वनाधिकार पट्टे वाले किसानों का शत-प्रतिशत सत्यापन..
दमोह। कलेक्टर तरूण राठी ने कहा है कि धान उर्पाजन हेतु सभी आवश्यक तैयारिया सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होंने बारदानों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुये कहा है कि समय पर सभी केन्द्रों पर बारदाने उपलब्ध हो जायें। जिले में 15 नवबंर से धान उपार्जन शुरू हो रहा हैं, अब तक जिले में 13 हजार 279 पंजीयन होने की जानकारी दी गई। बैठक मे कृषि, सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला आपूर्ति अधिकारी और सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री राठी ने कहा है कि सिकमी और वनाधिकार पट्टे वाले किसानों का सत्यापन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कर लिया जायें। उन्होंने कहा गडबडी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी, साथ ही 4 हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले किसानों का भी सत्यापन के सबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। श्री राठी ने कहा कि सभी अधिकारी मिलकर धान खरीदी की माइक्रो प्लानिंग कर ले। उन्होंने कहा आगामी बैठक मे बनाये गये प्लान उनके समक्ष प्रस्तुत किया जायें। श्री राठी ने धान भंडारण के लिये गौदामो की जानकारी के साथ ही भंडारण और परिवहन दरों के सबंध मे चर्चा की और इस सबंध मे आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
बैठक में यूरिया, डीएपी सहित अन्य उर्वरकों की उपलब्धता के सबंध में जानकारी लेकर उपसंचालक कृषि और सबंधित अधिकारियों को कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। बैठक मे सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुये त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि गतवर्ष धान उर्पाजन 48 हजार मैट्रिेक टन हुआ था, इस वर्ष 01 लाख 03 हजार मैट्रिेक टन खरीदी का लक्ष्य है, यह भी बताया गया कि 45 हजार मैट्रिेक टन भंडारण के लिए स्थान खाली हैं, जिले मे खरीदी हेतु 29 केन्द्र बनाये गये हैं।
आधार सीडिंग कार्य कल शाम तक पूरा कर लिया जायें
दमोह कलेक्टर तरूण राठी ने कहा है कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किये जाये, इस माह के अंत तक जीरो पेडेन्सी हो, साथ ही सभी विभाग सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेशंन आदि के प्रकरण निराकृत कर लें। श्री राठी आज समय-सीमा बैठक मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा सहित जिलाधिकारी और व्हीसी के माध्यम से एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायत बैठक में मौजूद रहे।कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा कि मछुवारों को क्रेडिट कार्ड मिल जायें, यह कार्यवाही मत्स्य और जिला अग्रणी प्रबंधक सुनिश्चित करें। उन्होंने मिल्क रूट के सबंध मे चर्चा करते हुये पशु चिकित्सा और दुग्ध संघ के अधिकारियों से कहा है कि दूध, रूट तय करने की कार्यवाही शुरू की जाये। श्री राठी ने पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुये शत-प्रतिशत कार्य कल शाम तक सुनिश्चित करने के निर्देश सभी सबंधित अधिकारियेां को दिये। उन्होंने कहा शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आधार सीडिंग समयावधि मे हो जाये तथा एक भी पात्र हितग्राही आधार सीडिंग के बगैर ना रहे। ज्ञात्वय है कि जिले की सभी जनपद और नगरीय निकायों में यह कार्य विगत दिनों से चल रहा हैं तथा जिला कलेक्टर स्वंय भी दूरस्थ क्षेत्रो मे जाकर कार्य की प्रगति को देख रहे है। कलेक्टर श्री राठी ने सीएम हेल्पलाईन और अन्य शिकायतों के सबंध मे विभागवार समीक्षा करते हुये त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।




0 Comments