कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स की वर्चुअल बैठक
जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि कैट एक राष्ट्रीय संगठन है ,व्यापारी बंधुओं को बैठक में शामिल होने का धन्यवाद दिया और संघठन की मजबूती को सराहा।
जिला प्रभारी मानिकचंद सचदेव ने पिछले दिनों,भारतीय राखी हमारा अभिमान को प्रोत्साहन किया। महामंत्री प्रमोद बजाज ने उपसमितियां बनाने की बात कही, कृषि उपजमंडी में कैट की एक समिति की बात नरेंद्र बजाज ने रखी। जिला संरक्षक सुधीर असाटी ने वर्चुअल बैठक के संचालन के दौरान कहा कि,भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर "चीनी वस्तु भारत छोड़ो" अभियान बढ़ाओ,अपने स्तर पर चीनी सामान न खरीदें न बेचें।
अजित मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का हम व्यापारियों के हितों में ध्यान रखते हुए समर्थन किया एवम चीनी समान के वहिष्कार की अपील की। सुधीर खुराना ने बैठकों पर बल दिया।
भोपाल/दमोह। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स की बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री गोविंदास असाटी ने बताया कि कैट की तहसील की इकाइयां भी गठित की जाएंगी इसके लिए सभी क्षेत्रों के व्यापारियों को जोड़ें। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि शासन की जिला समितियों में जिला धीश महोदय अध्यक्ष, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सचिव होंगे एवम कैट प्रतिनिधि होंगे ऐसे ही जिले के थाना केंद्रों की समितियों में कैट का प्रतिनिधित्व होगा जो व्यापारियों शासन के बीच समन्वय का काम करेगी।कैट के माध्यम से मुद्रा लोन व्यापारियों को उपलब्ध कराने के लिए भी शिविर लगाए जाएंगे। कैट,भारत सरकार एवं डीबीआईटी के साथ समन्वय बनाकर एक ई पोर्टल लांच कर रहा है। जिसमें हर जिले के व्यापारी जुड़ सकेंगे। भारत ई मार्केट प्लेस (ऑन लाइन व्यापार)
जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि कैट एक राष्ट्रीय संगठन है ,व्यापारी बंधुओं को बैठक में शामिल होने का धन्यवाद दिया और संघठन की मजबूती को सराहा।
जिला प्रभारी मानिकचंद सचदेव ने पिछले दिनों,भारतीय राखी हमारा अभिमान को प्रोत्साहन किया। महामंत्री प्रमोद बजाज ने उपसमितियां बनाने की बात कही, कृषि उपजमंडी में कैट की एक समिति की बात नरेंद्र बजाज ने रखी। जिला संरक्षक सुधीर असाटी ने वर्चुअल बैठक के संचालन के दौरान कहा कि,भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर "चीनी वस्तु भारत छोड़ो" अभियान बढ़ाओ,अपने स्तर पर चीनी सामान न खरीदें न बेचें।
अजित मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का हम व्यापारियों के हितों में ध्यान रखते हुए समर्थन किया एवम चीनी समान के वहिष्कार की अपील की। सुधीर खुराना ने बैठकों पर बल दिया।
युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश मोंगिया ने बताया कि मुद्रा लोन में ब्याज संबंधी समस्या का बैंक निराकरण नहीं कर रहे, विष्णु गुप्ता, सच्चानन्द कोटवानी, रमेश अग्रवाल, पदम इटोरिया ,लखन केशरवानी ,प्रदीप चौरसिया, ब्रजेन्द्र
राठौर, सुधीर खुराना, शैलेन्द्र बुन्देला, मनोज आहूजा, रियाज़ खान,दिलीप संगतानी, मुकेश असाटी के साथ इंदौर में मोहम्मद पीठवाला अध्यक्ष जी ने इस वर्चुअल सभा मे हिस्सा लिय। बैठक का संचालन संगठन मंत्री जुगल अग्रवाल ने किया। आभार अजित मोदी ने माना।





0 Comments