Header Ads Widget

बुंदेली दमोह महोत्सव में कविता शर्मा की मंत्रमुग्ध प्रस्तुति.. सत्येंद्र तुलाराम साहू की किताब ने करो 11 का विमोचन.. लीनेस क्लब ने भेंट किया वाटर फिल्टर.. संत रविदास जयंती पर शोभायात्रा आज..

कविता शर्मा की प्रस्तुति पर झूम उठा दमोह

दमोह। बुंदेली संस्कृति, लोककला और परंपराओं को समर्पित बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव 2026 के 16वें दिन सांस्कृतिक रंग अपने चरम पर दिखाई दिए। कार्यक्रम में देश की प्रख्यात गायिका कविता शर्मा की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रसिद्ध बुंदेली गीत “आगड़ दम बागड़ दम” सुनते ही पूरा मैदान झूम उठा और दमोह वासी तालियों की गूंज के साथ थिरकते नजर आए। कार्यक्रम स्थल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। कविता शर्मा की दमदार आवाज़ और पारंपरिक बुंदेली अंदाज़ ने माहौल को पूरी तरह बुंदेलखंडी रंग में रंग दिया। उनके साथ मौजूद संगीतकारों की टीम ने भी शानदार संगत कर प्रस्तुति को यादगार बना दिया।
इसके पूर्व मंच पर नृत्य श्री एवं स्वर श्री प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं। प्रतिभागियों की ऊर्जा, भाव-भंगिमा और सुरों की मिठास ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं आर्केस्ट्रा टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए मधुर गीतों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। महोत्सव के दौरान बुंदेली गौरव न्यास की ओर से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया
यह सम्मान न्यास द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है, जिसके अंतर्गत शिक्षा, समाज सेवा, कला, संस्कृति एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को मंच पर सम्मानित किया जाता है  बुंदेली गौरव न्यास के पदाधिकारियों ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य बुंदेली भाषा, संस्कृति और लोककलाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना और स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजकों ने सभी कलाकारों, अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
सत्येंद्र तुलाराम साहू की किताब ने करो 11 का भव्य विमोचन.. दमोह। लेखक सत्येंद्र तुलाराम साहू द्वारा लिखित प्रेरणादायी पुस्तक ‘ने करो 11’ का भव्य विमोचन 31 जनवरी को पीतांबरा शक्ति पीठ दतिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छिंदवाड़ा से पधारे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह साथ ही भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गुमान साहू अमरावती प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू,भारतीय तेली महासभा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम असतोरिया पूर्व अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड रविकरण साहू नमो नमो मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब गोल्हानी साहू सकल पंच इंदौर अध्यक्ष श्रीमती भावना साहू कार्यक्रम के आयोजक दिनेश सिललन साहू एड परषोत्तम गुप्ता ने पुस्तक का विमोचन किया।
इस अवसर पर मेवालाल साहू ग्वालियर, शंभूदयाल साहू, संतोष राज, सतीश साहू, कैलाश साहू, विकास साहू, दीनू साहू, के एल साहू, बद्री साहू,अरविन्द साहू, राकेश साहू, नितिन साहू, रितेश साहू अशोक साहू, गणेशराम साहू, नरेंद्र नरेला, रानी साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, साहित्यप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजक  दिनेश सिललन साहू एवं मंच संचालन में श्रीराम साहू का विशेष योगदान रहा। लेखक सत्येंद्र तुलाराम साहू ने बताया कि ‘ने करो’ पुस्तक श्रृंखला का उद्देश्य समाज में नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर चेतना जगाना है। उन्होंने बताया कि ने करो के प्रथम संस्करण से लेकर ग्यारवें संस्करण तक पाठकों का अपार स्नेह मिला है।पुस्तक प्लेस्टोर, गूगल बुक्स, अमेज़न, फ्लिपकार्ट एवं कोबो जैसे प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
लेखक ने यह भी घोषणा की कि ने करो श्रृंखला की सफलता के बाद ‘ने करो 12 (वारवां संस्करण) को लिखकर प्रकाशित करने का प्रयास शीघ्र किया जाएगा। कार्यक्रम में साहित्य और सामाजिक संगम ने एक नई पहचान दी।
लीनेस क्लब ने सरस्वती शिशु मंदिर को भेंट किया वाटर फिल्टर.. दमोहसमाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था लीनेस क्लब द्वारा कंकाली माता मंदिर के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययनरत बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाटर फिल्टर दान किया गया। इस अवसर पर लीनेस क्लब की अध्यक्ष रजनी खरे ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गंदे पानी के सेवन से अनेक गंभीर बीमारियाँ फैलती हैं और हाल ही में इंदौर में दूषित पानी पीने से कई लोगों की जान तक चली गई। ऐसे में बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
वाटर फिल्टर से बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, जिससे वे पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे और उनका सर्वांगीण विकास होगा। इस सेवा प्रकल्प की प्रोजेक्ट डायरेक्टर सपना राजपूत रहीं। उन्होंने कहा कि बच्चों के हित में यह कार्य कर पाने पर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में योगदान देती रहेंगी। कार्यक्रम में लीनेस क्लब की सचिव ज्योति चिले, कोषाध्यक्ष माया यादव सहित रोज़ी बग्गा, स्मृति खरे, रिम्मी जुनेजा, पदमा दुवे, ज्योति सचदेव एवं शिल्पा राव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संत रविदास जयंती की भव्य शोभायात्रा पर.. दमोह। संत शिरोमणि रविदास जयंती पर भव्य शोभायात्रा 1 फरवरी को आयोजन किया जा रहा है। जो कीर्ति स्तंभ, बस स्टेंड, स्टेशन चौरहा, राय चौराहा होते हुये घंटाघर से अम्बेडकर चौक पर समापन किया जायेगा। शोंभायात्रा का समय 2 बजें से प्रारंभ की जायेगी। संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह के अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में समस्त सामाजिक बन्धु पधारकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दे। 

Post a Comment

0 Comments