Header Ads Widget

फसल बीमा भुगतान का जिला स्तरीय आयोजन.. कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रतीक स्वरूप 10 किसानों को बीमा राशि भुगतान के प्रमाण पत्र वितरित.. मुख्यमंत्री के लाईव प्रसारण कार्यक्रम देखा व सुना गया..

 किसानों को बीमा राशि भुगतान प्रमाण पत्र वितरित

दमोह। मुख्यंमत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2019 हेतु सिंगल क्लिक के माध्यम से बीमा दावा राशि वितरण एक क्लिक से प्रदेश के 22 लाख किसानों को लगभग 4688 करोड़ एवं दमोह जिले के 14715 किसानों को लगभग 8 करोड़ 90 लाख की बीमा दावा राशि हस्तांरित की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह में इस लाईव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के संबोधन का लाईव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री तरूण राठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल, विधायक पीएल तंतुवाय, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा सहित जिले के कृषक बंधु मौजूद रहे।

 इस अवसर पर विधायक पीएल तंतुवाय ने कहा सभी किसान भाईयों से आग्रह है कि फसल बीमा सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्वैछिक कर दी गई है। उन्होंने कहा किसान भाईयों को लगता है कि फसल बीमा का लाभ लेना है, तो समय पर अपना प्रीमियम जमा करें और फसल बीमा योजना में शामिल हो जायें। श्री तंतुवाय ने कहा जब कभी विपत्ति आती है, तो उसका फायदा उन्हें जरूर मिलेगा। विधायक ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी किसान भाईयों की फसलें अच्छी आयें, उन्हें बीमा राशि का इंतजार न करना पड़े और सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे। श्री तंतुवाय ने कहा आज जिले के 14715 किसानों को लगभग 9 करोड़ रूपये की बीमा दावा राशि उनके खाते में हस्तांरित हुई। इस साल भी किसान की फसलों में नुकसान हुआ है, जिला प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर सरकार को जानकारी भेजी जायेगी और किसानों को राहत मिलेगी। 


इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री तरूण राठी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक पीएल तंतुवाय, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, कृषक अमिता सिंह, विवेक सप्रे, गुलाब सिंह, राजेन्द्र कुमार जैन, संध्या सप्रे, थान सिंह, सीमा जैन, मुकेश सिंह, भानुप्रताप सिंह और गौरीशंकर को बीमा दावा भुगतान प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस मौके पर कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री आर एस शर्मा, सहायक संचालक जे.एल प्रजापति, एसडीएम भव्या त्रिपाठी, एसडीओ श्री एस.एल कुर्मी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री डॉ. ए.के. श्रीवास्तव सहित किसान बंधु मौजूद रहे। संचालन आरईओ डी.पी. पटैल ने किया और कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उप संचालक कृषि आर एस शर्मा ने किया।

आयोजित कार्यक्रम में आज दमोह जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र के अलावा सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालयों में, सभी सहकारी बैंकों और राष्ट्रीकृत बैंकों तथा पंचायत स्तरों पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लाईव प्रसारण को देखा व सुना गया, इसके अलावा जिले के 5500 किसानों ने अपना मोबाईल कार्यक्रम सुनने व देखने के लिए पंजीकृत कराया था।

Post a Comment

0 Comments