Header Ads Widget

IFMIS सिस्टम से वेतन भुगतान में आ रही तकनीकि समस्याएं.. तीन माह से नहीं मिला वेतन.. अजाक्स संघ ने मुख्यमंत्री के नाम.. जिला कोषालय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा..

 अजाक्स संघ ने कोषालय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा..
दमोह। म.प्र. अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स तहसील दमोह द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.के.मिश्रा को सौंपा गया। इस मौके पर डॉ.मोहन सिंह आदर्श अध्यक्ष तहसील अजाक्स दमोह, श्री प्रताप रोहित प्रांतीय अध्यक्ष सेवानिवृत्त अजाक्स मध्यप्रदेश, जे.एल. भारती जिला उपाध्यक्ष अजाक्स, तुलाराम अहिरवार उपाध्यक्ष तहसील अजाक्स दमोह की विशेष उपस्थित रही।
अध्यक्ष डाॅ.मोहन सिंह आदर्श ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के आकांक्षी जिलों में दमोह का नाम शामिल था विश्व महामारी कोविड-19 के चलते दमोह के शिक्षकों के अथक प्रयासों से नीति आयोग की रिपोर्ट 2020 के अनुसार दमोह भारत में प्रथम स्थान पर है, शिक्षा के क्षेत्र में दमोह ही नहीं बल्कि भारत में सम्मपूर्ण मध्यप्रदेश में नाम रोशन किया है। वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों में मात्र प्रा.शिक्षक, मा.शिक्षक, उ.मा.शिक्षकों को मूल पद की समस्त सुविधाओं के साथ आईएफएमआईएस सिस्टम से वेतन भुगतान में आ रही तकनीकि समस्याएं के कारण तीन माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है। 
आजक्स संघ ने निराकरण हेतु मांगें प्रस्तुत की जिसमें जिन कर्मचारियों के आईएफएमआईएस सिस्टम अंतर्गत एम्पलाइस कोड जारी नहीं हुए है उनके एम्पलाइस कोड शीघ्र जारी किये जाये, दमोह के कुछ विकासखण्डो में जब वेतन देयक तैयार किया जाता है तो कुल कर्मचारियों की संख्या से कम कर्मचारी प्रदर्शित हो रहे है, कुछ विकासखण्डों  में जब वेतन देयक तैयार होने पर छटवां वेतन एवं ग्रेड पे प्रदर्शित हो रहा है, दमोह के कुछ विकासखण्डों  में वेतन इस कारण नहीं हो पाया है कि संबंधित कर्मचारियों के देयक जनरेट करने का स्वतः ही माह जुलाई का इंक्रीमेंट लग कर आ रहा है जो अब रिवर्ट नहीं हो पा रहा है, छटवें वेतनमान के एरियर्स की तीसरी किस्त के भुगतान की स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जावें आदि मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

Post a Comment

0 Comments