Header Ads Widget

हटा जैन समाज की पहल.. शोर नहीं समाधान की दिशा में एक कदम.. अस्पताल के लिए आक्‍सीजन सिलेंडर फिलो मीटर किट भेंट की.. बीएमओ ने कहा अस्‍पताल एक मंदिर के समान है..

अस्पताल को आक्‍सीजन सिलेंडर फिलो मीटर किट भेंट
हटा, दमोह। नगर के सिविल अस्‍पताल में अभिषेक जैन डुमडुम किसी कार्य के लिए अस्‍पताल गये तो वहां देखा कि गैस सिलेंडर है लेकिन उसकी फिलो मीटर किट न होने के कारण अक्‍सीजन गैस का उपयोग नहीं हो पा रहा था। जानकारी लेने पर पता चला कि यह किट दमोह में मिल सकती है तो अभिषेक ने दमोह से दो किट बुलाकर आज अस्‍पताल में सीबीएमओ डा. पीडी करगैयां एवं स्‍टाफ को प्रदान की। पहले जहां मात्र दो सिलेंडर उपयोग हो रहे थे। वहां अब चार लोगों को आक्‍सीजन प्रदान की जा सकती है, यह किट श्री जैन ने अपने पिता की पुण्‍य स्‍मृति में सिविल अस्‍पताल को प्रदान की। 
मुख्‍य ब्‍लाक मेडीकल आफीसर डा. पीडी करगैयां ने कहा कि किसी समस्‍या पर शोर करने से बहतर है कि उस समस्‍या का समाधान खोजा जाए यदि संभव हो तो स्‍वयं उसकी पूर्ति कर दी जाये। बहुत ही विषम परिस्थितियों में ही कोई अस्‍पताल आता है, यहां सीमित संसाधन के बाबजूद जितनी अच्‍छी सेवा बनती है उसे हमारा स्‍टाफ प्रदान करता है। कुछ ऐसे संसाधन भी होते जिनकी पूर्ति के लिए लिखा तो जाता है लेकिन समय पर प्राप्‍त नहीं हो पाते। आज जिस आक्‍सीजन फिलो मीटर किट की कमी को देखकर उसकी स्‍वयं पूर्ति की यह अनुकरणीय कार्य है, अस्‍पताल को एक मंदिर मानकर उसके संसाधनों की पूर्ति के लिए आमजन आगे आये तो इससे अच्‍छा क्‍या हो सकता है। 
बीएमओ ने सभी से इसी प्रकार के सहयोग की अपील करते हुए आभार व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर अस्‍पताल परिवार के बीपीएम राजेन्‍द्र सिंह, प्रमोद तंतुवाय, मुकेश असाटी, उदय दुबे, सोनू तिवारी आदि उपस्थि‍त रहे। हटा से संजय जैन

Post a Comment

1 Comments