नपा टीम की कार्रवाई से दुकानदारो में हड़कंप..
दमोह। स्वच्छता टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत ’वर्ल्ड क्लीन-अप डे 2020 अभियान’ के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट एवं प्रशासक नपा श्री तरुण राठी के आदेशानुसार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे के निर्देश पर अपशिष्ट सिंगल यूज प्लास्टिक को समाप्त करने के लिये शहर में पॉलीथिन प्रतिबंध पर कार्यवाही की गई। टीम के द्वारा नगर में पॉलिथीन 50 माइक्रोन से कम क्रय विक्रय एवं भंडारण जप्त कर चालानी कार्यवाही कर जुर्माना किया गया।
स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान ने बताया की टीम के द्वारा नितिन असाटी (नितिन प्लास्टिक) टाऊन हॉल परिसर, सोनू गुप्ता (कैलाश भण्डार) टाऊन हॉल परिसर, विनय असाटी (दो भाई प्लास्टिक) बकौली चैराहा, अनिल आहूजा (मीट मार्केट) चरयाई के पास, नानकराम कोटवानी (बाराद्वारी), शिवम चैबे (फल बाजार) बस स्टैंड रोड, राहुल पटेल (फल बाजार) बस स्टैंड रोड, मनीष यादव (फल बाजार) बस स्टैंड रोड, अनमोल पटेल (डॉ. दुआ के समीप) स्टेशन रोड, गोविंदराम जी (मिशन हॉस्पिटल के समीप) राय चैराहा आदि स्थानों पर अमानक पॉलीथिन पर कार्यवाही कर कुल 05 किलो 300 ग्राम पॉलिथीन जप्त की गई एवं 2650 रुपये की राशि का जुर्माने के रूप में बसूल की गई।
दुकानदारों को अमानक पॉलीथिन (50 माइक्रोन से कम) उपयोग न करने की हिदायत दी गई, साथ ही यह भी बताया गया कि मध्यप्रदेश अपशिष्ट नियंत्रण अधिनियम 2004 की धारा 03 एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंध नियम 2016 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पॉलिथीन के विक्रय भंडारण परिवहन व उपयोग को संपूर्ण प्रदेश में 24ध्5ध्2017 से प्रतिबंधित किया गया है।
अतः स्वच्छता टीम के द्वारा पॉलिथीन के उपयोग को रोकने के लिए नगर पालिका दमोह के द्वारा जागरूक किया गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान, सतीश नामदेव, कैलाश असाटी, अराफात खान, अभिषेक शुक्ला, विष्णु साहू, सुरेन्द्र करोसिया, शिंभू विश्वकर्मा एवं आरक्षक कृष्णकुमार लोधी व सुरेश लोधी की उपस्थिति रही..
0 Comments