अयोध्या आंदोलन के कार सेवकों का किया सम्मान
दमोह। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने बडी देवी मंदिर में पूजन-अर्चन कर आर्शीवाद लिया। उन्होंने कहा आज हर भारतीय के लिए और सनातनी के लिए ऐतिहासिक दिन है, मेरा मानना है कि अयोध्या में जिस मुहूर्त में शिलान्यास रखी जाएगी उसकी ऊर्जा हम धरती के किसी भी कोने में हो, महसूस कर पाएंगे, दीपावली भगवान श्री राम के वनवास के बाद अयोध्या लौटने पर मनाई गई थी, आज पूरा देश दीपावली मनायेगा।उन्होंने कहा शताब्दियों का जो संघर्ष था, हमारी आस्था, आध्यात्मिकता, आदर्श आचरण के प्रतीक भगवान श्री राम उनके दिव्य और भव्य मंदिर बनने की शुरुआत हो रही है, हम अपनी आंखों से मंदिर को देख पाएंगे। श्री पटेल ने कहा इस बात के लिए हम सौभाग्यशाली हैं, हमारी बड़ी खेरमाई है, जिनकी छत्रछाया में हम रहते हैं, उनके चरणों में आशीष मांगना प्रसन्नता को उनके चरणों में अर्पित करने मे आज यहां आया हूँ, आज के पुण्य क्षणों में खेरमाई के दर्शन प्राप्त हुए। इस अवसर पर श्री पटेल ने यहा से अयोध्या से प्रसारित लाइव कार्यक्रम कार सेवको के साथ देखा। साथ ही उन्होंने कार सेवको का सम्मान किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल, विधायक पीएल तंतवाय, सांसद प्रतिनिधि डाँ आलोक गोस्वामी, नरेन्द्र व्यास, बिहारीलाल गौतम, बृज गर्ग, नरेन्द्र दुबे, श्रीमती मालती आसाटी, श्रीमती कविता राय, सुनील ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



0 Comments