तांबर पाठ के साथ 48 दीप समर्पित किए गए इसके बाद मंगलमय महा आरती संपन्न हुई। विधान व्यवस्था प्रभारी अमरदीप जैन लालू एवं मनीष बजाज ने बताया कि विधान के सातवे दिन मंगलवार को सुबह 7 बजे से श्री जी का अभिषेक प्रारंभ होकर आठ बजे तक शांति धारा संपन्न हो जाएगी। मंगलवार को पंच परमेष्ठी के 528 अर्घ समर्पित किए जाएंगे। महामंत्री राज कुमार रानू ने सकल जैन समाज से इस अवसर पर सपरिवार सहभागिता की अपील की है।
राष्ट्र शौर्य समृद्धि 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिन देव आव्हान.. दमोह। राष्ट्र शौर्य समृद्धि 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिन भव्य और दिव्य यज्ञ शाला में वैदिक विधि विधान से देव आव्हान किया गया । लगभग 2 घंटे चले देव आव्हान के क्रम ने उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को भी भाव विभोर कर दिया। वैदिक मंत्रों को संस्कृत में और तत्पश्चात सुंदर मधुर पद्य अनुवाद में संगीतमय गायन कर पूरा अर्थ और भाव आमजनों को समझा दिया।
शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोली नायक यज्ञाचार्य पंडित राजकुमार भृगु ने गायत्री और यज्ञ का महत्व बतलाते हुए इसे सनातन संस्कृति के निर्माता की संज्ञा से संबोधित किया। आज देव आव्हान के बाद एक पारी में ही यज्ञ संपन्न हुआ।लगभग 1,200 महिला पुरुषों, युवक युवतियों द्वारा गायत्री मंत्रों के साथ महा मृत्युञ्जय मंत्रों के साथ और राष्ट्र के शौर्य और समृद्धि के लिए विशिष्ट मंत्रों से आहुतियां समर्पित की गईं। यज्ञ कर्ताओं ने देव दक्षिणा के रूप में अपने जीवन की एक बुराई भी छोड़ी।
कल प्रातः 8 बजे यज्ञ प्रारंभ होगा और तीन परियों में 12 बजे तक यज्ञ चलेगा । कल यज्ञ के समय में ही विभिन्न संस्कार जैसे पुंसवन, नामकरण, विद्यारंभ, यज्ञोपवीत,गुरु दीक्षा संस्कार आदि पूर्ण वैदिक विधि से संपन्न कराए जायेगें। सभी संस्कार पूर्णतः निःशुल्क होगे। संस्कार कराने के पूर्व कार्यालय में अपना नाम और संस्कार का नाम सूचित करना अनिवार्य है।
कल दोपहर में 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक  युवतियों, महिलाओं  के लिए विशेष मार्गदर्शन के लिए कन्या कौशल शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें भागीदारी के लिए नारी शक्ति को अवश्य ही पधारने हेतु गायत्री परिवार का आमंत्रण है।
स्वदेशी मेला की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक आयोजित.. दमोह। स्वर्णिम भारत फाउंडेशन और स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में 6 नवंबर से आयोजित हो रहे 11 दिवसीय स्वदेशी मेले के द्वितीय वर्ष की तैयारी को लेकर आयोजन स्थल तहसील मैदान में प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आयोजन समिति और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई और आयोजन के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई।
इस दौरान आयोजन समिति ने स्वदेशी और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस मेले में उपस्थित अधिकारियों से मेला व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक सहयोग की मांग की, जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नियमानुसार सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से एसडीएम आरएल बागरी, नगर पालिका सीएमओ राजेंद्र लोधी, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग के अधिकारियों समेत मेला पालक एडवोकेट दीपक तिवारी, मेला प्रमुख बृजेंद्र राठौर, मेला संयोजिका डॉ सोनल राय, विभाग प्रचारक राजू जी भाईसाहब की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments