सांसद ने महुआ कुकीज इकाई का शुभारंभ किया
दमोह।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जबेरा में महिला स्वावलंबन को
बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में दमोह सांसद राहुल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में विशेष तौर पर
उपस्थित रहे। इस अवसर पर
स्वदेशी उत्पादों की श्रृंखला के अंतर्गत “महिला कुकीज इकाई” नामक पहल की
शुरुआत की गई, जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा महुआ से कुकीज
बनाने का कार्य किया जाएगा। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की
दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
कार्यक्रम
को संबोधित करते हुए सांसद राहुल सिंह ने कहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व देश
के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम में छिंदवाड़ा
की स्व सहायता समूह की महिलाओं से महुआ कुकीज को लेकर चर्चा की थी। तभी से
उनकी यह इच्छा थी कि दमोह लोकसभा क्षेत्र की महिलाएं भी इस नवाचार से
जुड़ें। उन्होंने बताया कि
इस विचार को साकार करने के लिए उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देश
दिए, और आज यह देखकर उन्हें अत्यंत खुशी हो रही है कि यह कार्य दमोह लोकसभा
क्षेत्र में सफलतापूर्वक शुरू हो गया है।
इस अवसर पर
पूर्व सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, रूपेश सेन, क्षेत्र के अन्य
जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में आमजन एवं स्व सहायता समूह की बहनें उपस्थित
रहीं। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण और स्थानीय
रोजगार सृजन की दिशा में मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम
के अंत में महिला समूहों को प्रोत्साहित किया गया कि वे गुणवत्ता युक्त
स्वदेशी उत्पाद तैयार कर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को सशक्त बनाएं।
जबेरा में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सांसद राहुल सिंह
दमोह।
सर्वभौम श्री सिद्धेश्वर सहयोग संगठन फाइव एस जबेरा के तत्वाधान में संगठन
के सदस्य जितेंद्र सिंह ठाकुर की स्मृति में स्वास्थ्य सेवा एवं
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सांसद राहुल सिंह सहित अनेक
गणमान्य जन शामिल हुए। इस अवसर पर लाइफ मेडिसिटी
हॉस्पिटल जबलपुर से पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सामुदायिक भवन में
विशाल निःशुल्क स्वस्थ शिविर मे लगभग 200 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया
l वही जितेंद्र सिंह ठाकुर की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में
सांसद राहुल सिंह सहित अन्य अतिथियों का संगठन के सदस्यों द्वारा पुष्प
गुच्छ से स्वागत किया गया l
सदस्यों ने चार सूत्रीय मांगो को लेकर सांसद जी को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें जबेरा को अतिशीघ्र नगर पंचायत बनाए जाने की मांग भी शामिल रही।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन जी, मंडल अध्यक्ष बंटी दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंघई, जिला महामंत्री रानू नामदेव, मोंटू बाजपेई, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अखलेश सोनी, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस ओमपी शर्मा, नीरज जायसवाल, मुकेश ठाकुर, अजीत अवस्थी, सरपंच गोठल ठाकुर, जनपद सदस्य अजय ठाकुर, राजकुमार सोनी, लाखन ठाकुर, अजय तिवारी, लालमन साहू की उपस्थिति रही।
कलश यात्रा से 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ.. दमोह। नए वर्ष के प्रारंभ के साथ गणेश चतुर्थी, 6 जनवरी से राष्ट्र शौर्य समृद्धि 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ नोहटा का श्रीगणेश विशाल और भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।
कलश
यात्रा के आगे आगे बैंड बाजों के साथ नवजागरण का संदेश देते हुए महंत
भास्कराचार्य जी के साथ क्षेत्र के संतो की टोली, सांसद
राहुल सिंह, संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री म प्र शासन धर्मेंद्र भावसिंह
लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव पटेल, पूर्व अध्यक्ष कोआपरेटिव बैंक
राजेंद्र गुरु, लालू प्रसाद यादव, भूपेश सिंह सहित अनेकों सरपंच, गणमान्य
नागरिकों सहित हजारों की संख्या में महिलाएं, बच्चियां और कलशधारी बहिनें
पीत वस्त्रों में मंगल गीत और जनजागरण के नारे लगाते हुए चल रहे थे। बस
स्टैंड स्थित हनुमानजी मंदिर से कलशयात्रा प्रारंभ होकर बस्ती का भ्रमण
करती हुई ,नगर वासियों को यज्ञ में भागीदारी करने का आमंत्रण देती हुई यज्ञ
स्थल उप तहसील परिसर पहुंची । यज्ञ
स्थल पर कलशधारी बहिनों की आरती सभी धर्माचार्यों,जन प्रतिनिधियों ने मंच
से उतारीअखंडदीप और माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष का संदेश देते हुई
शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र कुमार वर्मा ने इस सदी
में नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए हृदय स्पर्शी
प्रज्ञा गीतों के साथ दिया। जिले भर से आए सैकड़ों पीत वस्त्रधारी गायत्री
परिजन सहित स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति काफी बड़ी संख्या में रही। संचालन
कुलदीप मिश्रा और दिनेश दुबे ने और आभार प्रदर्शन भावसिंह लोधी ने किया।
मुनि श्री प्रमाण सागर जी की जुझार में मंगल अगवानी
दमोह।
आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं आचार्य समय सागर जी के परम प्रभावक शिष्य
मुनि श्री प्रमाण सागर जी का संघ सहित कुंडलपुर से जबलपुर की तरफ पद विहार
चल रहा है। मंगलवार को बांदकपुर ग्राम में आहार चर्या उपरांत मुनि संघ का
जुझार मार्ग पर विहार हुआ।
इस अवसर पर मंगलवार दोपहर
जुझार ग्राम में प्रवेश पर रंगोली सजाकर तथा प्राद प्रच्छालन करके मुनि
श्री प्रमाण सागर जी संघ की मंगल आगवानी की गई। पत्रकार राजेन्द्र अटल
मनीषा जैन परिवार के साथ नन्हें मंदिर महिला मंडल ने प्रथम पाद प्रच्छालन
करके मुनि श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात जुझार ग्राम के श्री
नेमिनाथ जिनालय में मुनि संघ का मंगल प्रवेश हुआ।इस अवसर पर डॉ सुमेर चंद्र सिंघाई, अनिल गुड्डू
मम्मा, पदम् जैन अनिल ठ सहित जुझार समाज के अन्य लोगो ने मुनि संघ की अगवानी करते
हुए प्राद प्रच्छालन किया। मंदिर जी के दर्शन और अल्प विश्राम उपरांत मुनि
संघ का विहार घाघरी ग्राम की तरफ हो गया। इस अवसर पर सिंघई परिवार सहित
बड़ी संख्या में गांव वालों की मौजूदगी रही।
रास्ते
मे साखा ग्राम में स्कूली बच्चों तथा शिक्षकों के निवेदन पर मुनि श्री
स्कूल मंच पर पहुंचे जहां उनके द्वारा छात्राओं को नैतिक शिक्षा के साथ
मंगल आशीर्वाद प्रदान किया गया। शाम को मुनि श्री प्रमाण सागर जी का चर्चित
शंका समाधान कार्यक्रम घांगरी स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। बुधवार सुबह
मुनि संघ का बिहार जबलपुर की तरफ होगा देखना होगा आहारचार्य का सौभाग्य
नोहटा समाज को मिलता है या जबेरा समाज को।
तिल चतुर्थी पर गजानन टेकरी में श्रद्धा का सैलाब
दमोह। माघ चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को गजानन टेकरी संतोषी माता मंदिर परिसर में नगर पुरोहित
पंडित राजेश पाठक के मार्गदर्शन में हवन पूजन प्रारंभ किया गया। सुबह से ही मंदिर
पर पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का जो क्रम शुरू हुआ वह देर
रात तक जारी रहा। फूल-माला और विद्युत झालरों से सुसज्जित मंदिर को आकर्षक
ढंग से सजाया गया था। सुबह मंदिर के कपाट
खुलने के बाद गजानन की पूजा एवं आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ
मंदिर के द्वार खोल दिए गए। मंदिर के बाहर माला फूल और मिष्ठान की दुकानें
सज गई थीं। आस्थावान भक्तों ने गणपति बप्पा के चरणों में दूर्वा (दूब घास) व
गेंदा फूल की माला तथा भगवान गणेश को प्रिय मोदक अर्पित कर महिलाओं ने
अपनी संतान की आयु को दीर्घायु एवं स्वास्थ्य रहने को लेकर वृत रखकर मंगलमय
जीवन की कामना की।
मंदिर
पर महिलाओं की संख्या सर्वाधिक नजर आई। मंदिर व आसपास के इलाके में सुरक्षा
के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस तिथि को व्रत धारण करने वाली महिलाओं ने
देर शाम चन्द्र देव के दर्शनोपरांत अघ्र्य देकर कच्ची मिट्टी से निर्मित
गणेश प्रतिमा की अपने आंगन में स्थापित कर उन्हें काले तिल से बने लड्डू,
गाजर, शकरकंद आदि का भोग लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर परिवार के सुख
समृद्धि की कामना की। सकल
हिन्दू समाज जिलाध्यक्ष कपिल सोनी ने कहा कि दमोह जिले ही नहीं
वल्कि देश के लिए जातिवाद से मुक्त करना है। इस लिए जात-पात की करों विदाई
हम सब हिन्दू भाई भाई का नारा आज तिल गणेश मेला के दौरान
गुंजायमान हुआ। संचालन
युवा सकल हिन्दू समाज जिला अध्यक्ष मोंटी रैकवार और आभार राजीव राय
सावजी व्यक्त किया । इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, पूर्व नपाध्यक्ष
पंडित मनु मिश्रा, कैलाश शैलार, दिलीप चौरसिया, कोमल चोरसिया, विमल चौरसिया, संजय सरवरिया, रमन
खत्री, राम मनोहर घारू, सूर्यकांत, उमाशंकर चौरसिया, मोनू राजपूत, संजय पलनीटकर, अरविंद श्रीवास्तव,
विकास मिश्रा, मोनू चौरसिया, नंदन चक्रवर्ती, नीलेश
पारोचे, संजय गौतम, रीतेश सोनी, अरूण दीक्षित, बसंत खरे, सतीश सेन, नरेश ठाकुर सुरजीत
राजपूत,कंचन रोहिताश सहित बड़ी संख्या में
प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
बुंदेली मेला महोत्सव 2026 का भूमि पूजन सम्पन्न
दमोह। बुंदेली संस्कृति, परंपरा और लोककला के संरक्षण एवं संवर्धन को समर्पित बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली मेला महोत्सव 2026 का आयोजन इस वर्ष 16 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जाएगा। महोत्सव के आयोजन की औपचारिक शुरुआत के रूप में मंगलवार को मेला स्थल तहसील ग्राउंड पर विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम में मेले के संरक्षक सिद्धार्थ मलैया विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर न्यास के सचिव प्रभात सेठ सहित घनश्याम पाठक, मोहित संगतानी, लालू जैन राजू नामदेव एवं आयोजन से जुड़े सदस्य मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि बुंदेली मेला महोत्सव के दौरान बुंदेली लोककला, लोकनृत्य, लोकसंगीत, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध विरासत को मंच प्रदान किया जाएगा। भूमि पूजन के साथ ही मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
दमोह। बुंदेली संस्कृति, परंपरा और लोककला के संरक्षण एवं संवर्धन को समर्पित बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली मेला महोत्सव 2026 का आयोजन इस वर्ष 16 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जाएगा। महोत्सव के आयोजन की औपचारिक शुरुआत के रूप में मंगलवार को मेला स्थल तहसील ग्राउंड पर विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम में मेले के संरक्षक सिद्धार्थ मलैया विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर न्यास के सचिव प्रभात सेठ सहित घनश्याम पाठक, मोहित संगतानी, लालू जैन राजू नामदेव एवं आयोजन से जुड़े सदस्य मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि बुंदेली मेला महोत्सव के दौरान बुंदेली लोककला, लोकनृत्य, लोकसंगीत, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध विरासत को मंच प्रदान किया जाएगा। भूमि पूजन के साथ ही मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
उस्ताद स्मृति समारोह 8 जनवरी को आयोजित
दमोह। जिले के शिक्षा, सामाजिक, क्रीड़ा व राजनैतिक क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तित्व हाजी इकरार उस्ताद जी की ग्यारहवीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मृति सम्मान समारोह - 2026 का आयोजन 8 जनवरी 2026 दिन गुरूवार को शाम 7 बजे से स्थानीय मानस भवन दमोह में होगा जिसमें दमोह के उस्तादश् सम्मान -2026 में जिले की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को दमोह के उस्ताद सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखन पटैल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पशु पालन एवं डेयरी विभाग, मध्यप्रदेश शासन एवं धर्मेन्द्र सिंह लोधी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग म.प्र. शासन रहेगें, अध्यक्षता जयंत मलैया विधायक दमोह एवं पूर्व वित्तमंत्री, विशिष्ट अतिथि में श्याम शिवहरे जिलाध्यक्ष भाजपा, एवं अजय टंडन पूर्व विधायक उपस्थित रहेगें।कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न होगा सुबह 9 बजे स्टेडियम टर्फ खेल ग्राउण्ड पर संभागीय हाकी टूर्नामेंट होगा। शाम 7 बजे से सम्मान समारोह आयोजित में जिले की प्रतिभाओं को दमोह के उस्ताद सम्मान से नवाज़ा जाएगा साथ ही हॉकी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिले के सामाजिक समरसता की भूमिका में मंच पं. श्री कुंजीलाल डिम्हा प्राचार्य श्री जागेश्वरनाथ संस्कृत वेदांग विद्यालय, बांदकपुर, जनाब हाजी अलीम खान अध्यक्ष , जश्न ईद मीलादुन्नबी कमेटी दमोह एवं कैप्टन दविन्दर सिंह वाधवा पूर्व अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, फादर रॉक माइकल मरियन, प्राचार्य सेंट नॉवर्ट स्कूल उपस्थित रहेंगे।अतिथि वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र दुबे उपस्थित होंगे आयोजन समिति में धर्मेश्वर प्रसाद मिश्र, अनवर उस्ताद, विवेक शेण्डेय, पंकजहर्ष श्रीवास्तव, ललित नायक, अंसार उस्ताद डॉ.आलोक सोनवलकर, मन्नू उस्ताद, राजीव अयाची, डॉ. नाज़िर खान, परवेज खान, ज़िया उस्ताद ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।
दमोह। जिले के शिक्षा, सामाजिक, क्रीड़ा व राजनैतिक क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तित्व हाजी इकरार उस्ताद जी की ग्यारहवीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मृति सम्मान समारोह - 2026 का आयोजन 8 जनवरी 2026 दिन गुरूवार को शाम 7 बजे से स्थानीय मानस भवन दमोह में होगा जिसमें दमोह के उस्तादश् सम्मान -2026 में जिले की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को दमोह के उस्ताद सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखन पटैल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पशु पालन एवं डेयरी विभाग, मध्यप्रदेश शासन एवं धर्मेन्द्र सिंह लोधी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग म.प्र. शासन रहेगें, अध्यक्षता जयंत मलैया विधायक दमोह एवं पूर्व वित्तमंत्री, विशिष्ट अतिथि में श्याम शिवहरे जिलाध्यक्ष भाजपा, एवं अजय टंडन पूर्व विधायक उपस्थित रहेगें।कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न होगा सुबह 9 बजे स्टेडियम टर्फ खेल ग्राउण्ड पर संभागीय हाकी टूर्नामेंट होगा। शाम 7 बजे से सम्मान समारोह आयोजित में जिले की प्रतिभाओं को दमोह के उस्ताद सम्मान से नवाज़ा जाएगा साथ ही हॉकी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिले के सामाजिक समरसता की भूमिका में मंच पं. श्री कुंजीलाल डिम्हा प्राचार्य श्री जागेश्वरनाथ संस्कृत वेदांग विद्यालय, बांदकपुर, जनाब हाजी अलीम खान अध्यक्ष , जश्न ईद मीलादुन्नबी कमेटी दमोह एवं कैप्टन दविन्दर सिंह वाधवा पूर्व अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, फादर रॉक माइकल मरियन, प्राचार्य सेंट नॉवर्ट स्कूल उपस्थित रहेंगे।अतिथि वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र दुबे उपस्थित होंगे आयोजन समिति में धर्मेश्वर प्रसाद मिश्र, अनवर उस्ताद, विवेक शेण्डेय, पंकजहर्ष श्रीवास्तव, ललित नायक, अंसार उस्ताद डॉ.आलोक सोनवलकर, मन्नू उस्ताद, राजीव अयाची, डॉ. नाज़िर खान, परवेज खान, ज़िया उस्ताद ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।




.jpg)



0 Comments