पोषण आहार माह में आयुष विभाग का योगदान
दमोह। देश के नौनिहालों को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है, इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण आहार माह के तहत विशेष आयोजन करने का निर्देश दिया है। पूरे देश भर में आंगनवाड़ी केंद्रों पर विशेष आयोजन चल रहे हैं। इसी के तहत मध्य प्रदेश के दमोह नगर में भी लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं। इस अवसर पर जिले वार्ड नंबर 9 के आंगनवाड़ी क्रमांक 87 में एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें आयुष विभाग के अधिकारियों ने शासन की मंशा के अनुरूप पोषण आहार महत्व तथा योजना पर बच्चों और उनके परिजनों को विस्तृत जानकारी दी।
आयुष विभाग के आरएमओ डॉ अनुराग कुमार अहिरवार ने कहा कि सतर्कता जागरूकता और पौष्टिक आहार से हम नौनिहाल बच्चों को स्वस्थ और एक अच्छे नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे आसपास और घर में विभिन्न प्रकार के ऐसे पदार्थ उपलब्ध रहते हैं, जिनको उपयोग में लाकर हम पौष्टिक आहार के रूप में बच्चों को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आयुष विभाग लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है और यह प्रसन्नता का विषय है की सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में आयुष विभाग के चिकित्सक डॉक्टर प्रियंका जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे घर में ही अनेक प्रकार के ऐसे खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहते हैं जिनको हम बच्चों को और गर्भवती माताओं को उनके भोजन मैं सम्मिलित करके अच्छा स्वास्थ्य प्रदान कर सकते हैं। जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने ऐसे खाद्य पदार्थों का सम्मिश्रण करके एक स्वादिष्ट और उर्जा दायक खाद्य पदार्थ का निर्माण किया है।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित बच्चों और महिलाओं से आग्रह किया कि दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें और स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें। वहीं दूसरी ओर टीकाकरण करने आई हुई नर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लगातार यहां पर आती रहती हैं, टीकाकरण के साथ ही यहां पर आवश्यक जानकारी बच्चों को उनकी माताओं को गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रहने और आने वाले समय में किस प्रकार सतर्कता के साथ जीवन को जीना है, क्या खाना है, क्या पीना है और कब टीका लगवाना है, की जानकारी लगातार दी जाती है। इस अवसर पर बच्चे गर्भवती महिलाओ की उपस्थिति रही।
0 Comments