Header Ads Widget

श्री जागेश्वर नाथ की नगरी बांदकपुर धाम के प्रमुख प्राकृतिक स्थल.. गोवर्धन पर्वत के पास शिव भक्तों ने किया छायादार पौधों का रोपण.. सीता नगर यज्ञ शाला के महंत श्री हरि प्रपन्ना दास महाराज की रही उपस्थिति..

 गोवर्धन पर्वत के पास किया छायादार पौधरोपण..
दमोह। श्री जागेश्वर नाथ की नगरी बांदकपुर धाम के प्रमुख प्राकृतिक स्थल गोवर्धन पर्वत की तलहटी में गोवर्धन सरोवर के पास शिव भक्तों ने बारह माह छाया देने वाले विशेष पौधों का पौधारोपण किया जिसमें उपजाऊ खाद काली मिट्टी व्यवस्थित गड्ढे करके विशेष पौधे लगाए जिनमें पीपल, बरगद, जकरनदा, पिलखन, सतपरनी, मोल ट्री, प्राइड, आफ इंडिया, कदम सहित विशेष पौधे सम्मिलित थे। 
प्रयाग राज में मां गंगा नदी के किनारे लगे विशेष पौधों की प्रजाति भी बांदकपुर में लगाई गई इन सभी पौधों की औसत ऊंचाई 10 से 12 फीट हैं जिससे एक दो वर्ष में ही पौधे विकसित होकर बांदकपुर आने वाले श्रद्धालुओं की थकान मिटा सकें एवं उनको साफ स्वच्छ हवा मिल सके जहां बैठकर वे अपना भोजन प्रसाद ले सकें अथवा दाल बाटी बना सकें। गोवर्धन पर्वत के पास घूमने वाली गायों को भी प्राकृतिक सुंदर वातावरण मिल सके और गर्मी के समय सभी जीवो को पशु पक्षियों को यह छायादार पौधे आश्रय देंगे। 
पौधारोपण के अवसर पर सीता नगर साला के महंत पूज्य श्री हरि प्रपन्ना दास महाराज की उपस्थिति रही। पत्रकार जगत की ओर से पौधारोपण आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार संजय सरवरिया की भी उपस्थिति रही। जहां उन्होने भी पौंधा रोपण किया और शिव भक्तों द्वारा चल रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर फोटो ग्राफर अजय पांडे, पप्पू विश्वकर्मा, विजय, राजेंद्र सहित भक्तों की उपस्थिति रही ।

Post a Comment

0 Comments