राकेश सिंघई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की..
दमोह। कुंडलपुर कमेटी के सदस्य भारतीय जैन संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी एवं वैश्य महासम्मेलन के संयोजक एवं कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई के अनुज राकेश सिंघई के आकस्मिक निधन पर कुंडलपुर कमेटी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने वर्चुअली भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कोरोना काल को देखते हुए वर्चुअली ऑनलाइन सभी ने अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राकेश सिंघई एक शानदार बेजोड़ व्यक्तित्व थे सामाजिक धार्मिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उनका तन मन धन से सहयोग सराहनीय रहा।जिले में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में आयोजित अनेक धार्मिक अनुष्ठानों एवं पंच कल्याणको में संयोजक के रूप में उन्होंने सफल नेतृत्व प्रदान किया। कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र को विकसित करने में उनके एवं उनके परिवार के द्वारा दिया गया उल्लेखनीय योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कुंडलपुर कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, अभय बनगांव, विमल लहरी, चंद्र कुमार, नवीन निराला, श्रेयांश लहरी, नेम कुमार सराफ, संतोष इलेक्ट्रिकल, मुकेश शाह, अरविंद इटोरिया, सुनील वेजिटेरियन, शैलेंद्र मयूर, महेश दिगंबर, राजेंद्र जैन, आनंद जैन, संजीव शाकाहारी, संदीप अभाना, जिनेंद्र उस्ताद, सावन सिल्वर आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

0 Comments