Header Ads Widget

टीम उम्मीद के स्वच्छता अभियान में फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने पहुंचकर टीम का हौसला बढ़ाया.

 टीम उम्मीद के स्वच्छता अभियान में फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने पहुंचकर टीम का हौसला बढ़ाया.

दमोह। जहां चाह वहां राह टीम उम्मीद का हर अभियान पिछले अभियान से लगातार बेहतर रहता है सर्किट हाउस पहाड़ी पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल के नेतृत्व में 10 वा स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें दो ट्रॉली सूखी कटीली झाड़ी और लगभग 5 बड़ी प्लास्टिक थैली कचरा हटाया गया. विदित हो टीम उम्मीद लगातार दमोह में सर्किट हाउस पर स्वच्छता अभियान चला रही है जिसमें अब तक 90 प्लास्टिक बड़ी थैली कचरा हटाया जा चुका है. 

इस अभियान में टीम उम्मीद के राकेश राठौर, मनोज गुप्ता, महेंद्र सिंह लोधी, दीपक राजपूत, शिवम सोनी, धर्मेंद्र सोनी, नैना तिवारी, डाली कटारे,बालक नैतिक सोनी, अर्जुन प्रताप सिंह और नपा कर्मी असद सिख शामिल रहे. इस बार के स्वच्छता अभियान में सुबह-सुबह फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी जी ने स्वयं पहुँचकर टीम का उत्साहवर्धन किया हरीश पटेल की तारीफ करते हुए उनने कहा स्वच्छता की यह सराहनीय मुहीम है अपनी धरती की सेवा करना मा की सेवा की तरह है. स्वच्छता की सेवा का संकल्प एक बड़ा कदम है टीम उम्मीद को इस कार्य के लिए बधाई दी और सभी के साथ फोटो भी खिंचवाई. 

टीम के द्वारा बताया गया कि अभियान अनवरत रूप से चालू है और लक्ष्य पूरा होने तक सर्किट हाउस पर ही अभियान जारी रखेगा अभी पहाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्व आग जलाकर पहाड़ी को गंदा कर  रहे हैं. प्रशासन को कह कर सख्त कार्यवाही की जाएगी. सुबह भ्रमण पर आए मुन्ना ताम्रकार ने कहा कि पहले से काफी परिवर्तन पहाड़ी पर आया है और पहाड़ी का स्वरूप पहले से बेहतर है अब गंदगी कम और सफाई ज्यादा दिख रही है.सर्किट हाउस पहाड़ी का लगातार 2 महीने से यह आठवां स्वच्छता अभियान था. जिसमे टीम के लोग कचरा काम मिलने की वजह से खुश भी नजर आये. बस अब टीम इंतजार में है कि प्रशासन द्वारा जल्दी से जल्दी सीसीटीवी कैमरा लग जाए और वेरीकेड्स लग जाए उसके बाद डस्टबिन भी लगा दिए जाएंगे.

Post a Comment

0 Comments