Header Ads Widget

मनरेगा एवं रेल्वे के अभिशरण से.. घटेरा मे रेल्वे के स्क्रेप स्लीपर का उपयोग कर मुख्य मार्ग से रेल्वे प्लेटफॉर्म तक पहुच मार्ग कार्य जारी.. जिला स्तरीय कोविड कमांड एन्ड कण्ट्रोल सेन्टर स्थापित.. टोल फ्री नं 1075 ..

 जिला स्तरीय कोविड कमांड एन्ड कण्ट्रोल सेन्टर स्थापित

दमोह। कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर श्री तरूण राठी के निर्देशानुसार जिला आयुष चिकित्सालय में जिला स्तरीय कोविड कमांड एन्ड कण्ट्रोल सेन्टर की स्थापना की गयी है, जिसका टोल फ्री नं 1075 है। यह सेन्टर 24 गुणा 7 संचालित है। कोविड कमांड एन्ड कण्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से प्रत्येक होम आईसोलेटेड कोरोना मरीजों का चिकित्सीय पर्यवेक्षण टेली मोनिटीरिंग से चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। जिले के नागरिक या संभावित कोरोना मरीज टोल फ्री नं 1075 पर संपर्क करके जिले में संचालित फीवर क्लिनिक, कोविड केयर सेन्टर, रिफरल सेन्टर, सैंपल कलेक्शन सेन्टर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कोरोना संबंधी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यात्री मुख्य मार्ग से सीधे रेलवे प्लेटफॉर्म पहुचेंगे

दमोह। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में मनरेगा एवं रेल्वे के अभिशरण से रेल्वे के स्क्रेप स्लीपर का उपयोग कर दमोह जिले की जनपद पंचायत जबेरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत घटेरा मे मुख्य मार्ग से रेल्वे प्लेटफॉर्म तक पहुच मार्ग का कार्य समय गति अध्ययन हेतु चयनित किया गया। इस कार्य को 1.83 लाख रूपये की लागत से 8 घन्टे के कार्यकारी समय मे 8 पुरुष एवं 4 महिला श्रमिकों द्वारा 3.25 मीटर चैड़ाई मे 5.0 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया। इस सड़क के निर्माण से यात्री मुख्य मार्ग से सीधे रेलवे प्लेटफॉर्म पहुच जाएँगे। 

इसी तरह दमोह जिले मे मनरेगा एवं रेल्वे के अभिशरण से कल 6 मार्ग स्वीकृत किये गये हैं। समय गति अध्ययन के कार्य में मास्टर ट्रेनर जीडी अहिरवार सहायक यंत्री जनपद पंचायत दमोह,अंकित दुबे एवं सुरेश प्रजापति उपयंत्री सहित  ग्राम पंचायत घटेरा के प्रधान, सचिव, जीआरएस द्वारा कार्य मे सहयोग प्रदान किया गया ।

Post a Comment

0 Comments