Header Ads Widget

सेन समाज की बैठक में सैलून दुकान एसोसिएशन का गठन किया गया.. शेरू सेन जिलाध्यक्ष, धर्मेंद्र सेन उपाध्यक्ष, राजेश सेन महामंत्री नियुक्त..

 सैलून दुकान एसोसिएशन का गठन किया गया

दमोह। जिला सेन समाज दमोह द्वारा एक सामान्य बैठक का आयोजन प्रेम कुटीर सेन मंदिर दमोह में किया गया। बैठक में सेन समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश सेन द्वारा सर्व सहमति से शेरू सेन को दुकान एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं जिला सेन समाज दमोह के जिला उपाध्यक्ष के पद पर धर्मेंद्र सेन एवं जिला महामंत्री के पद पर राजेश सेन को नियुक्त किया गया।

 बैठक में मुख्य रूप से किशोर सेन, अरुण सेन, मोहन सेन, विक्की सेन, कमलेश सेन, मुकेश सेन, नितिन सेन, गिरधारी, प्रशांत बहादुर सेन, सौरभ सेन, सत्यम सेन की उपस्थिति रही। इस अवसर बैठक में मौजूद सभी लोगों ने बधाइयां प्रेषित की एवं इनके मंगल भविष्य की कामना की। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष मुकेश सेन द्वारा किया गया एवं आभार विवेक विक्की सेन द्वारा माना गया।

Post a Comment

0 Comments