Header Ads Widget

सभी खाली सरकारी पदों पर भर्तियां खोलने, नौकरी एवं रोजगार की मांग को लेकर.. बेरोजगार युवाओं ने कोचिंग क्लास संचालकों के निर्देशन में.. अर्धनग्न प्रदर्शन व रैली निकाल ज्ञापन सौंपा

 बेरोजगार युवाओं ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा..

दमोह। बेरोजगार युवाओं द्वारा सरकारी नौकरी एवं रोजगार के लिए नगर के प्रमुख चैराहों से रैली निकाली गई एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। रैली तहसील गांऊड से प्रारंभ होकर अस्पताल चैक, घंटाघर, स्टेशन चैराहा, कीर्ति स्तंभ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जानकारी देते हुए द्रगपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी खाली सरकारी पदों पर भर्तियां खोली जायें, जिनके लिए समय-समय पर परीक्षा का आयोजन एवं परिणाम निर्धारित समय पर घोषित कर निर्धारित समय पर नियुक्ति की जायें।

 जिस प्रकार पहले साल भर की प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होता था उसी प्रकार वर्ष भर की प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जायें ताकि युवाओं का मन पढ़ाई में लगे और वह बर्बादी और अपराध जगत की ओर अग्रसर ना हो सके। गांव-गांव मुक्त शौचालय, मुक्त मकान, मुफ्त अनाज ना बांटकर इन्ही पैसों से गांव में छोटे-छोटे उद्योग, धंधों, कारखानों, कुटीर, उद्योगों की स्थापना की जायें ताकि ग्रामीण व्यक्तियों को रोजगार मिले और वे अनाज, मकान, आपसे भीख में ना लेकर का ससम्मान स्वयं बनवा सकें। मुफ्त की व्यवस्थाएं केवल असहाय, बुजुर्गों के लिए ही प्रदान की जाएं आदि मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं द्वारा रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। 

इस मौके पर द्रगपाल सिंह ठाकुर, सैफ खान, शुभम् नायक, शैलेन्द्र कुशवाहा, सुनील राजपूत, मयंक दुबे, नंदराम यादव, श्रीकांत लोधी, आयुष ठाकुर एवं शर्मा क्लासिस, माॅ शारदा क्लासिस, प्यारी क्लासिस के शिक्षको एवं बेराजगार युवाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी रहीं।

Post a Comment

0 Comments