Header Ads Widget

मप्र के लोक अभियोजन अधिकारियों को दिया गया सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार का प्रशिक्षण.. न्‍याय की बात जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्‍य है- पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन..

न्‍याय की बात जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्‍य 
 भोपाल/ दमोह। म.प्र. लोक अभियोजन ने ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से ‘’विभाग के कार्यो के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग’’ विषय पर प्रशिक्षण श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. की अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया। श्रीमती मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन म.प्र. मुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में व्‍याख्‍यान दिया।  प्रशिक्षण में म.प्र.लोक अभियोजन के सभी विभागीय जनसंपर्क अधिकारी, मीडिया सेल प्रभारी एवं समस्‍त जिला लोक अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए।
श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा ने सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहां कि आज के इस आधुनिक युग में किसी व्‍यक्ति के विचारों, कार्यों, समाचार इत्‍यादि का प्रचार-प्रसार करने का सोशल मीडिया एक बहुत ही सशक्‍त माध्‍यम है तथा इसका प्रभाव प्रत्‍येक व्‍यक्ति पर पडता है। सोशल मीडिया की इसी उपयोगिता को समझते हुए हमें अभियोजन विभाग के द्वारा किए गए कार्यों का उचित प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्‍यम से करना है। 
उन्‍होंने यह भी कहा कि आज लगभग हर व्‍यक्ति सोशल मीडिया पर सक्रिय है इसलिए हमें हमारे कार्यो को सभी तक पहुंचाना है और जागरूक करना है जिससे कि हर वह व्‍यक्ति जिसके साथ अन्‍याय हुआ है उसको सुलभ, सरल एवं समय पर न्‍याय मिल सके।  अभियोजन मीडिया सेल ने जिस उपलब्धि को अर्जित किया है उसे और अधिक उचांई पर ले जाने हेतु हम सभी सदैव प्रयासरत रहेगें। दमोह जिले से डीपीओ बीएम शर्मा द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थिति दर्ज कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

Post a Comment

0 Comments