Header Ads Widget

सर्व ब्राम्हण समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.. ब्राहम्ण कल्याण बोर्ड के गठन, गरीब ब्राहम्ण पुजारियों को संवल योजना में जोड़ने की मांग.. जबेरा, पथरिया, बटियागढ़ में भी सौंपे गए ज्ञापन..

EWS प्रमाण पत्र लोक सेवा केन्द्र से बनाने की मांग
दमोहजिला सर्व ब्राम्हण समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। मनोज देवलिया एवं ऋषि तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय समाज और सविंधान में समानता और सम्मान का अधिकार बहुत स्पष्ट हैं राष्ट्र के निर्माण में ब्राहम्णों का योगदान सदैव अतुलनीय रहा है फिर भी वे उपेक्षित है एवं उप-चुनाव के पूर्व समाज की निम्न मांगे करें जिसमें ब्राहम्ण कल्याण बोर्ड का गठन हो (मुख्य मांग), गरीब ब्राहम्ण पुजारियों को संवल योजना में जोड़ा जायें, मध्यप्रदेश के सभी जिलों में परशुराम मन्दिर एवं मंगल भवन बनाने के लिए भूमि उप्बल्ध कराई जाये, परशुराम जन्मस्थली जानापाव में परशुराम बैदिक विश्वविघालय की स्थापना की मांग की है।
 ज्ञापन में  मन्दिरों की जमीन की नीलामी पर तत्काल रोक हो, गौ माता की सुरक्षा के लिए गौ संरक्षण विभाग कर गौमाता को सुरक्षित की जाये, संस्कृत शिक्षा स्कूल स्तर पर अनिवार्य हो, आरक्षण और एससीएसटी एक्ट में कोट का फैसला सर्वमान्य हो एवं ईडब्लूएस का प्रमाण पत्र लोक सेवा केन्द्र से बनवाने की मांग की सहित अन्य कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज देवलिया, ऋषि तिवारी, पवन दुबे, शंकर गौतम, प्रशांत द्विवेदी, नीरज तिवारी, कमलेश आदि मौजूद रहे।
 जबेरा में तहसीलदार को सौपा CM के नाम ज्ञापन
 जबेरा सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज जबेरा तहसीलदार अरविंद यादव को मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि भारतीय समाज और संविधान में समानता और सम्मान का अधिकार स्पष्ट है राष्ट्र निर्माण में ब्राह्मणों का योगदान सदैव अतुलनीय रहा है फ़िर हम उपेक्षित है। मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि उपचुनाव से पूर्व मुख्य मांग में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन, गरीब कल्याण ब्राह्मण पुजारियों को संबल योजना में जोड़ा जाए! प्रदेश के सभी जिलों भगवान परशुराम मन्दिर मंगल भवन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाये गौमाता की सुरक्षा के लिए गौ संरक्षण विभाग बनाकर गौमाता को सुरक्षित किया जाये परशुरामजी जन्मस्थली जाना पाव मे परशुराम वैदिक विश्वविधालय की स्थापना की जाए, मन्दिरों की जमीनों की नीलामी पर तत्काल रोक लगाने सहित संस्कृत शिक्षा स्कूल स्तर पर अनिवार्य हो,आरक्षण ओर एस सी सी एसटी एक्ट में कोर्ट का फैसला सर्वमान्य हो इस अवसर पर जबेरा ब्राम्हण समाज अध्यक्ष हरिचरण तिवारी, अनुज बाजपेयी, भगवत दुबे,आशीष मिश्रा,गोलू बाजपेयी,राजा तिवारी,आशु तिवारी,शशांक बाजपेयी, केशव मिश्रा,यशवंत बाजपेयी उपस्थित रहे। जबेरा से मयंक जैन की रिपोर्ट
पथरिया में तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन..
 पथरिया में आज ब्राह्मण समाज द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की मांगे रखी गई। जैसे कि ब्राह्मण कल्याण गठन का बोर्ड हो। पथरिया नगर में भगवान परशुराम जी के मंदिर के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए,मंदिरों की नीलामी को रोका जाए आदि प्रकार की मांगो को रखा गया। जिसमें गोपाल दुबे, राहुल शर्मा, प्रशांत दुबे, उमा शंकर शर्मा, बिट्टू समदरिया, विकास तिवारी, शिवांक  दुबे, कौशल तिवारी, अक्षय शुक्ला, टोनी चौबे, प्रिंस मिश्रा, प्रवीण दीक्षित, अर्पित शुक्ला एवं पथरिया ब्राह्मण समाज की विशेष उपस्थिति रही। पथरिया से कौशल तिवारी की रिपोर्ट
बटियागढ़ में भी तहसीलदार को सौपा ज्ञापन 
बटियागढ़ में भी समस्त ब्राह्मण समाज द्वारा एकत्रित होकर बटियागढ़ तहसीलदार को 8 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें पूर्व की तरह ही मांगो पर मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया गया है ज्ञापन देने वालों में डॉ कमलेश गौतम, नरेंद्र कटारे, राज किशोर मिश्रा, प्रदीप पांडेय, सोनू स्वामी, योगेंद्र ब्यास, संदीप पांडे, राहुल तिवारी, सागर, लकी उपाध्याय, राजेंद्र तिवारी अखिलेश मिश्रा ,राधे पांडे, राहुल व्यास की खास मौजूदगी रही।  बटियागढ़ संदीप पांडे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments