संदीप पटेल का उपकाशी में जोरदार स्वागत किया
इस दौरान संदीप पटेल ने हटा न्यायालय के बाजू से मुकेश पटेल कंप्यूटर सेंटर का भी उद्घाटन किया। जहा पर धर्मेंद्र पटेल, भरत दीनदयाल और भगीरथ पटेल ने टीका और फूलमाला से स्वागत किया।
दमोह। हाल ही में आए यूपीएससी के नतीजों में 464 वी रैंक पाने वाले डोली गांव निवासी बुंदेलखंड की शान संदीप पटेल की उपलब्धि पर दमोह पन्ना जिले के लोगों खुद गौरांवित महसूस कर रहे है। वही उनके गृह क्षेत्र आगमन पर जगह जगह स्वागत अभिनंदन कर बधाई देने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में आज उपकाशी पहुचने पर संदीप का मि़त्रों, परिचितों, समाजजनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।उपकाशी हटा में प्रथम आगमन पर संदीप कुमार पटेल का हटा वासियो ने हार्दिक अभिनन्दन किया। स्वागत करने वालों की श्रंख्ला में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, हटा विधायक पीएल तंतुबाय, डोली से भोले पटेल और राजेंद्र पटेल शिक्षक आदि ने अपने घर पर स्वागत किया।
इस दौरान संदीप पटेल ने हटा न्यायालय के बाजू से मुकेश पटेल कंप्यूटर सेंटर का भी उद्घाटन किया। जहा पर धर्मेंद्र पटेल, भरत दीनदयाल और भगीरथ पटेल ने टीका और फूलमाला से स्वागत किया।
संदीप के स्वागत में हटा में खुशनुमा माहौल देखने को मिला। जगह जगह पोस्टर और बैनर भी लगे हुए थे। जिसे देखकर परिजन, परिचित, समाजजनों सहित समस्त हटावासी गदगद होते अपने लाड़ले सपूत की कामयावी गर्व महसूस करते नजर आए।




0 Comments