Header Ads Widget

जिला लोधी क्षत्रिय समाज ने लोधी भवन में 151 दीपों को जलाकर श्री राम मंदिर निर्माण की खुशी जाहिर की.. अमर शहीद वीरांगना महारानी अबन्ति बाई लोधी जयंती समारोह 16 अगस्त को जटाशंकर में मनाने का निर्णय..

151 दीप जला श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशियां मनाई
दमोह। जिला लोधी क्षत्रिय समाज द्वारा वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी सामुदायिक भवन में जिला अध्यक्ष  हाकम सिंह लोधी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम वीरांगना रानी अवंती बाई के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई साथ ही आज अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है जिसकी खुशी के शुभ अवसर पर समाज के द्वारा श्री राम भजन, हनुमान चालीसा का पाठ गायन किया गया एवं श्री राम जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं मंत्रों का जाप किया।
रामायण से राम जन्म के पांच दोहे श्री चित्तर सिंह संगीत शिक्षक पुत्र शौरभ सिंह द्वारा गये गए वहीं 151 दीपों को जलाकर मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रम अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जयंती दिवस 16 अगस्त के संबंध में चर्चाएं हुई जिसमें कोरोना महामारी के चलते शासन के द्वारा कार्यक्रम की परमिशन नहीं मिलने से कार्यक्रम का आयोजन संक्षिप्त में किया जाएगा जो कि वीरांगना महारानी अवंतीबाई मूर्ति स्थल जटाशंकर धाम दमोह में सुबह 9 बजे माल्यार्पण कर समाज के लोगो के द्वारा आयोजन किया जाएगा। जिसमें शासन के लॉक डाउन संबंधी समस्त नियमों का पालन किया जाएगा साथ ही माक्स एवं सोसल डिक्टेन्स का विशेष पालन किया जाएगा। जिला लोधी क्षत्रिय समाज  के पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर वीरांगना रानी अवंती बाई जयंती कार्यक्रम मनाया जाएगा साथ पांच पांच पौधों का रोपण भी किया जाएगा साथ ही समाज मे व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने एवं मृत्यु भोज बंद करने एवं श्रद्धांजलि करने की प्रेरणा लोगों को दी जाएगी।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष श्री खिलान सिंह लोधी, पदम सिंह लोधी बीआरसी, युवा अध्यक्ष दयालु सिंह ठाकुर, राकेश सिंह, प्रीतिम सिंह लोधी,  पुरुषोत्तम सिंह, कल्याण सिंह लोधी, चित्तर सिंह लोधी, संगीत शिक्षक, सौरव सिंह, विनोद सिंह, गणेश सिंह, रवि सिंह, मनोज सिंह, देवेंद्र सिंह लोधी, राजेंद्र सिंह लोधी, जागेश्वर सिंह लोधी, सुरेंद्र सिंह लोधी, राकेश सिंह लोधी सहित युवाओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

Post a Comment

0 Comments