जिले के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ज्ञापन सौपा
दमोह। जिले के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने प्रमुख सचिव (कार्मिक) मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग के नाम ज्ञापन जिले के कलेक्टर को सौपा, ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से राजस्व न्यायालयों ( नायब तहसीलदार तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी अपर कलेक्टर) में पदस्थ कर्मचारी पटवारी और अन्य राजस्य अमला भी प्रभावित हो रहा है ऐसी स्थिति में प्रतिदिन राजस्व संबंधित प्रकरणों की सुनवाई से संक्रमण के और अधिक फैलने की सम्भावना बनी रहती है, पक्षकार व कर्मचारी दोनों के स्वास्थ्य के ठीक नही है।
माननीय न्यायालय सिविल न्यायालयों में भी कोरोना बायरस के सामण को देखते हुए अत्यावश्यक मामलों में ही सुनवाई की कार्यवाही की जा रही है । अतः माननीय उच्च न्यायालय सिविल न्यायालय की भाति सभी राजस्व न्यायालयों में केवल अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई की कार्यवाही की जाना पक्षकारों व कर्मचारियों के हित में होगा। इस आशय का आदेश शासन स्तर से जारी किया जाना आवश्यक है । श्रीमान आग्रह है माननीय उच्च न्यायालय सिविल न्यायालयों की भाति सभी राजस्व न्यायालय (नायब तहसीलदार तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) अपर जिला दण्डाधिकारी (ए.डी.एम.) में लंबित राजस्व न्यायालयों में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति सामान्य होने तक सिर्फ अत्यंत आवश्यक प्रकृति के प्रकरणों की ही सुनवाई की जाए।
इस आशय के आदेश शासन स्तर से जारी करने का कष्ट करें, जिससे राजस्व न्यायालयोंध्कर्मचारियों व राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके । इस अवसर पर एसडीएम भारती मिश्रा, एसडीएम भव्या त्रिपाठी, एसडीएम अदिति यादव, एसडीएम राकेश मरकाम, तहसीलदार डॉ बबीता राठौर, नायब तहसीलदार विजय साहू, सहित अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments