मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा..
दमोह। शासकीय जिला चिकित्सालय दमोह में पदस्थ कलेक्टर संविदा पद एवं रोगी कल्याण समिति के कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें संविदा व मानेदय कर्मियों को केन्द्र सरकार के श्रम विभाग द्वारा निर्धारित वेतन दिए जाने, समय-समय पर होने वाली वेतन बृद्धि किए जाने, पीएफ काटे जाने तथा कोरोना काल में ऐसे कर्मचारी की मृत्यु होने पर शासन द्वारा निर्धारित 50 लाख की बीमा सहायता राशि की पात्रता परिजनों को दिए जाने, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समय पर सुरक्षा सामग्री प्रदान किए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में जानकारी दी गई है कि कोविड 19 की महामारी के चलते जिला चिकित्सालय में कलेक्टर संविदा दर रोगी कल्याण समिति एवं अन्य पदों से नियुक्त वार्ड वाय लगातार सेवाएं दे रहे है। इन्हीें में से एक वार्ड वाय केशव रैकवार एवं वृद्धाश्रम में कार्यरत रहे मिथलेश पांडे की एक माह की अवधि में कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है। इनके परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित पंचास लाख रूपये की बीमा राशि दिलाए जाने की मांग की गई है। तदसंर्दभ में 18 सितंबर को केशव रैकवार की मौत के बाद सिविलसर्जन व तहसीलदार के समक्ष भी निवेदन आवेदन किया गया था। जिस पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया था। अतः जल्द से जल्द केशव रैकवार एवं मिथलेस पांडे की मृत्यु मामले में बीमा राशि हेतु प्रकरण शासन को भेजने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मंटू चैबे, वशीम खान, योगेस जाट, अविनाश तिवारी, रोहित राठौर, दम्मू रजक, कृष्णकांत प्रजापति, निर्मल प्रजापति, धर्मेन्द्र चैबे, केशव राम, रंजीत, मनीष सोनी, अभिषेक खरारे, उपेन्द्र जड़िता, सेहवाज अली, प्रेमन्द्र सुर्यवंशी, राजेन्द्र रैकवार, डालचंद्र अहिरवार, देवी प्रसाद रजक, कद्दू खान, जावेद कुरैशी, मोसिन खान, अंचल दुबे, विजय सहित बड़ी संख्या कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।
0 Comments